सूरा-बनी-इसराईल
| मक्का कालीन | आयत 111|
औलादे याकूब (अ)
अल्लाह के नाम से जो बहुत मेहरबान, रहम करने वाला है।
पाक है वह, जो अपने बन्दे को रातों रात ले गया मस्जिदे हराम ' (खाना कअबा से) मस्जिदे अक्सा . (बैतुल मुक़द्दस) तक जिस के इर्द गिर्द (अतराफ) को हम ने बरकत दी है, ताकि हम उसे अपनी निशानियां दिखा दें, बेशक वह सुनने वाला देखने वाला है। (1)
और हम ने मूसा (अ) को किताब दी, और उसे बनी इस्राईल के लिए हिदायत बनाया कि तुम मेरे सिवा (किसी को) कारसाज़ न ठहराओ। (2)
ऐ (उन लोगों कि) औलाद! जिन को हम ने नूह (अ) के साथ सवार किया, बेशक वह शुक्रगुजार बन्दा था। (3)
और हम ने बनी इसाईल को किताब में साफ़ कह सुनाया, अलबत्ता तुम फ़साद करोगे जमीन में दो मरतबा और तुम ज़रूर ज़ोर पकड़ोगे (सरकशी करोगे)। (4)
पर जब दोनों में से पहले वादे (का वक्त) आया तो हम ने तुम पर अपने सख्त लड़ाई वाले बन्दे भेजे, · वह शहरों के अन्दर घुस गए (फैल गए), और यह एक वादा था पूरा हो कर रहने वाला। (5) -
फिर हम ने उन पर तुम्हारी बारी फेर दी (तुम्हें गल्बा दिया) और मालों से और बेटों से हम ने तुम्हें · मदद दी और हम ने तुम्हें बड़ा जत्था (लशकर) कर दिया। (6)
अगर तुम ने भलाई की तो अपनी जानों के लिए, और अगर तुम ने बुराई की तो उन (अपनी जानों) के लिए, फिर (याद करो) जब दूसरे वादे (का वक्त) आया कि वह (दुश्मन) तुम्हारे चहरे बिगाड़ दें, और वह मस्जिदे (अक्सा) में घुस जाएं जैसे वह पहली बार घुसे थे, और यह कि जहां गल्बा पाएं, पूरी तरह बरबाद कर डालें। (7)
उम्मीद है (बईद नहीं) कि तुम्हारा रब तुम पर रहम करे और अगर तुम फिर वही करोगे तो हम (भी) वही करेंगे और हम ने जहननम काफिरों के लिए कैद खाना बनाया है। (8)
बेशक यह कुरआन उस राह की रहनुमाई करता है जो सब से सीधी है। और उन मोमिनों को बशारत देता है जो अच्छे अमल करते हैं कि उन के लिए बड़ा अजर है। (9)
और यह कि जो लोग आखिरत पर ईमान नहीं लाते, हम ने उन के लिए तैयार किया है अजाब दर्दनाक| (10)
और इनसान बुराई की दुआ करता है, जैसे वह भलाई की दुआ करता है, और इनसान जल्द बाज़ है। (11)
और हम ने रात और दिन को दो निशानियां बनाया, फिर हम ने रात की निशानी को मिटा दिया (मान्द कर दिया) और हम ने दिन की निशानी को दिखाने वाली बनाया ताकि तुम अपने रख का फज्ल (रोजी) तलाश करो, और ताकि बरसों की गिनती और हिसाब मालूम करो और हर चीज़ को हम ने उसे तफसील के साथ बयान कर दिया है। (12)
और हम ने हर इन्सान की किस्मत उस की गर्दन में लटका दी, और हम उस के लिए निकालेंगे रोजे कियामत एक किताब, वह उसे खुला हुआ पाएगा। (13)
अपना नामा-ए-आमाल पढ़ ले, आज तू खुद अपने ऊपर काफ़ी है हिसाब लेने वाला (मोहतसिब)। (14)
जिस ने हिदायत पाई उस ने सिर्फ अपने लिए हिदायत पाई, और जो कोई गुमराह हुआ तो वह गुमराह हुआ सिर्फ अपने बुरे को, और कोई बोझ उठाने वाला किसी दूसरे का बोझ नहीं उठाता, और जब तक हम कोई रसूल न भेजें हम अजाब देने वाले नहीं। (15)
और जब हम ने किसी बस्ती को हलाक करना चाहा तो हम ने उस के खुश हाल लोगों को हुक्म भेजा तो उन्हों ने उस में नाफरमानी की फिर उन पर पूरी हो गई बात (हुक्म साबित हो गया) फिर हम ने उन्हें बुरी तरह हलाक कर दिया। (16)
और हम ने नूह (अ) के बाद कितनी ही बसतियां हलाक कर दी और तेरा रब काफी है अपने बन्दी के गुनाहों की खबर रखने वाला देखने वाला। (17)
जो कोई जलदी (दुनिया में) चाहता है, हम उस को जितना चाहे जल्दी (दुनिया में) दे देंगे, फिर हम ने उस के लिए जहन्नम बना दिया है, वह उस में दाखिल होगा मज़म्मत किया हुआ धकेला हुआ। (18)
और जो कोई आखिरत चाहे और उस के लिए उस की सी कोशिश करे, बशर्त यह कि वह मोमिन हो, पर यही लोग हैं जिन की कोशिश मकबूल हुई। (19)
हम तेरे रब की बशिश से उन को भी और उन को भी हर एक को देते हैं और तेरे रब की बखुशिश (किसी पर) रोकी जाने वाली नहीं। (20)
देखो! हम ने किस तरह उन के एक को दूसरे पर फजीलत दी और अलबत्ता आखिरत के दरजे सब से बड़े, और फजीलत में सब से बरतर हैं। (21)
