Quran-E-Pak

सूरा-अन्निसा | Surah 4

0

सूरा-अन्निसा 

| मदीना कालीन | आयत 176| 

औरतें

सूरा-अन्निसा | Surah 4

अल्लाह के नाम से जो बहुत मेहरबान, रहम करने वाला है।

ऐ लोगो! अपने रब से डरो जिस ने तुम्हें एक जान (आदम अ) से पैदा किया और उसी से उस का जोड़ा पैदा किया, और उन दोनों से फैलाए बहुत से मर्द और औरतें, और अल्लाह से डरो जिस के नाम पर तुम आपस में मांगते हो और (ख़याल रखो) रिश्तों का, बेशक अल्लाह है तुम पर निगहबान| (1)

और यतीमों को उन के माल दो और न बदलो नापाक (हराम) को पाक (हलाल) से, और उन के माल न खाओ अपने मालों के साथ (मिला कर), बेशक यह बड़ा गुनाह है। (2)

और अगर तुम को डर हो कि यतीम (के हक़) में इन्साफ़ न कर सकोगे तो निकाह कर लो जो औरतें तुम्हें भली लगें, दो दो और तीन तीन और चार चार, फिर अगर तुम्हें अन्देशा हो कि इन्साफ़ न कर सकोगे तो एक ही, या जिस लौडी के तुम मालिक हो, यह उस के करीब है कि न झुक पड़ोगे। (3)

और औरतों को उन के मेहर खुशी से दे दो, फिर अगर वह खुशी से तुम्हें छोड़ दें उस में से कुछ तो उसे मज़ेदार खुशगवार समझ कर खाओ| (4)

और न दो बेअक्लों को अपने माल जो अल्लाह ने तुम्हारे लिए सहारा (गुज़रान का ज़रीआ) बनाया है

और उन्हें उस से खिलाते और पहनाते रहो, और कहो उन से मअरूफ़ बात। (5)

और यतीमों को आजमाते रहो यहां तक कि वह निकाह की उम्र को पहुँच जाएं, फिर अगर उन में सलाहियत (हुस्ने तदबीर) पाओ तो उन के माल उन के हवाले कर दो, और उन का माल न खाओ ज़रूरत से ज़ियादा और जल्दी (इस ख़याल से) कि वह बड़े हो जाएंगे, और जो गनी हो वह (माले यतीम से) बचता रहे, और जो हाजत मन्द हो वह दस्तूर के मुताबिक़ खाए, फिर जब उन के माल उन के हवाले करो तो उन पर गवाह कर लो, और अल्लाह काफ़ी है हिसाब लेने वाला| (6)

मर्दी के लिए हिस्सा है उस में से जो माँ बाप ने और क़राबतदारों ने छोड़ा, और औरतों के लिए हिस्सा है उस में से जो छोड़ा माँ बाप ने और कराबतदारों ने, खाह थोड़ा हो या जियादा, हिस्सा मुकर्रर किया हुआ है। (7)

और जब हाज़िर हों तकसीम के वक्त रिश्तेदार और यतीम और मिस्कीन तो उस में से उन्हें भी (कुछ) दे दो और कहो उन से अच्छी बात। (8)

और चाहिए कि वह लोग डरें कि अगर वह छोड़ जाएं अपने पीछे नातवां औलाद तो उन्हें उन के तअल्लुक से कैसा कुछ डर होता, पर चाहिए कि वह अल्लाह से डरें और चाहिए कि बात कहें सीधी। (9)

बेशक जो लोग जुल्म से यतीमों का माल खाते हैं, कुछ नहीं बस वह अपने पेटों में आग भर रहे हैं, और अनकरीब दोजख में दाखिल होंगे| (10)

