सूरा-अद-दहर
अल्लाह के नाम से जो बहुत मेहरबान, रहम करने वाला है।
यक़ीनन इन्सान पर ज़माने में एक ऐसा वक्त गुज़रा है कि वह कुछ (भी) काबिले जिक्र न था। (1)
बेशक हम ने इन्सान को पैदा किया मखलूत नुत्फ़ से (कि) हम उसे आजमाएं तो हम ने उसे सुनता देखता बनाया। (2)
बेशक हम ने उसे राह दिखाई (अब वह) खाह शुक्र करने वाला बने खाह नाशुक्रा। (3)
बेशक हम ने काफ़िरों (नाशुक्रों) के लिए जनजीरें और तौक और दहकती आग तैयार कर रखी है। (4)
बेशक पिएंगे नेक बन्दे प्याले से (वह मशरूब) जिस में काफूर की मिलावट होगी। (5)
एक चश्मा जिस से अल्लाह के बन्दे पीते हैं, उस से नालियां जारी करते हैं। (6)
वह पूरी करते हैं अपनी नजरें और वह उस दिन से डरते हैं जिस की बुराई फैली (आम) होगी। (7)
और वह उस की मुहब्बत पर खाना खिलाते हैं मोहताज को, और यतीम और कैदी को| (8)
(और कहते हैं। इस के सिवा नहीं कि हम तुम्हें रजाए इलाही के लिए खिलाते हैं। हम तुम से न जज़ा चाहते हैं और न शुक्रिया। (9)
बेशक हम डरते हैं अपने रब की तरफ़ से एक दिन जो मुंह बिगाड़ने वाला निहायत सख्त है। (10)
पर अल्लाह ने उन्हें उस दिन की बुराई से बचा लिया और उन्हें ताज़गी अता की और खुश दिली। (11)
और उन्हें बदला दिया उन के सबर पर जन्नत और रेशमी लिबास। (12)
उस में तखतों पर तकिया लगाए हुए होंगे, वह न देखेंगे उस । में धूप (की तेज़ी) न सर्दी (की शिद्दत)। (13)
उन पर उस के साए नजदीक हो रहे होंगे और उस के गुच्छे झुका कर नज़दीक कर दिए गए होंगे। (14)
और उन पर दौर होगा चाँदी के बरतनों का और शीशे के प्याले होंगे, (15)
शीशे चाँदी के| (साकियों ने) उन का मुनासिब अन्दाज़ा किया होगा। (16)
और उन्हें उस में ऐसा जाम पिलाया जाएगा जिस में अदरक की मिलावट होगी। (17)
उस में एक चशमा है जिस का नाम सल्सबील है। (18)
और गर्दिश करेंगे उन पर हमेशा नौउस रहने वाले लड़के, जब तू उन्हें देखे तो उन्हें बिखरे हुए मोती समझे। (19)
और जब तू देखेगा तो वहां (जन्नत में) बड़ी नेमत और बड़ी सल्तनत देखेगा| (20)
उन के ऊपर की पोशाक सब्ज़ बारीक रेशम और अतलस की होगी और उन्हें कंगन पहनाए जाएंगे चाँदी के और उन का रब उन्हें निहायत पाक एक मशरूब पिलाएगा। (21)
बेशक यह तुम्हारी जज़ा है, और तुम्हारी कोशिश मक़बूल हुई। (22)
बेशक हम ने आप (स) पर कुरआन थोड़ा थोड़ा करके नाज़िल किया। (23)
पर आप (स) अपने रब के हुक्म के लिए सबर करें, और आप (स) कहा ना मानें उन में से किसी गुनाहगार नाशुक्र का। (24)
और आप (स) अपने रब का नाम सुबह ओ शाम याद करते रहें। (25)
और रात के किसी हिस्से में आप (स) उस को सिजदा करें और उस की पाकीज़गी बयान करें रात के बड़े हिस्से में| (26)
बेशक यह मुन्किर दुनिया से मुहब्बत रखते हैं और एक भारी दिन (रोजे कियामत को) अपने पीछे (पसे पुश्त) छोड़ देते हैं। (27)
हम ने उन्हें पैदा किया और हम ने उन के जोड़ मजबूत किए, और हम जब चाहें (उन की जगह) उन जैसे और लोग बदल कर ले आएं। (28)
बेशक यह नसीहत है, पर जो चाहे अपने रब की तरफ राह इखतियार कर ले| (29)
और तुम नहीं चाहोगे सिवाए जो अल्लाह चाहे, बेशक अल्लाह जानने वाला हिक्मत वाला है। (30)
वह जिसे चाहे अपनी रहमत में दाखिल करता है, और रहे जालिम तो उन के लिए उस ने दर्दनाक अजाब तैयार किया है। (31)
***
76. MAN
(al-Insan)
In the name of God, the Gracious, the Merciful.
1. Has there come upon man a period of time when he was nothing to be mentioned?
2. We created man from a liquid mixture, to test him; and We made him hearing and seeing.
3. We guided him on the way, be he appreciative or unappreciative.
4. We have prepared for the faithless chains, and yokes, and a Searing Fire.
5. But the righteous will drink from a cup whose mixture is aroma.
6. A spring from which the servants of God will drink, making it gush abundantly.
7. They fulfill their vows, and dread a Day whose ill is widespread.
8. And they feed, for the love of Him, the poor, and the orphan, and the captive.
9. “We only feed you for the sake of God. We want from you neither compensation, nor gratitude.
10. We dread from our Lord a frowning grim Day.”
11. So God will protect them from the ills of that Day, and will grant them radiance and joy.
12. And will reward them for their patience with a Garden and silk.
13. Reclining therein on the thrones; experiencing therein neither sun, nor frost.
14. Its shade hovering over them, and its fruit brought low within reach.
15. Passing around them are vessels of silver, and cups of crystal.
16. Crystal of silver—they measured them exactly.
17. They will be served with a cup whose flavor is Zanjabeel.
18. A spring therein named Salsabeel.
19. Passing among them are eternalized youths. If you see them, you would think them sprinkled pearls.
20. Wherever you look, you see bliss, and a vast kingdom.
21. Upon them are garments of green silk, and satin. And they will be adorned with bracelets of silver. And their Lord will offer them a pure drink.
22. “This is a reward for you. Your efforts are well appreciated.”
23. It is We who sent down the Quran upon you—a gradual revelation.
24. So be patient for the decision of your Lord, and do not obey the sinner or the blasphemer among them.
25. And mention the Name of your Lord, morning and evening.
26. And for part of the night, prostrate yourself to Him, and glorify Him long into the night.
27. As for these: they love the fleeting life, and leave behind a Heavy Day.
28. We created them, and strengthened their frame; and whenever We will, We can replace them with others like them.
29. This is a reminder; so whoever wills, let him take a path to his Lord.
30. Yet you cannot will, unless God wills. God is Knowing and Wise.
31. He admits into His mercy whomever He wills. But as for the wrongdoers, He has prepared for them a painful punishment.
0 comments:
Post a Comment