अल्लाह के साथ कोई दूसरा माबूद न ठहरा पर तू बैठ रहेगा मज़म्मत किया हुआ, बेबस हो कर| (22)
और तेरे रब ने हुक्म फरमा दिया कि उस के सिवा किसी और की इबादत न करो, और माँ बाप से हुस्ने सुलूक करो, और उन में से एक या वह दोनों तेरे सामने बुढ़ापे को पहुँच जाएं तो उन्हें न कहो उफ़ (भी) और उन्हें न झिड़को, और उन दोनों से अदब के साथ बात कहो (करी)। (23)
और उन के लिए आजिज़ी के (साथ) बाजू झुका दो मेहरबानी से, और कहो ऐ मेरे रब! उन दोनों पर रह्म फ़रमा जैसे उन्हों ने बचपन में मेरी पर्वरिश की। (24)
तुम्हारा रब खूब जानता है जो तुम्हारे दिलों में है, अगर तुम नेक होगे तो बेशक वह रुजूअ करने वालों को बख्शने वाला है। (25)
और दो तुम कराबतदार को उस का हक, और मिस्कीन और मुसाफ़िर को, और अन्धा धुन्द फुजूल खर्ची न करो। (26)
बेशक फुजूल खर्च शैतानों के भाई हैं और शैतान अपने रब का नाशुका है। (27)
और अगर तू अपने रब की रहमत (फ़राख दस्ती) के इन्तिज़ार में, जिस की तू उम्मीद रखता है, उन से मुंह फेर ले तो उन से तू कह दिया कर नर्मी की बात। (28)
और अपना हाथ अपनी गर्दन तक बन्धा हुआ न रख (कन्जूस न हो जा) और न उसे खोल पूरी तरह (बिलकुल ही) कि फिर तू मलामत ज़दा थका हारा बैठा रह जाए। (29)
बेशक तेरा रब जिस का वह चाहता है रिजक फ़राख कर देता है और (जिस का चाहता है) तंग कर देता है, बेशक वह अपने बन्दों की खबर रखने वाला, देखने वाला है। (30)
और तुम अपनी औलाद को मुफ़लिसी के डर से कृतल न करो, हम ही उन्हें रिजक देते हैं और तुम को (भी), बेशक उन का क़त्ल बड़ा गुनाह है। (31)
और जिना के करीब न जाओ, बेशक यह बेहयाई है और बुरा रास्ता। (32)
और उस जान को क़त्ल न करो जिसे (क़त्ल करना) अल्लाह ने हराम किया है मगर हक़ के साथ, और जो मज़लूम मारा गया तो । तहक़ीक हम ने उस के वारिस के लिए एक इख्तियार (किसास) दिया है, पर हद से न बढ़े क़त्ल में, बेशक वह मदद दिया गया है। (33)
और यतीम के माल के पास न जाओ (तसर्रुफ) न करो) मगर इस तरीके से जो सब से बेहतर हो, यहां तक कि वह (यतीम) अपनी जवानी को पहुंच जाए। और अहद को पूरा करो, बेशक अहद है पुर्सिश किया जाने वाला (ज़रूर पुर्सिश होगी)। (34)
और जब तुम माप कर दो तो पैमाना पूरा करो, और वजन करी सीधी तराजू के साथ, यह बेहतर है और सब से अच्छा है अनजाम के ऐतिबार से। (35)
और उस के पीछे न पड़ जिस का तुझे इल्म नहीं, बेशक कान, और आँख, और दिल, उन में से हर एक पुर्सिश किया जाने वाला है (हर एक की पुर्सिश होगी)। (36)
और जमीन में इतराता हुआ न चल, बेशक तू जमीन को हरगिज़ न चीर डालेगा, और न पहाड़ की बुलन्दी को पहुंचेगा। (37)
यह तमाम बुराइयां तेरे रब के नजदीक नापसन्दीदा हैं। (38)
यह हिक्मत की (उन बातों) में से है जो तेरे रब ने तेरी तरफ़ वहि की है, और न बना अल्लाह के साथ कोई और माबूद कि फिर तु जहन्नम में डाल दिया जाए मलामत ज़दा, धकेला हुआ (रान्दा-ए-दरगाह)। (39)
क्या तुम्हें चुन लिया तुम्हारे रब ने बेटों के लिए? और अपने लिए फ़रिश्तों को बेटियां बना लिया, बेशक तुम बड़ा बोल बोलते हो। (40)
और हम ने इस कुरआन में तरह तरह से बयान किया है ताकि वह नसीहत पकड़ें, और (इस से) उन्हें नहीं बढ़ती मगर नफरत। (41)
आप (स) कह दें, अगर जैसे वह कहते हैं उस के साथ और माबूद होते तो उस सूरत में वह अर्श वाले की तरफ ज़रूर इन्डते कोई रास्ता। (42)
वह उस से निहायत पाक है और बरतर जो वह कहते हैं। (43)
उस की पाकीज़गी बयान करते हैं सातों आस्मान और जमीन, और जो उन में है, कोई चीज़ नहीं मगर (हर शै) पाकीज़गी बयान करती है उस की हमद के साथ, लेकिन तुम उन की तसबीह नहीं समझते, बेशक वह बुर्दबार, बख्शने वाला है। (44)
और जब तुम कुरआन पढ़ते हो, हम तुम्हारे और उन के दरमियान जो आखिरत पर ईमान नहीं लाते कर देते (डाल देते हैं एक छुपा हुआ (दबीज़) पर्दा। (45)
और हम ने उन के दिलों पर पर्दै डाल दिए के वह इसे न समझें, और उन के कानों में गिरानी है और जब तुम कुरआन में अपने यकता रब का जिक्र करते हो तो वह पीठ फेर कर नफरत करते हुए भाग जाते हैं। (46)
