Quran-E-Pak

सूरा-अल-हश्र | Surah 59

0

सूरा-अल-हश्र

| मदीना कालीन | आयत 24| 

जमा करना या होना 

सूरा-अल-हश्र | Surah 59

अल्लाह के नाम से जो बहुत मेहरबान, रहम करने वाला है।  

अल्लाह की पाकीज़गी बयान करता है जो भी आस्मानों में और जो भी जमीन में है, और वह गालिब हिक्मत वाला है। (1) 

वही है जिस ने निकाला अहले किताब के काफ़िरों को उन के घरों से पहले ही इज्तिमाए लशकर पर, तुम्हें गुमान (भी) न था कि वह निकलेंगे और वह ख़याल करते थे कि उन के किले उन्हें अल्लाह से बचा लेंगे, तो उन पर अल्लाह का गजब (ऐसी जगह से आया) जिस का उन्हें गुमान (भी) न था, और अल्लाह ने उन के दिलों में रोब डाला, और वह अपने हाथों से और मोमिनों के हाथों से अपने घर बरबाद करने लगे, तो ऐ (बसीरत की) आँखों वालो इब्रत पकड़ो। (2)


और अगर अल्लाह ने उन पर जिला वतन होना लिख रखा न होता तो वह उन्हें दुनिया में अज़ाब देता, और उन के लिए आखिरत में जहन्नम का अज़ाब है। (3) 

यह इस लिए कि उन्हों ने अल्लाह और उस के रसूल (स) की मुखालिफत की, और जो अल्लाह की मुखालिफत करे तो बेशक अल्लाह (उस को) सख्त सजा देने वाला है। (4) 

जो तुम ने दरखतों के तने काट डाले या उन्हें उन की जड़ों पर खड़ा छोड़ दिया तो (यह) अल्लाह के हुक्म से था और ताकि वह नाफ़रमानों को रुस्वा कर दे। (5) 

और अल्लाह ने अपने रसूल (स) को उन (बनू नज़ीर) से जो (माल) दिलवाया तो न तुम ने उन पर घोड़े दौड़ाए थे और न ऊंट, बल्कि अल्लाह अपने रसूलों को जिस पर चाहता है मुसल्लत फरमा देता है, और अल्लाह हर शै पर कुदरत रखता है। (6) 

अल्लाह ने बस्तियों वालों से जो (माल) अपने रसूल (स) को दिलवाए तो वह अल्लाह के लिए है और रसूल (स) के लिए और (रसूल स के) कराबतदारों के लिए, और यतीमो और मिस्कीनों और मुसाफ़िरों के लिए ताकि (दोलत) न रहे तुम्हारे मालदारों के दरमियान (ही) गर्दिश करती, और तुम्हें रसूल (स) जो अता फरमाएं वह ले लो, और वह तुम्हें जिस से मना करें उस से तुम बाज़ रहो, और तुम अल्लाह से डरो, बेशक अल्लाह सख्त सज़ा देने वाला है। (7) 

मोहताज मुहाजिरों के लिए (खास तौर पर) जो निकाले गए अपने घरों से और अपने मालों से । (महरुम किए गए) वह अल्लाह का फज्ल और (उस की) रजा चाहते हैं और वह मदद करते है अल्लाह और उस के रसूल (स) की, यही लोग सच्चे हैं। (8)

और जो लोग (अन्सार) ईमान ला कर इस घर (दारुलहिजत मदीना) में उन से कब्ल मुकीम है वह (उन से) मुहब्बत करते हैं जिन्हों ने उनकी तरफ़ हिजत की, और जो उन्हें (मुहाजिरीन को) दिया गया अपने दिलों में उस की कोई हाजत नहीं पाते। और वह उन्हें तरजीह देते हैं अपनी जानों पर खाह (खुद) उन्हें तंगी (जरूरत) हो, और जिस ने अपनी ज़ात को बुखुल से बचाया तो यही लोग फलाह पाने वाले हैं। (9)

और जो लोग उन के बाद आए, वह कहते हैं: ऐ हमारे रब! हमें और हमारे भाइयों को बख्श दे वह जिन्हों ने ईमान लाने में हम से सबक़त की और हमारे दिलों में कोई कीना न होने दे उन लोगों के लिए जो ईमान लाए, ऐ हमारे रब! बेशक तू शफ़क़त करने वाला, रह्म करने वाला| (10) 

