सूरा-अल-बुरूज
| मक्का कालीन | आयत 22 |
(तारे और सैयारे)
अल्लाह के नाम से जो बहुत मेहरबान, रहम करने वाला है |
बुजी वाले आस्मान की कसम, (1)
और वादा किए हुए दिन की, (2)
और देखने वाले की और देखी जाने वाली चीज़ की। (3)
हलाक कर दिए गए खन्दकों वाले, (4)
(उन खन्दकों वाले) जिन में ईंधन की आग थी, (5)
जब वह उस पर बैठे थे, (6)
और जो मोमिनों के साथ करते थे (अपनी आँखों से) देखते थे| (7)
और उन्हों ने (मोमिनों से) बदला नहीं लिया मगर इस बात का कि वह ईमान लाए अल्लाह पर जो गालिब है तारीफों वाला, (8)
जिस की बादशाहत है आस्मानों और जमीन में, और अल्लाह हर चीज़ पर बाख़बर है। (9)
बेशक जिन लोगों ने मोमिन मदर्दी और मोमिन औरतों को तकलीफें दीं, फिर उन्हों ने तौबा न की तो उन के लिए जहन्नम का अज़ाब है और उन के लिए जलने का अजाब है, (10)
बेशक जो लोग ईमान लाए और उन्हों ने अच्छे अमल किए, उन के लिए बागात हैं जिन के नीचे जारी हैं नहरें, यह बड़ी कामयाबी है। (11)
बेशक तुम्हारे रब की पकड़ बड़ी सख्त है। (12)
बेशक वहीं पहली बार पैदा करता है और (वही) लौटाता है। (13)
और वही बख्शने वाला मुहब्बत करने वाला है, (14)
अर्श का मालिक बड़ी बुजुर्गी वाला, (15)
जो चाहे कर डालने वाला। (16)
क्या तुम्हारे पास लशकरों की बात (ख़बर) पहुंची, (17)
फ़िरऔन और समूद की। (18)
बल्कि जिन लोगों ने कुफ़ किया (काफ़िर) झुटलाने में (लगे हुए हैं), (19)
और अल्लाह उन्हें हर तरफ़ से घेरे हुए है। (20)
बल्कि यह कुरआन बड़ी बुजुर्गी वाला है, (21)
लौहे महफूज़ में लिखा हुआ)। (22)
***85. THE CONSTELLATIONS
(al-Buruj)
In the name of God, the Gracious, the Merciful.
1. By the sky with the constellations.
2. And by the Promised Day.
3. And by the witness and the witnessed.
4. Destroyed were the People of the Trench.
5. The fire supplied with fuel.
6. While they sat around it.
7. And were witnessing what they did to the believers.
8. They begrudged them only because they believed in God the Almighty, the Praiseworthy.
9. To Whom belongs the sovereignty of the heavens and the earth. God is witness over everything.
10. Those who tempt the believers, men and women, then do not repent; for them is the punishment of Hell; for them is the punishment of Burning.
11. Those who believe and do righteous deeds will have Gardens beneath which rivers flow. That is the great triumph.
12. The onslaught of your Lord is severe.
13. It is He who begins and repeats.
14. And He is the Forgiving, the Loving.
15. Possessor of the Glorious Throne.
16. Doer of whatever He wills.
17. Has there come to you the story of the legions?
18. Of Pharaoh and Thamood?
19. In fact, those who disbelieve are in denial.
20. And God encloses them from beyond.
21. In fact, it is a Glorious Quran.
22. In a Preserved Tablet.
0 comments:
Post a Comment