हम खूब जानते हैं कि वह उस को किस ग़र्ज से सुनते हैं जब वह तुम्हारी तरफ़ कान लगाते हैं और जब वह सरगोशी करते हैं (यानी) जब कहते हैं जालिम कि तुम पैरवी नहीं करते मगर एक सिहज़दा आदमी की| (47)
तुम देखो! उन्हों ने तुम पर कैसी मिसालें चस्पा की, सो वह गुमराह हुए, पर वह (सीधे) रास्ते की इस्तिताअत नहीं पाते। (48)
और वह कहते हैं कि क्या जब हम हड्डियां और रेज़ा रेज़ा हो गए, क्या हम यकीनन फिर नई पैदाइश (अज़ सर नौ) जी उठेगे? (49)
कह दें तुम पत्थर या लोहा हो जाओ, (50)
या कोई और मखलूक जो तुम्हारे ख़यालों में उस से भी बड़ी हो। फिर अब कहेंगे हमें कौन लौटाएगा। आप (स) फ़रमा दें, वह जिस ने तुम्हें पैदा किया पहली बार, तो वह तुम्हारी तरफ़ अपने सर मटकाएंगे और कहेंगे यह कब होगा (क़ियामत कब आएगी? आप (स) फ़रमा दें, शायद कि करीब ही हो। (51)
जिस दिन वह तुम्हें पुकारेगा तो तुम उस की तारीफ़ के साथ तामील करोगे (क़ब्रों से निकल आओगे) और तुम ख़याल करोगे कि तुम (दुनिया में) रहे हो सिर्फ थोड़ी देर। (52)
और आप (स) मेरे बन्दों को फ़रमा दें कि (बात) वह कहें जो सब से अच्छी हो, बेशक शैतान उन के दरमियान फ़साद डाल देता है, बेशक शैतान इन्सान का खुला दुश्मन है। (53)
तुम्हारा रब तुम्हें खूब जानता है, अगर वह चाहे तो तुम पर रहम करे या अगर वह चाहे तो तुम्हें अज़ाब दे, और हम ने तुम्हें उन पर दारोगा (बना कर) नहीं भेजा। (54)
और तुम्हारा रब खूब जानता है जो कोई आस्मानों में और जमीन में है, और तहकीक हम ने बाज़ नबियों को बाज़ पर फजीलत दी, और हम ने दाऊद (अ) को जरूर दी। (55)
आप (स) कह दें पुकारो उन्हें जिन को तुम उस के सिवा (माबूद) गुमान करते हो, पर वह इखतियार नहीं रखते तुम से तकलीफ दूर करने का, और न (तकलीफ़) बदलने का। (56)
वह लोग जिन्हें यह पुकारते हैं वह (खुद) इन्डते हैं अपने रब की तरफ़ वसीला कि उन में से कौन बहुत ज़ियादा करीब हो जाए, और उस की रहमत की उम्मीद रखते हैं, और वह उस के अज़ाब से डरते हैं, बेशक तेरे रब का अजाब डर (ही) की बात है। (57)
और कोई (नाफ़रमान) बस्ती नहीं मगर हम उसे हलाक करने वाले हैं, कियामत के दिन से पहले, या उसे सख्त अजाब देने वाले हैं, यह किताब में है लिखा हुआ। (58)
और हमें निशानियां भेजने से नहीं रोका मगर (इस बात ने) कि उन को अगलों ने झुटलाया, और हम ने समूद को ऊंटनी दी ज़री-ए-बसीरत ओ इब्ररत, उन्हों ने उस पर जुल्म किया, और हम निशानियां नहीं भेजते मगर (सिर्फ डराने को। (59)
और जब हम ने तुम से कहा कि बेशक तुम्हारा रख लोगों को (अहाता) काबू किए हुए है, और हम ने जो नुमाइश तुम्हें दिखाई वह हम ने नहीं किया मगर लोगों की आजमाइश के लिए, और थीहर का दरख्त जिस पर कुरआन में लानत की गई है, और हम उन्हें डराते हैं तो उन्हें बढ़ती है सिर्फ़ सरकशी। (60)
और जब हम ने फ़रिश्तों से कहा कि आदम (अ) को सिजदा करो, तो इब्लीस के सिवा उन सब ने सिजदा किया, उस ने कहा क्या मैं उसे सिजदा करूँ? जिसे तु ने मिट्टी से पैदा किया। (61)
उस ने कहा भला देख तो यह है वह जिसे तू ने मुझ पर इज्जत दी, अलबत्तता अगर तू मुझे रोजे क़ियामत तक ढील दे तो मैं चन्द एक के सिवा उस की औलाद को ज़रूर जड़ से उखाड़ दूंगा। (62)
उस ने फ़रमाया तू जा, पर उन में से जिस ने तेरी पैरवी की तो बेशक जहन्नम तुम्हारी सज़ा है, सज़ा भी भरपूर (63)
और फुसला ले जिस पर तेरा बस चले उन में से अपनी आवाज़ से, और उन पर अपने सवार और पयादे चढ़ा ला, और उन से साझा कर ले माल और औलाद में, और उन से वादे कर, और उन से शैतान का वादा करना सिर्फ धोका है।। (64)
बेशक मेरे बन्दों पर तेरा कोई जोर नहीं, और तेरा रब काफ़ी है कारसाज़ | (65)
तुम्हारा रब वह है जो कि तुम्हारे लिए दर्या में किश्ती चलाता है ताकि तुम उस का फज्ल (रिजक) तलाश करो, बेशक वह तुम पर निहायत मेहबान है। (66)
ओर जब तुम्हें दर्या में तकलीफ़ पहुँचती है तो गुम हो जाते हैं (भूल जाते हो) जिन्हें उस के सिवा तुम पुकारते थे, फिर जब वह तुम्हें बचा लाया, खुश्की की तरफ़, तो तुम फिर जाते हो, और इन्सान बड़ा नाशुक्रा है। (67)