अल्लाह तुम्हें वसीयत करता है तुम्हारी औलाद (के बारे) में, मर्द का हिस्सा दो औरतों के बराबर है, फिर अगर औरतें हों दो से ज़ियादा तो उन के लिए (उस में से) दो तिहाई है जो (वारिस ने) छोड़ा, और अगर एक ही हो तो उस के लिए निस्फ़ है, और उस के माँ बाप के लिए दोनों में से हर एक का छटा हिस्सा है उस में से जो (मय्यत ने) छोड़ा अगर उस की औलाद हो| फिर अगर उस की औलाद न हो और माँ बाप ही उस के वारिस हों तो उस की माँ का तिहाई हिस्सा है, फिर अगर उस (मय्यत) के कई भाई बहन हों तो उस की माँ का छटा हिस्सा है उस वसीयत के बाद जो वह कर गया या (बाद अदाए) कर्ज, तुम्हारे बाप और तुम्हारे बेटे तो तुम को नहीं मालूम उन में से कौन तुम्हारे लिए नफ़ा (पहुँचाने में) नज़दीक तर है, यह अल्लाह का मुकर्रर किया हुआ हिस्सा है, बेशक अल्लाह जानने वाला हिक्मत वाला है। (11) 

और तुम्हारे लिए आधा है जो छोड़ मरें तुम्हारी बीवियां अगर उन की कोई औलाद न हो, फिर अगर उन की औलाद हो तो तुम्हारे लिए उस में से जो वह छोड़ें चौथाई हिस्सा है वसीयत के बाद जिस की वह वसीयत कर जाएं या (बाद अदाए) कर्ज, और उस में से उन के लिए चौथाई हिस्सा है जो तुम छोड़ जाओ अगर न हो तुम्हारी औलाद, फिर अगर तुम्हारी औलाद हो तो जो तुम छोड़ जाओ उस में से उन का आठवां (1/8) हिस्सा है उस वसीयत (के निकालने) के बाद जो तुम वसीयत कर जाओ या (अदाए) कर्ज, और अगर ऐसे मर्द की मीरास है या ऐसी औरत की जो “कलाला" है (उस का बाप बेटा नहीं) और उस के भाई बहन हों तो उन दोनों में से हर एक का छटा हिस्सा है, फिर अगर वह एक से ज़ियादा हों तो वह सब शरीक है एक तिहाई में उस वसीयत के बाद जो वसीयत कर दी जाए या (बाद अदाए) कर्ज़ (बशर्त यह कि किसी को) नुक्सान न पहुँचाया हो, यह अल्लाह का हुक्म है, और अल्लाह जानने वाला, हिल्म वाला है। (12)

यह अल्लाह की (मुकर्रर करदा) हदें हैं, और जो अल्लाह और उस के रसूल की इताअत करेगा वह उसे बाग़ात में दाखिल करेगा जिन के नीचे नहरें बहती हैं, वह उन में हमेशा रहेंगे, और यह बड़ी कामयाबी है। (13)

और जो अल्लाह और उस के रसूल की नाफरमानी करेगा और बढ़ जाएगा उस की हदों से तो वह उसे आग में दाखिल करेगा, वह उस में हमेशा रहेंगे, और उन के लिए जलील करने वाला अज़ाब है। (14) 

और तुम्हारी औरतों में से जो बदकारी की मुर्तकिब हों उन पर गवाह लाओ चार अपनों में से, फिर अगर वह गवाही दें तो उन औरतों को घरों में बन्द रखो यहां तक कि मौत उन्हें उठा ले या अल्लाह उन के लिए कोई सबील कर दे (कोई राह निकाले)। (15)

और जो दो मुर्तकिब हों तुम में से तो उन्हें ईज़ा दो, फिर अगर वह तौबा कर लें और अपनी इस्लाह कर लें तो उन का पीछा छोड़ दो, बेशक अल्लाह तौबा कुबूल करने वाला निहायत मेहरबान है। (16) 

इस के सिवा नहीं कि तौबा कुबूल करना अल्लाह के ज़िम्मे उन ही लोगों के लिए है जो करते हैं बुराई नादानी से, फिर जल्दी से तौबा कर लेते हैं, पर यही लोग हैं अल्लाह तौबा कुबूल करता है उन की, और अल्लाह जानने वाला, हिक्मत वाला है। (17)

और उन लोगों के लिए तौबा नहीं जो बुराइयां (गुनाह) करते रहते हैं यहां तक कि जब मौत उन में से किसी के सामने आ जाए तो कहे कि मैं अब तौबा करता हूँ और न उन लोगों की जो मर जाते हैं हालते कुफ़ में, यही लोग हैं हम ने तैयार किया है उन के लिए दर्दनाक अज़ाब। (18)

