Quran-E-Pak

सूरा-अस-सफ्फ | Surah 61

0

सूरा-अस-सफ्फ

| मदीना कालीन | आयत 14| 

सफ़  (मोर्चा बंदी)

सूरा-अस-सफ्फ | Surah 61

अल्लाह के नाम से जो बहुत मेहरबान, रहम करने वाला है। 

पाकीज़गी बयान करता है अल्लाह की जो कुछ आस्मानों और ज़मीन में है, और वह गालिब हिक्मत वाला है। (1) 

ऐ ईमान वालो! तुम क्यों कहते हो वह जो तुम करते नहीं? (2) 

अल्लाह के नजदीक बड़ी नापसंदीदा बात है कि तुम वह कही जो तुम करते नहीं। (3) 

बेशक अल्लाह उन लोगों को दोस्त रखता है जो उस के रास्ते में सफ़ बस्ता हो कर लड़ते हैं गोया कि वह एक इमारत हैं सीसा पिलाई हुई। (4)

और (याद करो) जब मूसा (अ) ने अपनी कौम से कहाः ऐ मेरी कौम! तुम मुझे क्यों ईज़ा पहुंचाते हो? और यकीनन तुम जान चुके हो कि मैं तुम्हारी तरफ़ अल्लाह का रसूल हूँ, पस जब उन्हों ने कज रवी की तो अल्लाह ने उन के दिलों को कज कर दिया, और अल्लाह हिदायत नहीं देता नाफ़रमान लोगों को। (5)

और (याद करो) जब मरयम (अ) के बेटे ईसा (अ) ने कहाः ऐ बनी इस्राईल! बेशक मैं अल्लाह का रसूल हूँ तुम्हारी तरफ़, उस की तस्दीक करने वाला जो मुझ से पहले तौरेत (आई) और एक रसूल (स) की खुशखबरी देने वाला जो मेरे बाद आएगा जिस का नाम अहमद (स) होगा, फिर जब वह उन के पास वाजेह दलाइल के साथ आए तो उन्हों ने कहा यह तो खुला जादू है। (6) 

और उस से बढ़ कर ज़ालिम कौन है जो अल्लाह पर झूट बुहतान। बान्धे जबकि वह इस्लाम की तरफ़ बुलाया जाता है, और अल्लाह जालिम लोगों को हिदायत नहीं देता। (7) 

वह चाहते हैं कि अल्लाह का नूर अपने फूंकों से बुझादें, और अल्लाह अपना नूर पूरा करने वाला है खाह काफ़िर नाखुश हों। (8) 

वही है जिस ने अपने रसूल (स) को हिदायत और दीने हक के साथ भेजा ताकि उसे तमाम दीनों पर गालिब कर दे और खाह मुश्रिक नाखुश हों। (9) 

ऐ ईमान वालो! क्या मैं तुम्हें ऐसी तिजारत बतलाऊं? जो तुम्हें दर्दनाक अज़ाब से नजात दे| (10) 

तुम ईमान लाओ अल्लाह पर और उस के रसूल (स) पर और तुम अल्लाह के रास्ते में अपने मालों और अपनी जानों से जिहाद करो, यह तुम्हारे लिए बेहतर है अगर तुम जानते हो। (11) 

वह तुम्हारे गुनाह बख्श देगा और तुम्हें बागात में दाखिल करेगा जिन के नीचे से नहरें बहती है। और हमेशा के बागात में पाकीजा मकानात हैं, यह बड़ी कामयाबी है। (12) 

और वह दूसरी जिसे तुम बहुत चाहते हो (यानि) अल्लाह से मदद और करीबी फ़तह, और आप (स) मोमिनों को खुशखबरी दीजिए। (13) 

ऐ ईमान वालो! तुम हो जाओ अल्लाह के मददगार जैसे मरयम (अ) के बेटे इसा (अ) ने हवारिय्यों को कहा कि कौन है अल्लाह की तरफ़ मेरा मददगार? तो कहा हवारिय्यों ने कि हम अल्लाह के मददगार हैं, पस बनी इस्राईल का एक गिरोह ईमान ले आया और कुफ्र किया एक गिरोह ने, तो हम ने उन के दुश्मनों पर ईमान वालों की मदद की, सो वह गालिब हो गए। (14)

***

61. COLUMN

(as-Saff)

In the name of God, the Gracious, the Merciful.

1. Everything in the heavens and the earth praises God. He is the Almighty, the Wise.


2. O you who believe! Why do you say what you do not do?


3. It is most hateful to God that you say what you do not do.


4. God loves those who fight in His cause, in ranks, as though they were a compact structure.


5. When Moses said to his people, “O my people, why do you hurt me, although you know that I am God’s Messenger to you?” And when they swerved, God swerved their hearts. God does not guide the sinful people.


6. And when Jesus son of Mary said, “O Children of Israel, I am God’s Messenger to you, confirming what preceded me of the Torah, and announcing good news of a messenger who will come after me, whose name is Ahmad.” But when he showed them the miracles, they said, “This is obvious sorcery.”


7. And who is a greater wrongdoer than he who attributes falsehoods to God, when he is being invited to Islam? God does not guide the wrongdoing people.


8. They want to extinguish God’s Light with their mouths; but God will complete His Light, even though the disbelievers dislike it.


9. It is He who sent His Messenger with the guidance and the true religion, to make it prevail over all religions, even though the idolaters dislike it.


10. O you who believe! Shall I inform you of a trade that will save you from a painful torment?


11. That you believe in God and His Messenger, and strive in the cause of God with your possessions and yourselves. That is best for you, if you only knew.


12. He will forgive you your sins; and will admit you into gardens beneath which rivers flow, and into beautiful mansions in the Gardens of Eden. That is the supreme success.


13. And something else you love: support from God, and imminent victory. So give good news to the believers.


14. O you who believe! Be supporters of God, as Jesus son of Mary said to the disciples, “Who are my supporters towards God?” The disciples said, “We are God's supporters.” So a group of the Children of Israel believed, while another group disbelieved. We supported those who believed against their foe, so they became dominant.   

0 comments:

Post a Comment