सो क्या तुम निडर हो गए हो कि वह ज़मीन में धंसा दे तुम्हें खुश्की की तरफ़ (ले जा कर) या तुम पर पत्थर बरसाने वाली हवा भेजे, फिर तुम अपने लिए कोई कारसाज़ न पाओ| (68)
या तुम बेफ़िक्र हो गए हो कि वह तुम्हें दोबारा उस (दर्या) में ले जाए, फिर तुम पर हवा का सख्त झोंका (तूफ़ान) भेज दे फिर तुम्हें नाशुक्री के बदले में गर्क कर दे, फिर तुम अपने लिए उस पर हमारा कोई पीछा करने वाला न पाओ। (69)
और तहकीक हम ने औलादे आदम (अ) को इज्जत बख़्शी, और हम ने उन्हें खुश्की और दर्या में सवारी दी, और हम ने उन्हें पाकीजा चीजों से रिजक दिया, और हम ने उन्हें अपनी बहुत सी मखलूक पर बड़ाई दे कर फजीलत दी। (70)
जिस दिन हम तमाम लोगों को बुलाएंगे उन के पेशवाओं के साथ, पर जिस को उस की किताब (आमाल नामा) दाएं हाथ में दी गई तो वह लोग अपना आमाल नामा पढ़ेंगे और वह जुल्म न किए जाएंगे एक धागे के बराबर (भी)। (71)
और जो इस दुनिया में अन्धा रहा पर वह आखिरत में (भी) अन्धा (उठेगा) और रास्ते से भटका हुआ। (72)
और उस वहि से जो हम ने तुम्हारी तरफ़ की है करीब था कि वह तुन्हें उस से बिचला दें (फिसला दें ताकि हम पर उस (वहि) के सिवा तुम झूट बान्धो और उस सूरत में अलबत्ता वह तुम्हें दोस्त बना लेते। (73)
और अगर हम तुम्हें सावित क़दम न रखते तो अलबत्ता तुम उन की तरफ़ झुकने लगते कुछ थोड़ा सा (74)
उस सूरत में हम तुम्हें जिन्दगी में दुगनी (सज़ा) चखाते और दुगनी मौत (के बाद), फिर तुम अपने लिए न पाते हमारे मुकाबले में कोई मददगार| (75)
और तहकीक करीब था कि वह तुम्हें सरज़मीने मक्का से फिसला ही दें ताकि वह तुम्हें यहां से निकाल दें और उस सूरत में वह तुम्हारे पीछे न ठहर पाते मगर थोड़ा (अर्सा)। (76)
आप (स) से पहले जो रसूल हम ने भेजे (यही) सुन्नत (चली आ रही है और तुम हमारी सुन्नत में कोई तबदीली न पाओगे| (77)
सूरज ढलने से रात के अन्धेरे तक नमाज़ काइम करें, और सुबह का कुरआन, बेशक सुबह का कुरआन (पढ़ने में फ़िरिश्ते) हाज़िर होते हैं। (78)
और रात का कुछ हिस्सा कुरआन की तिलावत के साथ बेदार रहें, यह तुम्हारे लिए जाइद है, करीब है कि तुम्हारा रब तुम्हें मुकामे महमूद में खड़ा कर दे| (79)
और आप (स) कहें ऐ मेरे रब! मुझे दाखिल कर सच्चा दाखिल करना, और मुझे निकाल सच्चा निकालना (अच्छी तरह), और अपनी तरफ़ से मेरे लिए अता कर गल्बा, मदद देने वाला| (80)
और कह दें हक़ आया और बातिल नाबूद हो गया, बेशक बातिल है ही मिटने वाला (नीस्त औ नाबूद होने वाला)। (81)
और हम कुरआन नाज़िल करते हैं जो मोमिनों के लिए शिफा और रहमत । है, और ज़ालिमों के लिए ज़ियादा नहीं होता घाटे के सिवा। (82)
और जब हम इन्सान को नेमत । बख्शते हैं वह रूगर्दान हो जाता है, और पहलू फेर लेता है, और जब उसे बुराई पहुंचती है तो वह मायूस हो जाता है। (83)
कह दें हर एक अपने तरीके पर काम करता है, सो तुम्हारा परवरदिगार खूब जानता है कि कौन जियादा सहीह रास्ते पर है? (84)
और वह आप (स) से रूह के मुतअलिक पूछते हैं, आप (स) कह दें रूह मेरे रब के हुक्म से है, और तुम्हें इल्म नहीं दिया गया मगर थोड़ा सा| (85)
और अगर हम चाहें तो अलबत्ता हम ले जाएं (सलब कर लें) जो वहि हम ने तुम्हारी तरफ़ की है, फिर तुम उस के लिए अपने वास्ते न पाी हमारे मुकाबले पर कोई मददगार। (86)
मगर तुम्हारे रब की रहमत से है (कि ऐसा नहीं होता), बेशक तुम पर उस का बड़ा फज्ल है। (87)
आप (स) कह दें अगर तमाम इनसान और जिन (इस बात) पर जमा हो जाएं कि वह इस कुरआन के मानिंद ले आएं तो वह इस के मानिंद न ला सकेंगे अगरचे उन के बाज़, बाज़ के लिए (वह एक दूसरे के) मददगार हो जाएं। (88)
और हम ने लोगों के लिए इस कुरआन में तरह तरह से बयान कर दी है हर मिसाल, पर अक्सर लोगों ने नाशुक्री के सिवा कुबूल न किया। (89)
और वह बोले कि हम तुझ पर हरगिज़ ईमान न लाएंगे, यहां तक कि तू हमारे लिए जमीन से कोई चश्मा रवां कर दे| (90)
या तेरे लिए खजूरों और अंगूर का एक बाग हो, पर तू उस के दरमियान बहती नहरे रवां कर दे| (91)
या जैसे तू कहा करता है हम पर आस्मान के टुकड़े गिरा दे, या अल्लाह को और फरिश्तों को रूबरू ले आ| (92)
