Quran-E-Pak

सूरा-अल-मुरसलात | Surah 77

0

सूरा-अल-मुरसलात

| मक्का कालीन | आयत 50| 

सूरा-अल-मुरसलात | Surah 77


अल्लाह के नाम से जो बहुत मेहरबान, रहम करने वाला है। 

दिल खुश करने वाली हवाओं की क़सम, (1) 

फिर शिद्दत से तुन्द ओ तेज़ चलने वाली हवाओं की कसम, (2) 

बादलों को उठा कर लाने वाली फैलाने वाली हवाओं की कसम, (3) 

फिर बांट कर फाड़ने वाली हवाओं की कसम, (4) 

फिर (दिलों में अल्लाह की) याद डालने वाली हवाओं की कसम| (5) 

हुज्जत तमाम करने को या डराने को। (6) 

बेशक जो तुम्हें वादा दिया जाता है वह ज़रूर वाके होने वाला है। (7) 

फिर जब सितारे बेनूर हो जाएं। (8) 

और जब आस्मान फट जाए। (9) 

और जब पहाड़ उड़ते फिरें (पारा पारा हो कर)। (10) 

और जब सारे रसूल वक्ते (मुअय्यन) पर जमा किए जाएं। (11) 

(उन का मामला) किस दिन के लिए मुलतवी रखा गया है? (12) 

फैसले के दिन के लिए। (13)

और तुम क्या समझे कि फैसले का दिन क्या है? (14) 

उस दिन खराबी है झुटलाने वालों के लिए। (15) 

क्या हम ने हलाक नहीं किया पहले लोगों को? (16) 

फिर पिछलों को उन के पीछे चलाते हैं। (17) 

इसी तरह हम मुक्रिमों के साथ करते हैं। (18) 

उस दिन ख़राबी है झुटलाने वालों के लिए। (19) 

क्या हम ने तुम्हें हकीर पानी से नहीं पैदा किया? (20) 

फिर हम ने उसे एक महफूज़ जगह में रखा, (21) 

एक वक्ते मुअय्यन तक| (22) 

फिर हम ने अन्दाज़ा किया तो (हम) कैसा अच्छा अन्दाज़ा करने वाले हैं। (23) 

उस दिन खराबी है झुटलाने वालों के लिए। (24) 

क्या हम ने जमीन को समेटने वाली नहीं बनाया? (25) 

जिन्दों को और मुदी को। (26)

और हम ने उस में ऊंचे ऊंचे। पहाड़ रखे और हम ने तुम्हें मीठा पानी पिलाया। (27) 

खराबी है उस दिन झुटलाने वालों के लिए। (28) 

(हुक्म होगा) तुम चलो उस की तरफ़ जिस को तुम झुटलाते थे। (29) 

तुम चलो तीन शाखों वाले साए की तरफ़ (30) 

न गहरा साया और न वह तपिश से बचाए। (31) 

बेशक वह महल जैसे (ऊंचे) शोले फेंकती है, (32) 

गोया कि वह ऊंट हैं ज़र्द। (33) 

खराबी है उस दिन झुटलाने वालों के लिए। (34) 

उस दिन न वह बोल सकेंगे, (35) 

और न उन्हें इजाजत दी जाएगी कि वह उजर खाही करें। (36) 

खराबी है उस दिन झुटलाने वालों के लिए। (37) 

यह फैसले का दिन है, हम ने तुम्हें जमा किया और पहले लोगों को। (38) 

फिर अगर तुम्हारे पास कोई दाओ है तो मुझ पर दाओ करो। (39) 

खराबी है उस दिन झुटलाने वालों के लिए। (40) 

बेशक परहेज़गार सायों और चश्मों में होंगे। (41) 

और मेवों में जो वह चाहेंगे। (42) 

(हम फ़रमाएंगे) तुम खाओ और पियो मज़े से (बाफ़रागत) उस के बदले जो तुम करते थे। (43) 

बेशक हम इसी तरह नेकोकारों को जज़ा देते हैं। (44) 

खराबी है उस दिन झुटलाने वालों के लिए। (45) 

तुम खाओ और फाइदा उठा लो थोड़ा (किसी क़द्र) बेशक तुम मुत्रिम हो। (46) 

खराबी है उस दिन झुटलाने वालों के लिए। (47) 

और जब उन से कहा जाता है कि तुम रुकूअ करो तो वह रुकूअ नहीं करते। (48) 

खराबी है उस दिन झुटलाने वालों के लिए। (49) 

तो इस के बाद वह कौन सी बात पर ईमान लाएंगे? (50)

***

77. THE UNLEASHED

(al-Mursalat)

In the name of God, the Gracious, the Merciful.

1. By those unleashed in succession.

2. Storming turbulently.

3. Scattering far and wide.

4. Separating decisively.

5. Delivering a message.

6. Excusing or warning.

7. Surely what you are promised will happen.

8. When the stars are obliterated.

9. And the sky is fractured.

10. And the mountains are blown away.

11. And the messengers are alerted.

12. Until which day is it deferred?

13. Until the Day of Decision.

14. And what will teach you what the Day of Decision is?

15. Woe on that Day to the deniers.

16. Did We not destroy the ancients?

17. Then succeeded them with the others?

18. This is how We deal with the guilty.

19. Woe on that Day to the liars.

20. Did We not create you from an insignificant fluid?

21. Then lodged it in a secure place?

22. For a known term?

23. We measured precisely. We are the best to measure.

24. Woe on that Day to the rejecters.

25. Did We not make the earth a homestead?

26. For the living and the dead?

27. And set on it lofty mountains, and given you pure water to drink?

28. Woe on that Day to the deniers.

29. “Proceed to what you used to deny.”

30. “Proceed to a shadow of three different masses.”

31. Offering no shade, and unavailing against the flames.

32. It shoots sparks as castles.

33. As if they were yellow camels.

34. Woe on that Day to the falsifiers.

35. This is a Day when they will not speak.

36. And they will not be allowed to apologize.

37. Woe on that Day to the rejecters.

38. This is the Day of Separation; We have gathered you, together with the ancients.

39. So if you have a strategy, use it against Me.

40. Woe on that Day to the liars.

41. The righteous will be amidst shades and fountains.

42. And fruits as they desire.

43. “Eat and drink pleasantly, for what you used to do.”

44. This is how We reward the doers of good.

45. Woe on that Day to the rejecters.

46. “Eat and enjoy yourselves a little; you are indeed criminals.”

47. Woe on that Day to the falsifiers.

48. And when it is said to them, “Kneel”, they do not kneel.

49. Woe on that Day to the deniers.

50. In what message, beyond this, will they believe?

0 comments:

Post a Comment