- ऐ ईमान वालो! तुम्हारे लिए हलाल नहीं कि तुम वारिस बन जाओ औरतों के जबरदस्ती, और न उन्हें रोके रखो कि उन से अपना दिया हुआ कुछ (वापस) ले लो मगर यह कि वह खुली बेहयाई की मुर्तकिब हों, और उन औरतों के साथ दस्तूर के मुताबिक गुज़रान करो, फिर अगर वह तुम्हें नापसन्द हो तो जैन मुमकिन है कि तुम्हें एक चीज़ नापसन्द हो और अल्लाह रखे उस में बहुत भलाई। (19) 

और अगर बदल लेना चाही एक बीवी की जगह दूसरी बीवी, और तुम ने उन में से किसी एक को खजाना दिया है तो उस से कुछ वापस न लो, क्या तुम वह लेते हो बुहतान (लगा कर) और सरीह __ (खुले) गुनाह से? (20)

और तुम वह कैसे वापस लोगे? और अलबत्ता तुम में से एक दूसरे तक पहुंच चुका (सुहबत कर चुका), और उन्हों ने तुम से पुख्ता अहद लिया। (21)

और उन औरतों से निकाह न करो जिन से तुम्हारे बाप ने निकाह किया हो मगर जो (पहले) गुजर चुका, बेशक यह बेहयाई और गज़ब की बात थी और बुरा रास्ता (गलत तरीका) था। (22) 

तुम पर हराम की गईं तुम्हारी माएं और तुम्हारी बेटियां और तुम्हारी बहनें, और तुम्हारी फूफियां और तुम्हारी खालाएं, और भतीजियां और बेटियां बहन की (भांजियां), और तुम्हारी रजाई माएं जिन्हों ने तुम्हें दूध पिलाया और तुम्हारी दूध शरीक बहनें, और तुम्हारी औरतों की माएँ (सास), और तुम्हारी वह बेटियां जो तुम्हारी पर्वरिश में हैं तुम्हारी उन बीवियों से जिन से तुम ने सुहबत की, पर अगर तुम ने उन से सुहबत नहीं की तो कुछ गुनाह नहीं है तुम पर, और तुम्हारे उन बेटों की बीवियां जो तुम्हारी पुश्त से हैं, और यह कि तुम दो बहनों को जमा करो मगर जो पहले गुज़र चुका, बेशक अल्लाह बख्शने वाला, मेहरबान है। (23)

और ख़ावन्द वाली औरतें (हराम हैं) मगर (काफ़िरों की औरतें) जिन के मालिक तुम्हारे दाहने हाथ हो जाएं (तुम मालिक हो जाओ), यह तुम पर अल्लाह का हुक्म है, और उन के सिवा सब औरतें तुम्हारे लिए हलाल की गई हैं बशर्त यह कि तुम चाहो अपने मालों से कैदे (निकाह) में लाने को, न कि हवसरानी को, पर तुम में से जो उन से नफा (लज्जत) हासिल करें तो उन को उन के मुकर्रर किए हुए मेहर देदें और तुम पर उस में कुछ गुनाह नहीं जिस पर तुम बाहम रज़ामन्द हो जाओ उस के मुकर्रर कर लेने के बाद, बेशक अल्लाह जानने वाला हिक्मत वाला ह। (24) 

और जिस को तुम में से मक़दूर न हो कि वह (आजाद) मुसलमान बीवियों से निकाह करे तो जो मुसलमान कनीजें तुम्हारे हाथ की मिल्क हों (क़बजे में हों), और अल्लाह तुम्हारे ईमान को खूब जानता है, तुम एक दूसरे के (हम जिनस हो), सो उन के मालिक की इजाज़त से उन से निकाह कर लो, और उन को दे दो उन के मेहर दस्तूर के मुताबिक़, कैदे निकाह में आने वालियां न कि मस्ती निकालने वालियां न आशनाई करने वालियां चोरी छुपे, पर जब निकाह में आजाएं फिर अगर वह बेहयाई का काम करें तो उन पर निस्फु सज़ा है जो आज़ाद औरतों पर है, यह उस के लिए जो तुम में से डरे (बदकारी की) तकलीफ में पड़ने से, और अगर तुम सब करो तो तुम्हारे लिए बेहतर है, और अल्लाह बख्शने वाला मेहरबान है। (25) 

