Quran-E-Pak

सूरा-अबस | Surah 80

0

सूरा-अबस

| मक्का कालीन | आयत 42 | 

तेवरी चढ़ाई

सूरा-अबस | Surah 80

अल्लाह के नाम से जो बहुत मेहरबान, रहम करने वाला है 

तेवरी चढ़ाई और मुँह मोड़ लिया, (1) 

कि उस के पास एक अंधा आया। (2) 

और आप (स) को क्या ख़बर कि शायद वह संवर जाता, (3) 

या नसीहत मान जाता कि नसीहत करना उसे नफा पहुंचाता। (4) 

और जिस ने बेपरवाई की। (5) 

आप (स) उस के लिए फ़िक्र करते हैं। (6) 

और आप (स) पर (कोई इलज़ाम) नहीं अगर वह न संवरे| (7)

और जो आप (स) के पास दौड़ता हुआ आया, (8) 

और वह डरता है, (9) 

तो आप (स) उस से बेपरवाही करते हैं। (10) 

हरगिज़ नहीं, यह तो (किताबे) नसीहत है। (11) 

सो जो चाहे इस से नसीहत कुबूल करे। (12) 

बाइज्जत औराक में, (13) 

बुलन्द मरतबा, इन्तिहाई पाकीजा, (14) 

लिखने वाले हाथों में, (15) 

बुजुर्ग नेकोकार| (16) 

इन्सान मारा जाए कि कैसा नाशुका है। (17) 

उस (अल्लाह) ने उसे किस चीज़ से पैदा किया? (18)

एक नुत्फ़े से उस को पैदा किया, फिर उस की तकदीर मुकर्रर की, (19) 

फिर उस की राह आसान कर दी, (20) 

फिर उस को मुर्दा किया, फिर उसे कुछ में पहुंचाया। (21) 

फिर जब चाहा उसे दोबारा उठा खड़ा करे, (22) 

उस ने हरगिज़ पूरा न किया जो (अल्लाह ने) उस को हुक्म दिया। (23) 

पर चाहिए कि इन्सान देख ले अपने खाने को, (24) 

हम ने ऊपर से गिरता हुआ पानी डाला, (25) 

फिर जमीन को फाड़ कर चीरा, (26) 

फिर हम ने उस में उगाया गल्ला, (27) 

और अंगूर और तरकारी| (28) 

और जैतून और खजूर| (29) 

और बागात घने, (30) 

और मेवा और चारा, (31) 

खुराक तुम्हारे और तुम्हारे चौपायों के लिए। (32) 

फिर जब आए कान फोड़ने वाली। (33) 

उस दिन भागेगा आदमी अपने भाई से, (34) 

और अपनी मां और अपने बाप, (35) 

और अपनी बीवी और अपने बेटे से| (36) 

उस दिन उन में से हर एक आदमी को (अपनी) फ़िक्र दूसरो से बेपरवा कर देगी। (37) 

उस दिन बहुत से चेहरे चमकते होंगे, (38) 

हँसते और खुशियां मनाते। (39)

और उस दिन बहुत से चेहरों पर गुबार होगा। (40) 

सियाही छाई हुई (होगी)। (41) 

यही लोग हैं काफ़िर गुनाहगार। (42)

***

80. HE FROWNED

('Abasa)

In the name of God, the Gracious, the Merciful.

1. He frowned and turned away.

2. When the blind man approached him.

3. But how do you know? Perhaps he was seeking to purify himself.

4. Or be reminded, and the message would benefit him.

5. But as for him who was indifferent.

6. You gave him your attention.

7. Though you are not liable if he does not purify himself.

8. But as for him who came to you seeking.

9. In awe.

10. To him you were inattentive.

11. Do not. This is a Lesson.

12. Whoever wills, shall remember it.

13. On honorable pages.

14. Exalted and purified.

15. By the hands of scribes.

16. Noble and devoted.

17. Perish man! How thankless he is!

18. From what did He create him?

19. From a sperm drop He created him, and enabled him.

20. Then He eased the way for him.

21. Then He puts him to death, and buries him.

22. Then, when He wills, He will resurrect him.

23. But no, he did not fulfill what He has commanded him.

24. Let man consider his food.

25. We pour down water in abundance.

26. Then crack the soil open.

27. And grow in it grains.

28. And grapes and herbs.

29. And olives and dates.

30. And luscious gardens.

31. And fruits and vegetables.

32. Enjoyment for you, and for your livestock.

33. But when the Deafening Noise comes to pass.

34. The Day when a person will flee from his brother.

35. And his mother and his father.

36. And his consort and his children.

37. Every one of them, on that Day, will have enough to preoccupy him.

38. Faces on that Day will be radiant.

39. Laughing and rejoicing.

40. And Faces on that Day will be covered with misery.

41. Overwhelmed by remorse.

42. These are the faithless, the vicious.

0 comments:

Post a Comment