Quran-E-Pak

सूरा-कुरैश | Surah 106

0

सूरा-कुरैश

| मक्का कालीन | आयत 4| 

(कुरैश का कबीला)

Surah-Quraish
अल्लाह के नाम से जो बहुत मेहरबान, रहम करने वाला है |

कुरैश को मानूस करने के सबब, (1)

उन्हें सर्दी गर्मी के सफ़र से मानूस करने के सबब | (2)

पर चाहिए कि वह इबादत करें इस घर के रब की, (3) 

जिस ने उन्हें खाना दिया भूक में, और अमन दिया खौफ में। (4)

***

106. QURAISH

(Quraysh)

In the name of God, the Gracious, the Merciful.

1. For the security of Quraish.

2. Their security during winter and summer journeys.

3. Let them worship the Lord of this House.

4. Who has fed them against hunger, and has secured them against fear.

0 comments:

Post a Comment