या तेरे लिए सोने का एक घर हो, या तू आस्मान में चढ़ जाए, और हम हरगिज़ तेरे चढ़ने को न मानेंगे जब तक तू हम पर एक किताब न उतारे जिसे हम पढ़ लें, आप (स) कह दें पाक है मेरा रब, मैं सिर्फ एक बशर हूँ (अल्लाह का) रसूल। (93)
और लोगों को किसी बात ने) नहीं रोका कि वह ईमान लाएं जब उन के पास हिदायत आ गई, मगर यह कि उन्हों न कहा क्या अल्लाह ने एक बशर को रसूल (बना कर) भेजा है? (94)
आप (स) कह दें, अगर होते जमीन में फ़रिश्ते चलते फिरते, इत्मीनान से रहते तो हम ज़रूर उन पर आस्मानों से फ़रिश्ते रसूल (बना कर) उतारते| (95)
आप (स) कह दें मेरे और तुम्हारे दरमियान अल्लाह की गवाही काफी है, बेशक वह अपने बन्दों का ख़बर रखने वाला, देखने वाला है। (96)
और जिसे अल्लाह हिदायत दे पर वही हिदायत पाने वाला है, और जिसे वह गुमराह करे पर तू उन के लिए उस के सिवा हरगिज़ कोई मददगार न पाएगा, और हम क़ियामत के दिन उन्हें उन के चहरों के बल अन्धे और गंगे और बहरे उठाएंगे, उन का ठिकाना जहन्नम है, जब कभी जहननम की आग बुझने लगेगी हम उन के लिए और भड़का देंगे। (97)
यह उन की सजा है क्यों कि उन्हों ने हमारी आयतों का इनकार किया और उन्हों ने कहा क्या जब हम हड्डियां और रेज़ा रेज़ा हो जाएंगे, क्या हम अज़ सरे नौ पैदा कर के ज़रूर उठाए जाएंगे? (98)
क्या उन्हों ने नहीं देखा कि अल्लाह जिस ने आस्मानों और जमीन को पैदा किया है इस पर कादिर है कि उन जैसे पैदा करे, और उस ने उन के लिए मुकर्रर किया एक वस्त, इस में कोई शक नहीं, जालिमों ने नाशुक्री के सिवा कुबूल न किया। (99)
आप कह दें अगर तुम मालिक होते मेरे रब की रहमत के खजानों के, तो तुम खर्च हो जाने के डर से जरूर बन्द रखते, और इनसान बहुत तंग दिल है। (100)
और हम ने मुसा (अ) को नौ (9) खुली निशानियां दीं, पर बनी इस्राईल से पूछ, जब वह (मूसा अ) उन के पास आए तो फ़िरऔन ने उस को कहा बेशक मैं गुमान करता है तुम पर जादु किया गया है (सिहर ज़दा हो)। (101)
उस ने कहा, अलबत्ता तू जान चुका है कि इस को नाज़िल नहीं किया मगर आस्मानों और ज़मीन के परवरदिगार ने बसीरत (समझ बूझ की बातें), और ऐ फ़िरऔन! बेशक मैं तुझे गुमान करता हूँ हलाक शुदा (हलाक हुआ चाहता है)। (102)
पर उस ने इरादा किया कि उन्हें सरज़मीने (मिस्स) से निकाल दे तो हम ने उसे और जो उस के साथ थे सब को गर्क कर दिया। (103)
और हम ने कहा उस के बाद बनी इस्राईल को कि तुम उस मुल्क में रहो, फिर जब आखिरत का वादा आएगा हम तुम सब को ले आएंगे जमा कर के (समेट करा (104)
और हम ने इसे (कुरआन को) हक़ के साथ नाज़िल किया और वह सच्चाई के साथ नाजिल हुआ, और हम ने आप (स) को नहीं भेजा मगर खुश खबरी देने वाला और डर सुनाने वाला। (105)
और कुरआन हम ने जुदा जुदा कर के (थोडा थोडा) नाजिल किया ताकि तुम लोगों पर ठहर ठहर कर पढ़ो, और हम ने उसे आहिस्ता आहिस्ता (बतद्रीज) नाज़िल किया। (106)
आप (स) कह दें तुम उस पर ईमान लाओ या न लाओ, बेशक जिन्हें इस से कब्ल इल्म दिया गया है, जब वह उन के सामने पढ़ा जाता है तो वह सिजदा करते हुए ठोड़ियों के बल गिर पड़ते हैं। (107)
और वह कहते हैं हमारा रब पाक है. बेशक हमारे रब का वादा जरूर पूरा हो कर रहने वाला है। (108)
और वह रोते हुए ठोड़ियों के बल गिर पड़ते हैं और यह (कुरआन) उन में आजिज़ी और जियादा करता है। (109)
आप (स) कह दें तुम पुकारो अल्लाह (कह कर) या पुकारो रहमान (कह कर) जो कुछ भी पुकारोगे उसी के लिए हैं सब से अच्छे नाम, और न अपनी नमाज़ में (आवाज़ बहुत) बुलन्द करो और न उस में बिलकुल पस्त करो (बल्कि) उस के दरमियान का रास्ता ढून्डो। (110)
और आप (स) कह दें तमाम तारीफें अल्लाह के लिए हैं, वह जिस ने कोई औलाद नहीं बनाई, और सलतनत में उस का कोई शरीक नहीं, और न कोई उस का मददगार है नातवानी के सबब, और खूब उस की बड़ाई (बयान) करो। (111)
***
17. THE NIGHT JOURNEY
(al-Isra')
In the name of God, the Gracious, the Merciful.
1. Glory to Him who journeyed His servant by
night, from the Sacred Mosque to the Farthest Mosque, whose precincts We have