अल्लाह चाहता है कि तुम्हारे लिए बयान कर दे और तुम्हें हिदायत दे तुम से पहले लोगों के तरीकों की, और तुम पर तवज्जुह करे (तौबा कुबूल कर) और अल्लाह जानने वाला हिक्मत वाला है। (26)

और अल्लाह चाहता है कि वह तवजह करे तुम पर, और जो लोग ख़ाहिशात की पैरवी करते हैं वह चाहते हैं कि तुम (राहे हिदायत से) फिर जाओ बहुत ज़ियादा| (27) 

अल्लाह चाहता है कि तुम से (बोझ) हलका कर दे, और इन्सान पैदा किया गया है कमज़ोर| (28)

ऐ मोमिनों अपने माल आपस में न खाओ नाहक (तौर पर) मगर यह कि तुम्हारी आपस की खुशी से कोई तिजारत हो, और कत्ल न करो एक दूसरे को, बेशक अल्लाह तुम पर बहुत मेहरबान है। (29)

और जो शख्स यह करेगा सरकशी (जोर) और जुल्म से, पर अनकरीब हम उस को आग में डाल देंगे, और यह अल्लाह पर आसान है। (30) 

अगर तुम बड़े गुनाहों से बचते रहे जो तुम्हें मना किए गए हैं तो हम तुम से दूर कर देंगे तुम्हारे छोटे गुनाह और हम तुम्हें इज्जत के मुकाम में दाखिल कर देंगे। (31) 

और आर्जू न करो (उस की) जो बड़ाई दी अल्लाह ने तुम में से बाज़ को बाज़ पर, मदों के लिए हिस्सा है उस से जो उन्हों ने कमाया, और औरतों के लिए हिस्सा है उस से जो उन्हों ने कमाया, और अल्लाह से उस का फज्ल मांगो, बेशक अल्लाह हर चीज़ को खूब जानने वाला है। (32)

और हम ने हर एक के लिए वारिस मुकर्रर कर दिए हैं उस (माल) के लिए जो छोड़ मरे वालिदैन और क़राबतदार, और जिन लोगों से तुम्हारा अहद ओ पैमान बन्ध चुका तो उन को उन का हिस्सा दे दो, बेशक अल्लाह हर चीज पर गवाह (मुत्तला) है। (33) 

मर्द औरतों पर हाकिम (निगरान) है इस लिए कि अल्लाह ने एक को दूसरे पर फजीलत दी और इस लिए कि उन्हों ने अपने माल खर्च किए, पर जो नेकोकार हैं (मर्द की) ताबे फ़रमान हैं, पीठ पीछे (अदम मौजूदगी में) हिफाज़त करने वाली हैं अल्लाह की हिफाजत से| और तुम्हें डर हो जिन औरतों की बद खूई का पर उन को समझाओ और खाबगाहों में उन को तन्हा छोड़ दो और उन को मारो, फिर अगर वह तुम्हारा कहा मानें तो उन पर (इलज़ाम की) कोई राह तलाश न करो| बेशक अल्लाह सब से आला (बुलन्द) सब से बड़ा है। (34)

और अगर तुम डरो उन दोनों के दरमियान ज़िद (कशमकश) से तो मुकर्रर कर दो एक मुन्सिफ़ मर्द के खानदान से और एक मुनसिफ औरत के खानदान से, अगर वह दोनों सुलह कराना चाहेंगे तो अल्लाह उन दोनों के दरमियान मुवाफ़क़त कर देगा, बेशक अल्लाह बड़ा जानने वाला बहुत बाख़बर है। (35) और अल्लाह की इबादत करो और उस के साथ शरीक न करो किसी को और अच्छा सुलूक करो माँ बाप से और कराबतदारों से और यतीमों और मोहताजों से और कराबत वाले हमसाया से और अजनबी हमसाया से और पास बैठने वाले (हम मजलिस) से और मुसाफ़िर से और जो तुम्हारी मिल्क हों (कनीज़ गुलाम), बेशक अल्लाह उसे दोस्त नहीं रखता जो इतराने वाला, बड़ मारने वाला हो, (36)

