Quran-E-Pak

सूरा-अल-जासिया | Surah 45

0

सूरा-अल-जासिया

| मक्का कालीन | आयत  37| 

गिरी हुयी 

सूरा-अल-जासिया | Surah 45


अल्लाह के नाम से जो बहुत मेहरबान, रहम करने वाला है हा-मीम| (1) 

यह नाज़िल की हुई किताब है.. गालिब हिक्मत वाले अल्लाह की तरफ़ से| (2) 

बेशक आस्मानों और जमीन में अलबत्ता अहले ईमान के लिए निशानियां हैं। (3)

और तुम्हारी पैदाइश में और जो जानवर वह फैलाता है, उन में यकीन करने वाले लोगों के लिए निशानियां हैं। (4)

और रात दिन की तबदीली में, और उस रिजक (बारिश में जो अल्लाह ने आस्मान से उतारा, फिर उस से ज़िन्दा किया ज़मीन को उस के खुश्क होने के बाद और हवाओं की गर्दिश में अक्ले सलीम रखने वालों के लिए निशानियां है। (5) 

यह अल्लाह के अहकाम हैं जिन्हें हम आप (स) पर हक़ के साथ (ठीक ठीक) पढ़ते हैं, पर अल्लाह और उस की आयात के बाद वह किस बात पर ईमान लाएंगे? (6) 

खराबी है हर झूट बान्धने वाले गुनाहगार के लिए। (7) 

वह अल्लाह की आयात को सुनता है जो उस पर पढ़ी जाती हैं, फिर तकब्बुर करता हुआ अड़ा रहता है गोया कि उस न सुना ही नहीं,पर उसे दर्दनाक अज़ाब की खुशखबरी दो| (8)

और जब वह हमारी आयात के किसी शै से वाकिफ़ होता है तो वह उस को पकड़ता (बनाता है) हंसी मज़ाक, यही लोग हैं जिन के लिए रुस्वा करने वाला अजाब है। (9) 

उन के आगे जहन्नम है, और उन के कुछ काम न आएंगे जो उन्हों ने कमाया और वह न जिन को उन्हों ने अल्लाह के सिवा कारसाज़ ठहराया, और उन के लिए बड़ा अज़ाब है। (10) 

यह (कुरआन सरासर) हिदायत है, और जिन लोगों ने कुफ़ किया अपने रब की आयात का, उन के लिए दर्दनाक अजाब में से एक बड़ा अज़ाब होगा। (11) 

अल्लाह वह है जिस ने तुम्हारे लिए दर्या को मुसख्खर किया ताकि चलें उस में उस के हुक्म से कतियां, और ताकि उस के फज्ल से (रोजी) तलाश करो और ताकि तुम शुक्र करो। (12) 

और उस ने तुम्हारे लिए अपने हुक्म से मुसख्खर किया सब को जो आस्मानों में और ज़मीन में हैं, बेशक उस में गौर ओ फ़िक्र करने वाले लोगों के लिए निशानियां हैं। (13) 

आप (स) उन लोगों को फरमा दें जो ईमान लाए कि वह उन लोगों से दरगुज़र करें जो अल्लाह के अय्याम (जजाए आमाल) की उम्मीद नहीं रखते ताकि अल्लाह उन लोगों को बदला दे उन के आमाल का। (14) 

जिस ने नेक अमल किया अपनी जात के लिए किया) और जिस ने बुरा किया तो (उस का वबाल) उसी पर (होगा), फिर तुम अपने रब की तरफ़ लौटाए जाओगे| (15) 

और तहकीक़ हम ने बनी इस्राईल को किताब (तौरेत) और हकूमत और नुबूब्वत दी और हम ने उन्हें पाकीज़ा चीजें अता की, और हम ने उन्हें जहान वालों पर फजीलत दी। (16)

और हम ने उन्हें दीन के बारे में वाजेह निशानियां दी तो उन्हों ने इखतिलाफ़ न किया मगर उस के बाद कि जब उन के पास इल्म आ गया आपस की जिद की वजह से, बेशक तुम्हारा रब उन के दरमियान फैसला फ़रमाएगा क़ियामत के दिन जिस में वह इखतिलाफ़ करते थे। (17) 

फिर हम ने आप (स) को दीन के एक खास तरीके पर कर दिया तो आप (स) उस की पैरवी करें, और जो लोग इल्म नहीं रखते उन की खाहिशात की पैरवी न करें। (18) 

