Quran-E-Pak

सूरा-अल-फ़ातिहा | Surah 1

0

सूरा-अल-फ़ातिहा

| मक्का कालीन | आयत 7 |

सूरा अल फ़ातिहा


अल्लाह के नाम से जो बहुत मेहरबान, रहम करने वाला है। (1) 

तमाम तारीफें अल्लाह के लिए हे जो तमाम जहानों का रब है, (2) 

बहुत मेहरबान, रह्म करने वाला (3) 

बदले के दिन का मालिक(4) 

हम सिर्फ तेरी ही इबादत करते है और सिर्फ तुझ ही से मदद चाहते हैं। (5) 

हमें सीधे रास्ते की हिदायत दे, (6) 

उन लोगों का रास्ता जिन पर तू ने इनआम किया न उन का जिन पर गजब किया गया, और न उन का जो गुमराह हुए। (7)

***

1. THE OPENING

(al-Fatihah)

1. In the name of God, the Gracious, the Merciful.

2. Praise be to God, Lord of the Worlds.

3. The Most Gracious, the Most Merciful.

4. Master of the Day of Judgment.

5. It is You we worship, and upon You we call for help.

6. Guide us to the straight path.

7. The path of those You have blessed, not of those against whom there is anger, nor of those who are misguided.

0 comments:

Post a Comment