और जो बुख़ल करते हैं और लोगों को बुखल सिखाते हैं और वह छुपाते हैं जो अल्लाह ने उन्हें अपने फज्ल से दिया, और हम ने काफ़िरों के लिए तैयार कर रखा है ज़िल्लत वाला अज़ाब (37)

और जो लोग अपने माल लोगों के दिखावे को ख़र्च करते हैं और ईमान नहीं लाते अल्लाह पर और न आख़िरत के दिन पर, और जिस का शैतान साथी हो तो वह बुरा साथी है। (38) 

और उन का क्या (नुक्सान) होता अगर वह ईमान ले आते अल्लाह पर और यौमे आखिरत पर और उस से ख़र्च करते जो अल्लाह ने उन्हें दिया, और अल्लाह उन को खूब जानने वाला है। (39) |

बेशक अल्लाह ज़र्रा बराबर जुल्म नहीं करता, और अगर कोई नेकी हो तो उसे कई गुना कर देता है और देता है अपने पास से बड़ा सवाब| (40)

फिर क्या (कैफियत होगी) जब हम हर उम्मत से एक गवाह बुलाएंगे और आप (स) को इन पर गवाह बना कर बुलाएंगे। (41)

उस दिन आर्जू करेंगे वह लोग जिन्हीं ने कुफ़ किया और रसूल की नाफरमानी की, काश! (उन्हें मिट्टी में दबा कर) जमीन बराबर कर दी जाए, और वह अल्लाह से न छुपा सकेंगे कोई बात। (42) 

ऐ ईमान वालो! तुम नमाज़ के नज़दीक न जाओ जब तुम नशे (की हालत में) हो, यहां तक कि समझने लगो जो (जबान से) कहते हो, और न (उस वक्त जब कि) गुस्ल की हाजत हो सिवाए हालते सफर के. यहां तक कि तुम गुस्ल कर लो, और अगर तुम मरीज़ हो या सफ़र में या तुम में से कोई जाए ज़रूर (बैतुलख़ला) से आए या तुम औरतों के पास गए (हम सुहबत हुए) फिर तुम ने पानी न पाया तो पाक मिट्टी से तयम्मुम करो, मसह कर लो अपने मुंह और हाथों का, बेशक अल्लाह माफ़ करने वाला, बख्शने वाला है। (43) 

क्या तुम ने उन लोगों को नहीं देखा जिन्हें किताब का एक हिस्सा दिया गया, वह मोल लेते हैं (इख्तियार करते हैं) गुमराही, और चाहते हैं कि तुम रास्ते से भटक जाओ। (44) 

और अल्लाह तुम्हारे दुश्मनों को खूब जानता है और अल्लाह काफ़ी है हिमायती, और अल्लाह काफी है मददगार| (45) 

बाज़ यहूदी लोग कलिमात ओ अलफ़ाज़ को उन की जगह से बदल देते हैं (तहरीफ करते है) और कहते हैं "हम ने सुना” और “नाफरमानी की” (कहते हैं हमारी) सुनो (तुम्हें) न सुनवाया जाए। और राइना (कहते हैं। अपनी जबानों को मोड़ कर दीन में ताने की नीययत से, और अगर वह कहते “हम ने सुना और इताअत की" (और कहते) “सुनिए और हम पर नज़र कीजिए” तो यह उन के लिए बेहतर होता और ज़ियादा दुरुस्त होता, लेकिन अल्लाह ने उन के कुफ़ के सबब उन पर लानत की, पर वह ईमान नहीं लाते मगर थो ऐ अहले किताब! ईमान लाओ उस पर जो हम ने नाज़िल किया उस की तस्दीक करने वाला जो तुम्हारे पास है उस से पहले कि हम चहरे मिटा डालें (मस्ख़ करदें) फिर उन (चहरों) को उलट दें उन की पीठ की तरफ़ या हम उन पर लानत करें जैसे “हफ़ते वालों” पर लानत की, और अल्लाह का हुक्म (पूरा) हो कर रहने वाला है। (47)