क्या आप (स) ने मुनाफ़िकों को नहीं देखा? वह अपने भाइयों को कहते हैं जो काफ़िर हुए अहले किताब में सेः अलबत्ता अगर तुम निकाले (जिला वतन किए) गए। तो हम ज़रूर तुम्हारे साथ निकल जाएंगे और तुम्हारे बारे में कभी हम किसी का कहा नहीं मानेंगे और अगर तुम से लड़ाई हुई तो हम ज़रूर तुम्हारी मदद करेंगे, और अल्लाह गवाही देता है कि बेशक वह झूटे हैं। (11) 

और अगर वह जिला वतन किए गए तो यह न निकलेंगे उन के साथ, और अगर उन से लड़ाई हुई तो यह उन की मदद न करेंगे और अगर मदद करेंगे (भी) तो वह यक़ीनन पीठ फेरेंगे (भाग जाएंगे), फिर (कहीं भी) वह मदद न किए जाएंगे| (12) 

यकीनन उन के दिलों में अल्लाह से बढ़ कर तुम्हारा डर है, यह इस लिए कि वह ऐसे लोग हैं जो समझते नहीं। (13) 

वह इकट्ठे हो कर तुम से न लड़ेंगे मगर बस्तियों में किला बन्द हो कर या दीवारों (फ़सील) के पीछे से, आपस में उन की लड़ाई बहुत सख्त है, तुम उन्हें इकट्ठे गुमान करते हो हालांकि उन के दिल अलग अलग हैं, यह इस लिए है कि वह ऐसे लोग हैं जो अक्ल नहीं रखते। (14) 

इन का हाल उन लोगों जैसा है जो करीबी ज़माने में इन से कब्ल हुए, उन्हों ने अपने काम का वबाल चख लिया और उन के लिए दर्दनाक अजाब है। (15)

शैतान के हाल जैसा, जब उस ने इन्सान से कहा कि तू कुफ़ इतियार कर, फिर जब उस ने कुफ़ किया तो उस ने कहाः बेशक मैं तुझ से लातअल्लुक हूँ, तहक़ीक़ मैं तमाम जहानों के रब अल्लाह से डरता हूँ। (16) 

पर दोनों का अन्जाम (यह है कि वह दोनों आग में होंगे, वह हमेशा उस में रहेंगे, और यह सज़ा है ज़ालिमों की। (17) 

ऐ ईमान वालो! तुम अल्लाह से डरो और चाहिए कि देखे (सोचे) हर शख्स कि उस ने कल के लिए क्या आगे भेजा है! और तुम अल्लाह से डरो, बेशक जो तुम करते हो अल्लाह उस से बाखबर है। (18)

और तुम न हो जाओ उन लोगों की तरह जिन्हों ने अल्लाह को भुला दिया तो अल्लाह ने (ऐसा कर दिया कि उन्हों ने खुद अपने आप को भुला दिया, यही नाफरमान लोग हैं। (19) 

बराबर नहीं दोज़ख वाले और जन्नत वाले, जन्नत वाले ही मुराद को पहुंचने वाले हैं। (20) 

अगर हम नाज़िल करते यह कुरआन किसी पहाड़ पर तो तुम उस को अल्लाह के खौफ से दबा (झुका) फटा पड़ता देखते, और यह मिसालें हम लोगों के लिए बयान करते हैं ताकि वह गौर ओ फिक्र करें। (21) 

वह अल्लाह है जिस के सिवा कोई माबूद नहीं, जानने वाला पोशीदा का और आशकारा का, वह बड़ा मेहरबान, रह्म करने वाला है। (22) 

वह अल्लाह है जिस के सिवा कोई माबूद नहीं (वह हकीकी) बादशाह है, (हर ऐब से) निहायत पाक है। सलामती, अमन देने वाला, निगहबान, गालिब, ज़बरदस्त, बड़ाई वाला, अल्लाह पाक है उस से जो वह शरीक करते हैं। (23) 

वह अल्लाह है - ख़ालिक़, इजाद करने वाला, सूरतें बनाने वाला, उस के लिए अच्छे नाम हैं, उस की पाकीज़गी बयान करता है जो आस्मानों और जमीन में है, और वह जबरदस्त हिक्मत वाला है। (24)

***

59. THE MOBILIZATION

(al-Hashr)
In the name of God, the Gracious, the Merciful.

