Quran-E-Pak

सूरा-अस-सजदा | Surah 32

0

सूरा-अस-सजदा

| मक्का कालीन | आयत 30 | 

सूरा-अस-सजदा | Surah 32

अल्लाह के नाम से जो बहुत मेहरबान, रहम करने वाला है, अलिफ़-लाम-मीम| (1) 

इस में कोई शक नहीं कि इस किताब (कुरआन) का नाज़िल करना तमाम जहानों के परवरदिगार की तरफ़ से है। (2) 

क्या वह कहते हैं कि यह उस ने घड़ लिया है? (नहीं, बल्कि यह तुम्हारे परवरदिगार की तरफ़ से हक़ है ताकि तुम उस कौम को डराओ जिस के पास कोई डराने वाला नहीं आया तुम से पहले, ताकि वह हिदायत पा लें। (3) 

अल्लाह (ही है, जिस ने पैदा किया आस्मानों को और जमीन को और जो उन के दरमियान है छः (6) दिन में, फिर उस ने अर्श पर करार किया, तुम्हारे लिए उस के सिवा नहीं कोई मददगार, और न सिफारिश करने वाला, सो क्या तुम गौर नहीं करते? (4) 

वह हर काम की तदबीर करता है आस्मान से ज़मीन तक, फिर (वह काम) उस की तरफ़ रुजूअ करेगा एक दिन में, जिस की मिक़दार एक हज़ार साल है उस (हिसाब) से जो तुम शुमार करते हो। (5) 

वह पोशीदा और जाहिर का जानने वाला, गालिब, मेहरबान | (6) 

वह जिस ने हर शै बहुत खूब बनाई जो उस ने पैदा की और इन्सान की पैदाइश की इब्तिदा मिट्टी से की। (7) 

फिर उस की नस्ल को बेक़द्र पानी के खुलासे से बनाया| (8) 

फिर उस ने उस के आज़ा को ठीक किया, और उस में फूंकी अपनी (तरफ़ से) अपनी रूह, और तुम्हारे लिए कान और आँखें और दिल बनाए, तुम बहुत कम हो जो शुक्र करते हो। (9) 

और उन्हों ने कहाः क्या जब हम जमीन में गुम हो जाएंगे तो क्या नई पैदाइश में (आएंगे)? बल्कि वह अपने रब की मुलकात से मुकिर हैं। (10) 

आप (स) फ़रमा दें, मौत का फ़रिश्ता तुम्हारी रूह कब्ज़ करता है, जो तुम पर मुकर्रर किया गया है, फिर तुम अपने रब की तरफ़ लौटाए जाओगे। (11) 

और अगर तुम देखो जब मुशिम अपने रब के सामने अपने सर झुकाए होंगे (और कह रहे होंगे) ए हमारे रब! (अब) हम ने देख लिया और सुन लिया, पर हमें लौटा दे कि हम अच्छे अमल करेंगे, बेशक हम यकीन करने वाले हैं। (12) 

और अगर हम चाहते तो ज़रूर हर शख्स को उस की हिदायत दे देते लेकिन (यह) बात साबित हो चुकी है मेरी तरफ़ से कि मैं अलबत्ता जहन्नम को ज़रूर भर दूंगा, इकटठे जिन्नी और इन्सानों से। (13) 

पर तुम उस का (मज़ा) चखो जो तुम ने भुला दिया था अपने इस दिन की मुलाकात (हाजिरी) को, हम ने (भी) तुम्हें भुला दिया, और चखो हमेशा का अजाब उस के बदले जो तुम करते थे। (14) 

इस के सिवा नहीं कि हमारी आयतों पर वह लोग ईमान लाते हैं कि जब वह उन्हें याद दिलाई जाती हैं तो सिजदे में गिर पड़ते हैं अपने रब की तारीफ के साथ पाकीज़गी बयान करते हैं और वह तकब्बुर नहीं करते। (15) 

उन के पहलू बिस्तरों से अलग रहते हैं, और वह अपने रब को पुकारते हैं डर और उम्मीद से और जो हम ने उन्हें दिया है उस में से वह खर्च करते हैं। (16) 

सो कोई शख्स नहीं जानता जो छुपा रखा गया है उन के लिए आँखों की ठंडक से, उस की जज़ा है जो वह करते थे। (17) 

तो क्या जो मोमिन हो वह उस के बराबर है जो नाफ़रमान हो? (फ़रमा दें) वह बराबर नहीं होते। (18) 

रहे वह लोग जो ईमान लाए और उन्हों ने अच्छे अमल किए तो उन के लिए रहने के बागात हैं, उस के बदले में जो वह करते थे। (19) 

और रहे वह जिन्हों ने नाफरमानी की तो उन का ठिकाना जहन्नम है, वह जब भी उस से निकलने का इरादा करेंगे वह उस में लौटा दिए (ढकेल दिए) जाएंगे, और उन्हें कहा जाएगा दोज़ख का अजाब चखो, वह जिस को तुम झुटलाते थे। (20)

और अलबत्ता हम उन्हें ज़रूर चखाएंगे कुछ अजाब नजदीक (दुनिया) का, (आखिरत के) बड़े अज़ाब से पहले, शायद वह लौट आएं। (21) 