बेशक अल्लाह (उस को) नहीं बख्शता जो उस का शरीक ठहराए, और उस के सिवा जिस को चाहे बख्श दे, और जिस ने अल्लाह का शरीक ठहराया पर उस ने बड़ा गुनाह (बुहतान) बान्धा। (48)

क्या तुम ने उन लोगों को नहीं देखा? वह जो अपने आप को मुक़द्दस कहते हैं, बल्कि अल्लाह जिसे चाहता है मुक़द्दस बनाता है और उन पर खजूर की गुठली के रेशे (धागे) के बराबर भी जुल्म न होगा। (49)

देखो! अल्लाह पर कैसा झूट (बुहतान) बान्धते हैं, और यही सरीह गुनाह काफ़ी है। (50)

क्या तुम ने उन लोगों को नहीं देखा जिन्हें किताब का एक हिस्सा दिया गया, वह मानते हैं बुतों को और शैतान को, और काफ़िरों को कहते हैं कि यह मोमिनों से ज़ियादा राह (रास्त) पर हैं। (51)

यही लोग हैं जिन पर अल्लाह ने लानत की, और जिस पर अल्लाह लानत करे तो हरगिज़ तू उस का कोई मददगार नहीं पाऐगा। (52)

क्या उन के पास सलतनत का कोई हिस्सा है? फिर उस वक्त यह न दें लोगों को तिल बराबर भी। (53)

या लोगों से उस पर हसद करतें हैं जो अल्लाह ने उन्हें दिया अपने फज्ल से, सो हम ने दी है आले इबाहीम (अ) को किताब और हिक्मत और उन्हें दिया है बड़ा मुल्क| (54)

फिर उन में से कोई उस पर ईमान लाया और उन में से कोई रुका (ठटका) रहा, और जहन्नम काफ़ी है भड़कती हुई आग| (55) 

जिन लोगों ने हमारी आयतों का कुफ़ किया बेशक उन्हें हम अनकरीब आग में डाल देंगे, जिस वक्त उन की खालें पक (गल) जाएंगी हम उस के अलावा (दूसरी) बदल देंगे ताकि वह अज़ाब चखें, बेशक अल्लाह गालिब हिक्मत वाला है। (56) 

और जो लोग ईमान लाए और उन्हों ने नेक अमल किए, हम अनकरीब उन्हें वागात में दाखिल करेंगे जिन के नीचे नहरें बहती हैं और उस में रहेंगे हमेशा हमेशा, उन के लिए उस में पाक सुथरी बीवियां हैं, और हम उन्हें घनी छाऊँ (साया) में दाखिल करेंगे। (57) 

बेशक अल्लाह तुम्हें हुक्म देता है कि अमानतें अमानत वालों को पहुंचा दो, और जब तुम लोगों के दरमियान फैसला करने लगो तो इन्साफ़ से फैसला करो, बेशक अल्लाह तुम्हें अच्छी नसीहत करता है, बेशक अल्लाह सुनने वाला देखने वाला है। (58) 

ऐ ईमान वालो! इताअत करो अल्लाह की और इताअत करी रसूल (स) की और उन की जो तुम में से साहिबे हुकूमत है, फिर अगर तुम झगड़ पड़ो किसी बात में तो उस को अल्लाह और रसूल (स) की तरफ़ रुजू करो अगर तुम ईमान रखते हो __ अल्लाह पर और यौमे आखिरत पर, यह बेहतर है और उस का अनजाम बहुत अच्छा है। (59) 

क्या तुम ने उन लोगों को नहीं देखा जो दावा करते हैं कि वह उस पर ईमान ले आए जो आप (स) पर नाज़िल किया गया और जो आप (स) से पहले नाज़िल किया गया वह चाहते हैं कि (अपना) मुक़दमा तागूत (सरकश) शैतान के पास ले जाएं हालांकि उन्हें हुक्म हो चुका है कि वह उस को न मानें और शैतान चाहता है कि उन्हें बहका कर दूर गुमराही (में डाल दे)। (60)

और जब उन्हें कहा जाता है कि जो अल्लाह ने नाज़िल किया उस की तरफ़ आओ और रसूल (स) की तरफ़ तो आप (स) मुनाफ़िकों को देखेंगे कि वह रुक कर आप (स) से हटते हैं (पहलु तही करते है)। (61) 