1. Glorifying God is all that exists in the heavens and the earth. He is the Almighty, the Most Wise.


2. It is He who evicted those who disbelieved among the People of the Book from their homes at the first mobilization. You did not think they would leave, and they thought their fortresses would protect them from God. But God came at them from where they never expected, and threw terror into their hearts. They wrecked their homes with their own hands, and by the hands of the believers. Therefore, take a lesson, O you who have insight.


3. Had God not decreed exile for them, He would have punished them in this life. But in the Hereafter they will have the punishment of the Fire.


4. That is because they opposed God and His Messenger. Whoever opposes God— God is stern in retribution.


5. Whether you cut down a tree, or leave it standing on its trunk, it is by God’s will. He will surely disgrace the sinners.


6. Whatever God has bestowed upon His Messenger from them; you spurred neither horse nor camel for them, but God gives authority to His messengers over whomever He will. God is Able to do all things.


7. Whatever God restored to His Messenger from the inhabitants of the villages belongs to God, and to the Messenger, and to the relatives, and to the orphans, and to the poor, and to the wayfarer; so that it may not circulate solely between the wealthy among you. Whatever the Messenger gives you, accept it; and whatever he forbids you, abstain from it. And fear God. God is severe in punishment.


8. To the poor refugees who were driven out of their homes and their possessions, as they sought the favor of God and His approval, and came to the aid of God and His Messenger. These are the sincere.


9. And those who, before them, had settled in the homeland, and had accepted faith. They love those who emigrated to them, and find no hesitation in their hearts in helping them. They give them priority over themselves, even if they themselves are needy. Whoever is protected from his natural greed—it is they who are the successful.


10. And those who came after them, saying, “Our Lord, forgive us, and our brethren who preceded us in faith, and leave no malice in our hearts towards those who believe. Our Lord, You are Clement and Merciful.”


11. Have you not considered those who act hypocritically? They say to their brethren who disbelieved among the People of the Book, “If you are evicted, we will leave with you, and will not obey anyone against you; and should anyone fight you, we will certainly support you.” But God bears witness that they are liars.


12. If they are evicted, they will not leave with them; and if anyone fights them, they will not support them; and if they go to their aid, they will turn their backs and flee; then they will receive no support.


13. Fear of you is more intense in their hearts than fear of God. That is because they are a people who do not understand.


14. They will not fight you all together except from fortified strongholds, or from behind walls. Their hostility towards each other is severe. You would think they are united, but their hearts are diverse. That is because they are a people who do not understand.


15. Like those shortly before them. They experienced the consequences of their decisions. For them is a painful punishment.


16. Like the devil, when he says to the human being, “Disbelieve.” But when he has disbelieved, he says, “I am innocent of you; I fear God, the Lord of the Worlds.”


17. The ultimate end for both of them is the Fire, where they will dwell forever. Such is the requital for the wrongdoers.


18. O you who believe! Fear God, and let every soul consider what it has forwarded for the morrow, and fear God. God is Aware of what you do.


19. And do not be like those who forgot God, so He made them forget themselves. These are the sinners.


20. Not equal are the inhabitants of the Fire and the inhabitants of Paradise. It is the inhabitants of Paradise who are the winners.


21. Had We sent this Quran down on a mountain, you would have seen it trembling, crumbling in awe of God. These parables We cite for the people, so that they may reflect.


22. He is God. There is no god but He, the Knower of secrets and declarations. He is the Compassionate, the Merciful.


23. He is God; besides Whom there is no god; the Sovereign, the Holy, the Peace- Giver, the Faith-Giver, the Overseer, the Almighty, the Omnipotent, the Overwhelming. Glory be to God, beyond what they associate.


24. He is God; the Creator, the Maker, the Designer. His are the Most Beautiful Names. Whatever is in the heavens and the earth glorifies Him. He is the Majestic, the Wise.  

0 comments:

Post a Comment