Quran-E-Pak

सूरा-अल-फ़ज्र | Surah 89

0

सूरा-अल-फ़ज्र

| मक्का कालीन | आयत  30| 

(सुबह सवेरा)

सूरा-अल-फ़ज्र | Surah 89
अल्लाह के नाम से जो बहुत मेहरबान, रहम करने वाला है |

क़सम फज्र की, (1) 

और दस रातों की, (2) 

और जुफ़्त और ताक़ की, (3) 

और रात की जब वह चले| (4) 

क्या इस में (इन चीजों की) कसम हर अक्लमन्द के नजदीक मोतबर है? (5) 

क्या तुम ने नहीं देखा कि तुम्हारे रब ने क्या मामला किया आद के साथ, (6) 

इरम के सुतूनों वाले, (7) 

उस जैसी कौम दुनिया के मुल्कों में पैदा नहीं की गई। (8) 

और समूद के साथ जिन्हों ने वादी में सख्त पत्थर तराशे, (9)

और कीलों वाले फ़िरऔन के साथ, (10) 

जिन्हों ने शहरों में सरकशी की, (11) 

फिर उन शहरों में बहुत फ़साद किया। (12) 

पर उन पर तुम्हारे रब ने अज़ाब का कोड़ा बरसा दिया। (13) 

बेशक तुम्हारा रब घात में है। (14) 

पर इन्सान को जब उस का रब आज़माए, फिर उस को इज्जत दे और नेमत दे, तो वह कहे कि मेरे रब ने मुझे इज्जत दी। (15) 

और जब उसे आज़माए और उसे रोजी अन्दाजे से (तंग कर के) दे तो वह कहे कि मेरे रब ने मुझे जलील किया। (16) 

हरगिज़ नहीं, बल्कि तुम यतीम की इज्जत नहीं करते, (17) 

और रगबत नहीं देते मिस्कीन को खाना खिलाने की, (18) 

और तुम माले मीरास समेट समेट कर खाते हो, (19)

और माल से मुहब्बत करते हो बहुत जियादा मुहब्बत। (20) 

हरगिज़ नहीं, जब ज़मीन कूट कूट कर पस्त कर दी जाए, (21) 

और आए तुम्हारा रब और (आएं) फ़रिश्ते कतार दर कतार| (22) 

और उस दिन जहन्नम लाई जाए, उस दिन इनसान सोचेगा और उसे कहां सोचना (नफा) देगा? (23) 

कहेगा ऐ काश! मैं ने अपनी इस जिन्दगी के लिए पहले (नेक अमल) भेजा होता| (24) 

पर उस दिन उस जैसा अजाब कोई न देगा, (25) 

न उस जैसा बान्धना कोई बान्ध कर रखेगा। (26) 

ऐ रहे मुत्मइन (इत्मीनान वाली)। (27) 

लौट चल अपने रब की तरफ़, वह तुझ से राजी, तू उस से राजी, (28) 

पर दाखिल हो जा मेरे बन्दों में| (29) 

और दाखिल हो जा मेरी जन्नत में। (30)

***

89. THE DAWN

(al-Fajr)

In the name of God, the Gracious, the Merciful.

1. By the daybreak.

2. And ten nights.

3. And the even and the odd.

4. And the night as it recedes.

5. Is there in this an oath for a rational person?

6. Have you not seen how your Lord dealt with Aad?

7. Erum of the pillars.

8. The like of which was never created in the land.

9. And Thamood; those who carved the rocks in the valley.

10. And Pharaoh of the Stakes.

11. Those who committed excesses in the lands.

12. And spread much corruption therein.

13. So your Lord poured down upon them a scourge of punishment.

14. Your Lord is on the lookout.

15. As for man, whenever his Lord tests him, and honors him, and prospers him,
he says, “My Lord has honored me.”

16. But whenever He tests him, and restricts his livelihood for him, he says, “My
Lord has insulted me.”

17. Not at all. But you do not honor the orphan.

18. And you do not urge the feeding of the poor.

19. And you devour inheritance with all greed.

20. And you love wealth with immense love.

21. No—when the earth is leveled, pounded, and crushed.

22. And your Lord comes, with the angels, row after row.

23. And on that Day, Hell is brought forward. On that Day, man will remember, but how will remembrance avail him?

24. He will say, “If only I had forwarded for my life.”

25. On that Day, none will punish as He punishes.

26. And none will shackle as He shackles.

27. But as for you, O tranquil soul.

28. Return to your Lord, pleased and accepted.

29. Enter among My servants.

30. Enter My Paradise.

0 comments:

Post a Comment