blessed, in order to show him of Our wonders. He is the Listener, the Beholder.
2.
And We gave Moses the Scripture, and made it a guide for the Children of
Israel: Take none for protector other than Me.
3.
The descendants of those We carried with Noah. He was an appreciative servant.
4.
And We conveyed to the Children of Israel in the Scripture: You will commit evil
on earth twice, and you will rise to a great height.
5.
When the first of the two promises came true, We sent against you servants of Ours,
possessing great might, and they ransacked your homes. It was a promise fulfilled.
6.
Then We gave you back your turn against them, and supplied you with wealth and
children, and made you more numerous.
7.
If you work righteousness, you work righteousness for yourselves, and if you commit
evil, you do so against yourselves. Then, when the second promise comes true,
they will make your faces filled with sorrow, and enter the Temple as they
entered it the first time, and utterly destroy all that falls into their power.
8.
Perhaps your Lord will have mercy on you. But if you revert, We will revert. We
have made Hell a prison for the disbelievers.
9.
This Quran guides to what is most upright; and it gives good news to the
believers who do good deeds, that they will have a great reward.
10.
And those who do not believe in the Hereafter—We have prepared for them a painful
punishment.
11.
The human being prays for evil as he prays for good. The human being is very hasty.
12.
We have made the night and the day two wonders. We erased the wonder of the night,
and made the wonder of the day revealing, that you may seek bounty from your
Lord, and know the number of years, and the calculation. We have explained all things
in detail.
13.
For every person We have attached his fate to his neck. And on the Day of
Resurrection, We will bring out for him a book which he will find spread open.
14.
“Read your book; today there will be none but yourself to call you to account.”
15.
Whoever is guided—is guided for his own good. And whoever goes astray—goes astray
to his detriment. No burdened soul carries the burdens of another, nor do We ever
punish until We have sent a messenger.
16.
When We decide to destroy a town, We command its affluent ones, they transgress
in it, so the word becomes justified against it, and We destroy it completely.
17.
How many generations have We destroyed after Noah? Your Lord is sufficient as
Knower and Beholder of the sins of his servants.
18.
Whoever desires the fleeting life, We expedite for him what We decide to give him,
to whomever We desire. Then We consign him to Hell, where he will roast, condemned
and defeated.
19.
But whoever desires the Hereafter, and pursues it as it should be pursued,
while he is a believer—their effort will be appreciated.
20.
To all—these and those—We extend from the gifts of your Lord. The gifts of your
Lord are not restricted.
21.
See how We have favored some of them over others; yet the Hereafter is greater
in ranks, and greater in favors.
22.
Do not set up another god with God, lest you become condemned and damned.
23.
Your Lord has commanded that you worship none but Him, and that you be good to
your parents. If either of them or both of them reach old age with you, do not
say to them a word of disrespect, nor scold them, but say to them kind words.