बेशक वह अल्लाह के सामने आप के काम न आएंगे कुछ भी और बेशक ज़ालिम एक दूसरे के रफीक हैं, और अल्लाह परहेज़गारों का रफ़ीक है। (19) 

यह लोगों के लिए दानाई की बातें हैं, और हिदायत ओ रहमत यक़ीन रखने वाले लोगों के लिए। (20) 

क्या वह लोग यह गुमान करते हैं जिन्हों ने बुराइयां कीं कि हम उन्हें उन लोगों की तरह कर देंगे जो ईमान लाए और उन्हों ने अच्छे अमल किए ताकि बराबर (हो जाए) उन का जीना और मरना, बुरा है जो वह हुक्म लगाते हैं। (21) 

और अल्लाह ने आस्मानों को और जमीन को पैदा किया हिक्मत के साथ और ताकि हर शख्स को उस के आमाल का बदला दिया जाए और उन पर जुल्म न किया जाएगा। (22) 

क्या तुम ने उस शख्स को देखा जिस ने बना लिया अपनी खाहिशों को अपना माबूद, और अल्लाह ने इल्म के बावजूद उसे गुमराह कर दिया, और मुहर लगा दी उस के कान और उस के दिल पर, और डाल दिया उस की आँख पर पर्दा, तो कौन अल्लाह के बाद उसे हिदायत देगा, तो क्या तुम गौर नहीं करते? (23) 

और उन्हों ने कहा कि यह (जिन्दगी और कुछ) नहीं सिर्फ हमारी दुनिया की ज़िन्दगी है, हम मरते हैं और हम जीते हैं, और हमें सिर्फ जमाना हलाक कर देता है, और उन्हें उस का कोई इल्म नहीं, वह सिर्फ अटकल दौड़ाते हैं। (24) 

और जब उन पर हमारी वाजेह आयात पढ़ी जाती हैं तो उन की हुज्जत । (दलील) नहीं होती इस के सिवा कि वह कहते हैं: हमारे बाप दादा को ले आओ अगर तुम सच्चे हो। (25) 

आप फ़रमा देंः अल्लाह (ही) तुम्हें ज़िन्दगी देता है (वही, फिर तुम्हें मौत देगा फिर (वही) तुम्हें कियामत के दिन जमा करेगा, जिस में कोई शक नहीं, लेकिन अक्सर लोग जानते नहीं। (26) 

और अल्लाह (ही) के लिए है बादशाहत आस्मानों की और ज़मीन की, और जिस दिन कियामत काइम (बपा) होगी उस दिन बातिल परस्त खसारा पाएंगे। (27) 

और तुम हर उम्मत को घुटनों के बल गिरी हुई देखोगे, हर उम्मत अपने नामाए आमाल की तरफ़ पुकारी जाएगी, आज तुम्हें बदला दिया जाएगा उस का जो तुम करते थे। (28) 

यह हमारी तहरीर है जो तुम्हारे बारे में हक के साथ बोलती है, वैशक हम लिखाते थे जो तुम करते थे। (29) 

पर जो लोग ईमान लाए और उन्हों ने नेक अमल किए तो उन्हें उन का रब अपनी रहमत में दाखिल करेगा, यही है खुली कामयाबी। (30)

और वह लोग जिन्हों ने कुफ़ किया (उन्हें कहा जाएगा) सो क्या तुम पर मेरी आयात न पढ़ी जाती थीं? तो तुम ने तकब्बुर किया और तुम मुशिम लोग थे। (31)

और जब (तुम से) कहा जाता था। कि बेशक अल्लाह का वादा सच है और कियामत में कोई शक नहीं, तो तुम ने कहाः हम नहीं जानते कि कियामत क्या है! हम तो बस एक गुमान सा रखते हैं, और हम नहीं हैं यकीन करने वाले| (32) 

और उन पर उन के आमाल की बुराइयां खुल गई और उन्हें उस (अजाब ने) घेर लिया जिस का वह मज़ाक उड़ाते थे। (33) 

और कहा जाएगाः हम ने तुम्हें भुला दिया है जैसे तुम ने इस दिन के मिलने को भुला दिया था, और तुम्हारा ठिकाना जहन्नम है, और तुम्हारा कोई मददगार नहीं। (34) 

यह इस लिए है कि तुम ने बना लिया था अल्लाह की आयात को एक मज़ाक, और तुम्हें दुनिया की जिन्दगी ने फ़रेब दे रखा था, सो वह आज उस से न निकाले जाएंगे और न उन्हें (अल्लाह की) रजा मन्दी हासिल करने का मौका दिया जाएगा। (35) 

पर तमाम तारीफें अल्लाह के लिए हैं जो रब है आस्मानों का और रब है ज़मीन का, और रब है तमाम जहानों का। (36)

और उसी के लिए है किबरियाई (बड़ाई) आस्मानों में और जमीन में, और वह गालिब, हिक्मत वाला है। (37)

***

45. KNEELING

(al-Jathiyah)

In the name of God, the Gracious, the Merciful.

