Quran-E-Pak

सूरा-अल-बय्यानह | Surah 98

0

सूरा-अल-बय्यानह 

| मदीना कालीन | आयत 8| 

(खुली दलील)

सूरा-अल-बय्यानह    | Surah 98
अल्लाह के नाम से जो बहुत मेहरबान, रहम करने वाला है |

जिन लोगों ने कुफ्र किया अहले किताब और मुश्रिकों में से, बाज़ आने वाले न थे यहां तक कि उन के पास खुली दलील आए, (1) 

अल्लाह का रसूल पाक सहीफ़ पढ़ता हुआ, (2) 

जिस में रास्त और दुरुस्त तहरीरें लिखी हुई हों। (3)

और अहले किताब फ़िर्का फ़िर्का न हुए मगर उस के बाद कि उन के पास आगई खुली दलील | (4) 

और उन्हें सिर्फ यह हुक्म दिया गया था कि वह अल्लाह की इबादत करें उस के लिए खालिस करते हुए दीन (बन्दगी) यक रुख हो कर, और नमाज़ काइम करें और ज़कात अदा करें, और यही मज़बूत दीन है। (5) 

बेशक जिन लोगों ने कुफ़ किया अहले किताब और मुश्रिकों में से, वह जहन्नम की आग में हमेशा रहेंगे, यही लोग बदतरीन मखलूक हैं। (6) 

बेशक जो लोग ईमान लाए और उन्हों ने अमल किए नेक, यही लोग बेहतरीन मखलूक हैं। (7) 

उन की जज़ा उन के रब के पास हमेशा रहने वाले बागात हैं, उन के नीचे नहरें बहती हैं, वह उन में हमेशा हमेशा रहेंगे, अल्लाह उन से राजी हुआ, और वह अल्लाह से राजी हुए, यह उस के लिए है जो अपने रब से डरे (8)

***

98. CLEAR EVIDENCE 

(al-Bayyinah) 

In the name of God, the Gracious, the Merciful. 

1. Those who disbelieved among the People of the Scripture, and the Polytheists, were not apart, until the Clear Evidence came to them. 

2. A messenger from God reciting purified scripts. 

3. In them are valuable writings. 

4. Those who were given the Scripture did not splinter, except after the Clear Evidence came to them. 

5. They were commanded only to worship God, devoting their faith to Him alone, and to practice regular prayer, and to give alms. That is the upright religion. 

6. Those who disbelieve among the People of the Scripture, and the Polytheists, will be in the Fire of Hell, where they will abide forever. These are the worst of creatures. 

7. As for those who believe and lead a righteous life—these are the best of creatures. 

8. Their reward is with their Lord: Gardens of Eternity beneath which rivers flow, where they will abide forever. God is pleased with them, and they are pleased with Him. That is for whoever fears His Lord. 

0 comments:

Post a Comment