24.
And lower to them the wing of humility, out of mercy, and say, “My Lord, have mercy
on them, as they raised me when I was a child.”
25.
Your Lord knows best what is in your minds. If you are righteous—He is
Forgiving to the obedient.
26.
And give the relative his rights, and the poor, and the wayfarer, and do not
squander wastefully.
27.
The extravagant are brethren of the devils, and the devil is ever ungrateful to
his Lord.
28.
But if you turn away from them, seeking mercy from your Lord which you hope for,
then say to them words of comfort.
29.
And do not keep your hand tied to your neck, nor spread it out fully, lest you
end up liable and regretful.
30.
Your Lord expands the provision for whomever He wills, and restricts it. He is fully
Informed, Observant of His servants.
31.
And do not kill your children for fear of poverty. We provide for them, and for
you. Killing them is a grave sin.
32.
And do not come near adultery. It is immoral, and an evil way.
33.
And do not kill the soul which God has made sacred, except in the course of
justice. If someone is killed unjustly, We have given his next of kin certain
authority. But he should not be excessive in killing, for he will be supported.
34.
And do not go near the orphan’s property, except with the best of intentions, until
he has reached his maturity. And honor your pledge, because the pledge involves
responsibility.
35.
And give full measure when you measure, and weigh with accurate scales. That is
fair, and the best determination.
36.
And do not occupy yourself with what you have no knowledge of. The hearing, and
the sight, and the brains—all these will be questioned.
37.
And do not walk proudly on earth. You can neither pierce the earth, nor can you
match the mountains in height. 38. The evil of all these is disliked by your Lord.
39.
That is some of the wisdom your Lord has revealed to you. Do not set up with God
another god, or else you will be thrown in Hell, rebuked and banished.
40.
Has your Lord favored you with sons, while choosing for Himself daughters from
among the angels? You are indeed saying a terrible thing.
41.
We have explained in this Quran in various ways, that they may remember, but it
only adds to their rebellion.
42.
Say, “If there were other gods with Him, as they say, they would have sought a
way to the Lord of the Throne.”
43.
Be He glorified. He is exalted, far above what they say.
44.
Praising Him are the seven heavens, and the earth, and everyone in them. There
is not a thing that does not glorify Him with praise, but you do not understand
their praises. He is indeed Forbearing and Forgiving.
45.
When you read the Quran, We place between you and those who do not believe in
the Hereafter an invisible barrier.
46.
And We drape veils over their hearts, preventing them from understanding it, and
heaviness in their ears. And when you mention your Lord alone in the Quran, they
turn their backs in aversion.
47.
We know well what they listen to, when they listen to you, as they conspire,
when the wrongdoers say, “You only follow a man bewitched.”
48.
Note what they compared you to. They are lost, and unable to find a way.
49.
And they say, “When we have become bones and fragments, shall we really be resurrected
as a new creation?”
50.
Say, “Even if you become rocks or iron.
51.
Or some substance, which, in your minds, is even harder.” Then they will say, “Who
will restore us?” Say, “The One who originated you the first time.” Then they will
nod their heads at you, and say, “When will it be?” Say, “Perhaps it will be soon.”
52.
On the Day when He calls you, you will respond with His praise; and you will
realize that you stayed only a little.
53.
Tell My servants to say what is best. Satan sows discord among them. Satan is to
man an open enemy.
54.
Your Lord knows you best. If He wills, He will have mercy on you; and if He wills,
He will punish you. We did not send you as their advocate.
55.
Your Lord knows well everyone in the heavens and the earth. We have given some
prophets advantage over others, and to David We gave the Psalms.
56.
Say, “Call upon those you claim besides Him. They have no power to relieve your
adversity, nor can they change it.”
57.
Those they call upon are themselves seeking means of access to their Lord,
vying to be nearer, and hoping for His mercy, and fearing His punishment. The
punishment of your Lord is to be dreaded.
58.
There is no city but We will destroy before the Day of Resurrection, or punish it
with a severe punishment. This is inscribed in the Book.
59.
Nothing prevents Us from sending miraculous signs, except that the ancients called
them lies. We gave Thamood the she-camel, a visible sign, but they mistreated her.
We do not send the signs except to instill reverence.
60.
We said to you that your Lord encompasses humanity. We did not make the vision
We showed you, except as a test for the people, and the tree cursed in the Quran.
We frighten them, but that only increases their defiance.
61.
When We said to the angels, “Bow down before Adam,” they bowed down, except for
Satan. He said, “Shall I bow down before someone You created from mud?”
62.
He said, “Do You see this one whom You have honored more than me? If You reprieve
me until the Day of Resurrection, I will bring his descendants under my sway,
except for a few.”
63.
He said, “Begone! Whoever of them follows you—Hell is your reward, an ample reward.”
64.
“And entice whomever of them you can with your voice, and rally against them your
cavalry and your infantry, and share with them in wealth and children, and make
promises to them.” But Satan promises them nothing but delusion.
65.
“As for My devotees, you have no authority over them.” Your Lord is an adequate
Guardian.
66.
Your Lord is He who propels for you the ships at sea, that you may seek of His bounty.
He is towards you Most Merciful.
67.
When harm afflicts you at sea, those you pray to vanish, except for Him. But when
He saves you to land, you turn away. The human being is ever thankless.