और उस से बढ़ कर ज़ालिम कौन है? जिसे उस के रब की आयात से नसीहत की गई, फिर उस ने उन से मुँह फेर लिया, बेशक हम मुजीमों से इन्तिकाम (बदला) लेने वाले हैं। (22)

और तहककि हम ने मूसा (अ) को तौरेत अता की तो तुम उस के मिलने के बारे में शक में न रहो, और हम ने उसे बना दिया हिदायत बनी इस्राईल के लिए। (23) 

और हम ने उन में से पेशवा बनाए, वह हमारे हुक्म से रहनुमाई करते थे, जब उन्हों ने सबूर किया और वह हमारी आयतों पर यकीन करते थे। (24) 

बेशक तुम्हारा रब कियामत के दिन उन के दरमियान फैसला करेगा जिस (बात) में वह इखतिलाफ़ करते थे। (25) 

क्या उन के लिए (यह हक़ीक़त) मोजिबे हिदायत न हुई कि हम ने उन से कब्ल कितनी (ही) उम्मतें हलाक की, वह उन के रहने की जगहों में चलते (फिरते) हैं, बेशक उस में निशानियां हैं तो क्या वह सुनते नहीं? (26) 

क्या उन्हों ने नहीं देखा? कि हम खुश्क जमीन की तरफ़ पानी चलाते (रवां करते) हैं, फिर उस से हम खेती निकालते हैं, उस से उन के मवेशी खाते हैं, और वह खुद भी, तो क्या वह देखते नहीं? (27) 

और वह कहते हैं यह फैसला कब होगा अगर तुम सच्चे हो। (28) 

आप (स) फ़रमा दें, फैसले के दिन काफिरों को उन का ईमान (लाना) नफा न देगा, और न वह मोहलत दिए जाएंगे। (29) 

पर तुम उन से मुँह फेर लो और तुम इन्तिज़ार करो, बेशक वह भी मुन्तज़िर हैं। (30)

***

32. PROSTRATION

(as-Sajdah)

In the name of God, the Gracious, the Merciful.

1. Alif, Lam, Meem.


2. The revelation of the Book, without a doubt, is from the Lord of the Universe.


3. Yet they say, “He made it up.” In fact, it is the Truth from your Lord, to warn a people who received no warner before you, that they may be guided.


4. God is He who created the heavens and the earth and everything between them in six days, and then established Himself on the Throne. Apart from Him, you have no master and no intercessor. Will you not reflect?


5. He regulates all affairs, from the heavens, to the earth. Then it ascends to Him on a Day the length of which is a thousand years by your count.


6. That is the Knower of the Invisible and the Visible, the Powerful, the Merciful. 


7. He who perfected everything He created, and originated the creation of man from clay.


8. Then made his reproduction from an extract of an insignificant fluid.


9. Then He proportioned him, and breathed into him of His Spirit. Then He gave you the hearing, the eyesight, and the brains—but rarely do you give thanks.


10. And they say, “When we are lost into the earth, shall we be in a new creation?” In fact, they deny the meeting with their Lord. 11. Say, “The angel of death put in charge of you will reclaim you. Then to your Lord you will be returned.”


12. If only you could see the guilty, bowing their heads before their Lord: “Our Lord, we have seen and we have heard, so send us back, and we will act righteously; we are now convinced.”


13. Had We willed, We could have given every soul its guidance, but the declaration from Me will come true, “I will fill Hell with jinn and humans, altogether.”


14. So taste, because you forgot the meeting of this Day of yours; We have forgotten you; so taste the eternal torment for what you used to do.


15. They believe in Our communications, those who, when reminded of them, fall down prostrate, and glorify their Lord with praise, and are not proud.


16. Their sides shun their beds, as they pray to their Lord, out of reverence and hope, and from Our provisions to them, they give.


17. No soul knows what eye’s delight awaits them—a reward for what they used to do.


18. Is someone who is faithful like someone who is a sinner? They are not equal.


19. As for those who believe and do righteous deeds, for them are the Gardens of Shelter—hospitality for what they used to do.


20. But as for those who transgressed, their shelter is the Fire. Every time they try to get out of it, they are brought back into it, and it will be said to them, “Taste the suffering of the Fire which you used to deny.”


21. We will make them taste the lesser torment, prior to the greater torment, so that they may return.


22. Who is more wrong than he, who, when reminded of his Lord’s revelations, turns away from them? We will certainly wreak vengeance upon the criminals.


23. We gave Moses the Book; so do not be in doubt regarding His encounter; and We made it a guidance for the Children of Israel.


24. And We appointed leaders from among them, guiding by Our command, as long as they persevered and were certain of Our communications. 


25. Your Lord will judge between them on the Day of Resurrection regarding everything they had disputed.


26. Is it not a lesson for them, how many generations We have destroyed before them, in whose habitations they walk? Surely in that are signs. Do they not hear?


27. Do they not see how We conduct the water to a dry land, and with it We produce vegetation, from which their livestock eat, and themselves? Do they not see?


28. And they say, “When is this victory, if you are truthful?”


29. Say, “On the day of victory, the faith of those who disbelieved will be of no avail to them, and they will not be given respite.”


30. So turn away from them and wait. They too are waiting.    

0 comments:

Post a Comment