Quran-E-Pak

सूरा-अल-माऊन | Surah 107

0

सूरा-अल-माऊन

| मक्का कालीन | आयत 7|

(रोजाना इस्तेमाल की छोटी चीज़े)

सूरा-अल-माऊन | Surah 107


अल्लाह के नाम से जो बहुत मेहरबान, रहम करने वाला है |


क्या तुम ने उस शख्स को देखा जो रोजे जज़ा ओ सज़ा को झुटलाता है, (1)

वही है जो यतीम को धक्के देता है, (2)

और नहीं उकसाता मिस्कीन को खाना खिलाने पर। (3) 

पर ख़राबी है उन नमाजियों के लिए, (4) 

जो अपनी नमाज़ों से लापरवाह हैं, (5)

जो दिखावा करते हैं, (6)

और आम ज़रूरत की चीज़ (भी मांगी) नहीं देते। (7)

107. ASSISTANCE

(al-Ma'un)

In the name of God, the Gracious, the Merciful.

1. Have you considered him who denies the religion?

2. It is he who mistreats the orphan.

3. And does not encourage the feeding of the poor.

4. So woe to those who pray.

5. Those who are heedless of their prayers.

6. Those who put on the appearance.

7. And withhold the assistance.

0 comments:

Post a Comment