68.
Are you confident that He will not cause a track of land to cave in beneath you,
or unleash a tornado against you, and then you find no protector?
69.
Or are you confident that He will not return you to it once again, and unleash
a hurricane against you, and drown you for your ingratitude? Then you will find
no helper against Us.
70.
We have honored the Children of Adam, and carried them on land and sea, and provided
them with good things, and greatly favored them over many of those We created.
71.
On the Day when We call every people with their leader. Whoever is given his record
in his right hand—these will read their record, and they will not be wronged one
bit.
72.
But whoever is blind in this, he will be blind in the Hereafter, and further
astray from the way.
73.
They almost lured you away from what We have revealed to you, so that you would
invent something else in Our name. In that case, they would have taken you for
a friend.
74.
Had We not given you stability, you might have inclined towards them a little.
75.
Then We would have made you taste double in life, and double at death; then you
would have found for yourself no helper against Us.
76.
They almost provoked you, to expel you from the land. In that case, they would
not have lasted after you, except briefly.
77.
The tradition of the messengers We sent before you—you will find no change in
Our rules.
78.
Perform the prayer at the decline of the sun, until the darkness of the night;
and the Quran at dawn. The Quran at dawn is witnessed.
79.
And keep vigil with it during parts of the night, as an extra prayer. Perhaps
your Lord will raise you to a laudable position.
80.
And say, “My Lord, lead me in through an entry of truth, and lead me out
through an exit of truth, and grant me from You a supporting power.”
81.
And say, “The truth has come, and falsehood has withered away; for falsehood is
bound to wither away.”
82.
We send down in the Quran healing and mercy for the believers, but it increases
the wrongdoers only in loss.
83.
When We bless the human being, he turns away and distances himself. But when
adversity touches him, he is in despair.
84.
Say, “Each does according to his disposition. Your Lord knows best who is
better guided in the way.”
85.
And they ask you about the Spirit. Say, “The Spirit belongs to the domain of my
Lord; and you were not given except little knowledge.”
86.
If We willed, We could take away what We revealed to you. Then you will find
for yourself no protecting guardian against Us.
87.
Except through a mercy from your Lord. His favors upon you have been great.
88.
Say, “If mankind and jinn came together to produce the like of this Quran, they
could never produce the like of it, even if they backed up one another.”
89.
We have displayed for mankind in this Quran every kind of similitude, but most people
insist on denying the truth.
90.
And they said, “We will not believe in you unless you make a spring burst from the
ground for us.
91.
Or you have a garden of palms and vines; then cause rivers to gush pouring through
them.
92.
Or make the sky fall on us in pieces, as you claim, or bring God and the angels
before us.
93.
Or you possess a house of gold. Or you ascend into the sky. Even then, we will
not believe in your ascension, unless you bring down for us a book that we can
read.” Say, “Glory be to my Lord. Am I anything but a human messenger?”
94.
Nothing prevented the people from believing, when guidance has come to them,
except that they said, “Did God send a human messenger?”
95.
Say, “If there were angels on earth, walking around in peace, We would have sent
down to them from heaven an angel messenger.”
96.
Say, “God is enough witness between you and me. He is fully aware of His
servants, and He sees them well.”
97.
Whomever God guides is the guided one. And whomever He leaves astray—for them
you will find no protectors apart from Him. And We will gather them on the Day
of Resurrection, on their faces, blind, dumb, and deaf. Their abode is Hell;
whenever it abates, We intensify the blaze for them.
98.
This is their repayment for having blasphemed against Our revelations, and
having said, “Shall we, when we have become bones and fragments, be resurrected
as a new creation?”
99.
Do they not consider that God, Who created the heavens and the earth, is Able to
create the likes of them? He has assigned for them a term, in which there is no
doubt. But the wrongdoers persist in denying the truth.
100.
Say, “If you possessed the treasuries of my Lord’s mercy, you would have
withheld them, for fear of spending.” The human being has always been stingy.
101.
We gave Moses nine clear signs—ask the Children of Israel. When he went to them,
Pharaoh said to him, “I think that you, Moses, are bewitched.”
102.
He said, “You know that none sent these down except the Lord of the heavens and
the earth—eye openers; and I think that you, Pharaoh, are doomed.”
103.
He resolved to scare them off the land, but We drowned him, and those with him,
altogether.
104.
After him, We said to the Children of Israel, “Inhabit the land, and when the promise
of the Hereafter arrives, We will bring you all together.”
105.
With the truth We sent it down, and with the truth it descended. And We sent you
only as a bearer of good news and a warner.
106.
A Quran which We unfolded gradually, that you may recite to the people over time.
And We revealed it in stages.
107.
Say, “Believe in it, or do not believe.” Those who were given knowledge before it,
when it is recited to them, they fall to their chins, prostrating.
108.
And they say, “Glory to our Lord. The promise of our Lord is fulfilled.”
109.
And they fall to their chins, weeping, and it adds to their humility.
110.
Say, “Call Him God, or call Him the Most Merciful. Whichever name you use, to
Him belong the Best Names.” And be neither loud in your prayer, nor silent in it,
but follow a course in between.
111.
And say, “Praise be to God, who has not begotten a son, nor has He a partner in
sovereignty, nor has He an ally out of weakness, and glorify Him constantly.”
0 comments:
Post a Comment