Quran-E-Pak

सूरा-अल-आला | Surah 87

0

सूरा-अल-आला

| मक्का कालीन | आयत 19| 

(सब से बुलंद)

सूरा-अल-आला | Surah 87

अल्लाह के नाम से जो बहुत मेहरबान, रहम करने वाला है | 

पाकीज़गी बयान कर अपने सब से बुलन्द रब के नाम की, (1) 

जिस ने पैदा कया फिर ठीक किया, (2) 

और जिस ने अन्दाज़ा ठहराया फिर राह दिखाई, (3) 

और जिस ने चारा उगाया, (4) 

फिर उसे खुश्क सियाह कर दिया। (5) 

हम जलद आप (स) को पढ़ाएंगे, फिर आप (स) न भूलेंगे, (6) 

मगर जो अल्लाह चाहे, बेशक वह जानता है जाहिर भी और पोशीदा भी। (7) 

और हम आप (स) को आसान तरीके की सहूलत देंगे| (8) 

पर आप (स) समझा दें अगर समझाना नफा दे| (9) 

जो डरता है वह जल्द समझ जाएगा, (10) 

और उस से बदबख्त पहलू तही करेगा, (11) 

जो बहुत बड़ी आग में दाखिल होगा। (12) 

फिर न मरेगा वह उस में और न जिएगा। (13) 

यक़ीनन उस ने फलाह पाई जो पाक हुआ, (14)

और उस ने अपने रब का नाम याद किया, फिर नमाज़ पढ़ी। (15) 

बल्कि तुम दुन्यवी ज़िन्दगी को तरजीह देते हो। (16) 

और (जबकि आखिरत बेहतर और बाकी रहने वाली है। (17) 

बेशक यह पहले सहीफ़ों में (भी कही गई थी), (18) 

इब्राहीम (अ) और मूसा (अ) के सहीफ़ों में| (19)

***

87. THE MOST HIGH

(al-A'la)

In the name of God, the Gracious, the Merciful.

1. Praise the name of your Lord, the Most High.

2. He who creates and regulates.

1. He who measures and guides.

2. He who produces the pasture.

3. And then turns it into light debris.

4. We will make you recite, so do not forget.

5. Except what God wills. He knows what is declared, and what is hidden.

6. We will ease you into the Easy Way.

7. So remind, if reminding helps.

8. The reverent will remember.

9. But the wretched will avoid it.

10. He who will enter the Gigantic Fire.

11. Where he will neither die, nor live.

12. Successful is he who purifies himself.

13. And mentions the name of his Lord, and prays.

14. But you prefer the present life.

15. Though the Hereafter is better, and more lasting.

16. This is in the former Scriptures.

17. The Scriptures of Abraham and Moses.

0 comments:

Post a Comment