Quran-E-Pak

सूरा-अल-बलद | Surah 90

0

सूरा-अल-बलद

| मक्का कालीन | आयत 20 | 

(शहर)

सूरा-अल-बलद | Surah 90

अल्लाह के नाम से जो बहुत मेहरबान, रहम करने वाला है |

नहीं, मैं इस शहर की कसम खाता और आप (स) को इस शहर में हलाल कर लिया गया है, (2)

और (कसम खाता हूँ) वालिद की और औलाद की, (3)

तहकीक़ हम ने इन्सान को मुशक्क़त में (गिरफ्तार) पैदा किया। (4)

क्या वह गुमान करता है कि उस पर हरगिज़ किसी का बस नहीं चलेगा? (5)

वह कहता है कि मैं ने ढेरों माल उड़ा दिया। (6)

क्या वह गुमान करता है कि उस को किसी ने नहीं देखा? (7)

क्या हम ने नहीं बनाई? उस की दो आँखें, (8)

और ज़बान और दो हॉट, (9)

और हम ने उसे दो रास्ते दिखाए| (10)

पर वह दाखिल न हुआ “अक्बा” (घाटी) में| (11)

और तुम क्या मझे कि “अकबा" क्या है? (12)

गर्दन छुड़ाना (असीर का आज़ाद कराना)। (13)

या खाना खिलाना भूक वाले दिन में, (14)

कराबतदार (रिशतेदार) यतीम को, (15)

या खाक नशीन मिस्कीन को। (16)

फिर हो उन लोगों में से जो ईमान लाए और उन्हों ने बाहम वसीयत की सब्र की और बाहम रह्म खाने की(17)

यही लोग हैं खुश नसीब (18)

और जिन लोगों ने हमारी आयतों का इनकार किया वह बदबख्त लोग हैं। (19)

उन पर आग मूंदी हुई है (उन्हें आग में बन्द कर दिया गया है।। (20)

***

90. THE LAND

(al-Balad)

In the name of God, the Gracious, the Merciful.

1. I swear by this land.

2. And you are a resident of this land.

3. And by a father and what he fathered.

4. We created man in distress.

5. Does he think that no one has power over him?

6. He says, “I have used up so much money.”

7. Does he think that no one sees him?

8. Did We not give him two eyes?

9. And a tongue, and two lips?

10. And We showed him the two ways?

11. But he did not brave the ascent.

12. And what will explain to you what the ascent is?

13. The freeing of a slave.

14. Or the feeding on a day of hunger.

15. An orphan near of kin.

16. Or a destitute in the dust.

17. Then he becomes of those who believe, and advise one another to patience, and advise one another to kindness.

18. These are the people of happiness.

19. But as for those who defy Our revelations—these are the people of misery.

20. Upon them is a padlocked Fire.

0 comments:

Post a Comment