1. Ha, Meem.


2. The revelation of the Book is from God, the Exalted in Might, the Wise.


3. In the heavens and the earth are proofs for the believers.


4. And in your own creation, and in the creatures He scattered, are signs for people of firm faith.


5. And in the alternation of night and day, and in the sustenance God sends down from the sky, with which He revives the earth after its death, and in the circulation of the winds, are marvels for people who reason. 


6. These are God’s Verses which We recite to you in truth. In which message, after God and His revelations, will they believe?


7. Woe to every sinful liar.


8. Who hears God's revelations being recited to him, yet he persists arrogantly, as though he did not hear them. Announce to him a painful punishment.


9. And when he learns something of Our revelations, he takes them in mockery. For such there is a shameful punishment.


10. Beyond them lies Hell. What they have earned will not benefit them at all, nor will those they adopted as lords instead of God. They will have a terrible punishment.


11. This is guidance. Those who blaspheme their Lord’s revelations will have a punishment of agonizing pain.


12. It is God who placed the sea at your service, so that ships may run through it by His command, and that you may seek of His bounty, and that you may give thanks.


13. And He placed at your service whatever is in the heavens and whatever is on earth—all is from Him. In that are signs for a people who think.


14. Tell those who believe to forgive those who do not hope for the Days of God. He will fully recompense people for whatever they have earned.


15. Whoever does a good deed, it is for his soul; and whoever commits evil, it is against it; then to your Lord you will be returned.


16. We gave the Children of Israel the Book, and wisdom, and prophecy; and We provided them with the good things; and We gave them advantage over all other people.


17. And We gave them precise rulings. They fell into dispute only after knowledge came to them, out of mutual rivalry. Your Lord will judge between them on the Day of Resurrection regarding the things they differed about.


18. Then We set you upon a pathway of faith, so follow it, and do not follow the inclinations of those who do not know.


19. They will not help you against God in any way. The wrongdoers are allies of one another, while God is the Protector of the righteous.


20. This is an illumination for mankind, and guidance, and mercy for people who believe with certainty.


21. Do those who perpetrate the evil deeds assume that We will regard them as equal to those who believe and do righteous deeds, whether in their life or their death? Evil is their judgment!


22. God created the heavens and the earth with justice, so that every soul will be repaid for what it has earned. And they will not be wronged.


23. Have you considered him who has taken his desire for his god? God has knowingly led him astray, and has sealed his hearing and his heart, and has placed a veil over his vision. Who will guide him after God? Will you not reflect?


24. And they say, “There is nothing but this our present life; we die and we live, and nothing destroys us except time.” But they have no knowledge of that; they are only guessing.


25. When Our clarifying Verses are recited to them, their only argument is to say, “Bring back our ancestors, if you are truthful.”


26. Say, “God gives you life, then He makes you die; then He gathers you for the Day of Resurrection, about which there is no doubt. But most people do not know.”


27. To God belongs the kingship of the heavens and the earth. On the Day when the Hour takes place, on that Day the falsifiers will lose.


28. You will see every community on its knees; every community will be called to its Book: “Today you are being repaid for what you used to do.


29. This Book of Ours speaks about you in truth. We have been transcribing what you have been doing.”


30. As for those who believed and did righteous deeds, their Lord will admit them into His mercy. That is the clear triumph.


31. But as for those who disbelieved: “Were My revelations not recited to you? But you turned arrogant, and were guilty people.”


32. And when it was said, “The promise of God is true, and of the Hour there is no doubt,” you said, “We do not know what the Hour is; we think it is only speculation; we are not convinced.”


33. The evils of what they did will become evident to them, and the very thing they ridiculed will haunt them.


34. And it will be said, “Today We forget you, as you forgot the encounter of this Day of yours. Your abode is the Fire, and there are no saviors for you.


35. That is because you took God’s revelations for a joke, and the worldly life lured you.” So today they will not be brought out of it, and they will not be allowed to repent.


36. Praise belongs to God; Lord of the heavens, Lord of the earth, Lord of humanity.


37. To Him belongs all supremacy in the heavens and the earth. He is the Majestic, the Wise.   

0 comments:

Post a Comment