सूरा-अल-हमज़ा
| मक्का कालीन | आयत 9 |
(निंदक/चुगलखोर)
अल्लाह के नाम से जो बहुत मेहरबान, रहम करने वाला है |
विनाश होगा उन सभी का, जो लोगो को ताना मारते और उनके पीठ पीछे बुराई करते हे, (1)
जिस ने माल जमा किया और उसे गिन गिन कर रखा, (2)
वह गुमान करता है कि उस का माल उसके साथ हमेशा रखेगा, (3)
हरगिज़ नहीं, वह ज़रूर “हुत्मा” में डाला जाएगा। (4)
और तुम क्या समझे कि “हुत्मा” क्या है? (5)
अल्लाह की आग भड़काई हुई, (6)
जो दिलों तक जा पहुंचेगी। (7)
बेशक वह उन पर ढांक कर बन्द करदी जाएगी। (8)
लम्बे लम्बे खंभों में| (9)
***
104. THE BACKBITER
(al-Humazah)
In the name of God, the Gracious, the Merciful.
1. Woe to every slanderer backbiter.
2. Who gathers wealth and counts it over.
3. Thinking that his wealth has made him immortal.
4. By no means. He will be thrown into the Crusher.
5. And what will make you realize what the Crusher is?
6. God's kindled Fire.
7. That laps to the hearts.
8. It closes in on them.
9. In extended columns.
0 comments:
Post a Comment