फिर कैसी (नदामत होगी) जब उन्हें कोई मुसीबत पहुँचे उस के सबब जो उन के हाथों ने आगे भेजा फिर वह आप (स) के पास अल्लाह की कसम खाते हुए आएं कि हम ने सिर्फ भलाई चाही थी और मुवाफ़क़त। (62) 

यह लोग हैं कि अल्लाह जानता है जो उन के दिलों में है, तो आप (स) तग़ाफुल करें उन से| और आप (स) उन को नसीहत करें और उन से उन के हक में असर कर जाने वाली बात कहें। (63) 

और हम ने नहीं भेजा कोई रसूल मगर इस लिए कि अल्लाह के हुक्म से उस की इताअत की जाए, और यह लोग जब उन्हों ने अपनी जानों पर जुल्म किया था अगर वह आप (स) के पास आते, फिर अल्लाह से बखुशिश चाहते और उन के लिए रसूल (स) अल्लाह से मगफ़िरत चाहते तो वह ज़रूर पाते अल्लाह को तौबा कुबूल करने वाला मेहरबान| (64) 

पर कसम है आप (स) के रब की वह मोमिन न होंगे जब तक आप (स) को मुन्सिफ न बनाएं उस झगड़े में जो उन के दरमियान उठे, फिर वह अपने दिलों में आप (स) के फैसले से कोई तंगी न पाएं और उस को खुशी से (पूरी तरह) तसलीम करलें। (65)

और अगर हम उन पर लिख देते (फ़र्ज़ कर देते) कि अपने आप को क़त्ल कर डालो या अपने घर बार (छोड़ कर) निकल जाओ तो उन में से चन्द एक के सिवा वह (कभी ऐसा) न करते, और अगर यह लोग वह करें जिस की उन्हें नसीहत की जाती है तो यह उन के लिए बेहतर होता और (दीन में) ज़ियादा साबित रखने वाला होता| (66)

और उस सूरत में हम उन्हें अपने पास से बड़ा अजर देते। (67) 

और उन्हें सीधे रास्ते की हिदायत देते। (68)

और जो इताअत करे अल्लाह और रसूल (स) की तो यही लोग हैं उन लोगों के साथ जिन पर अल्लाह तआला ने इन आम किया (यानी) अंबिया और सिददीक़ीन और शुहदा और सालिहीन (नेक बन्दे), और यह अच्छे साथी हैं। (69)

यह अल्लाह की तरफ़ से फज्ल है, और अल्लाह काफ़ी है जानने वाला| (70)

ऐ ईमान वालो! अपने बचाओ (का सामान, हथियार) ले लो, फिर जुदा जुदा (दस्तों की सूरत में) या सब इकटठे हो कर कूच करो| (71)

बेशक तुम में (कोई ऐसा भी है, जो ज़रूर देर लगादेगा, फिर अगर तुम्हें पहुँचे कोई मुसीबत तो कहे कि अल्लाह ने मुझ पर इनाम किया कि में उन के साथ न था। (72)

और तुम्हें अल्लाह की तरफ़ से कोई फज्ल (नेमत) पहुँचे तो ज़रूर कहेगा, गोया (जैसे) कि न थी तुम्हारे और उस के दरमियान कोई दोस्ती, “ऐ काश! मैं उन के साथ होता तो बड़ी मुराद पाता"| (73)

सो चाहिए कि अल्लाह के रास्ते में लड़ें वह लोग जो दुनिया की ज़िन्दगी बेचते (कुरबान करते) हैं आख़िरत के बदले, और जो अल्लाह के रास्ते में लड़े फिर मारा जाए या गालिब आए हम अनक़रीब उसे बड़ा अजर देंगे। (74)

और तुम्हें क्या हो गया है कि तुम अल्लाह के रास्ते में नहीं लड़ते कमज़ोर (बेबस) मर्दी और औरतों और बच्चों (की ख़ातिर) जो दुआ कर रहे हैं: ऐ हमारे रब! हमें इस बस्ती से निकाल जिस के रहने वाले ज़ालिम हैं और बनादे हमारे लिए अपने पास से हिमायती और बनादे हमारे लिए अपने पास से मददगार| (75)

ईमान लाने वाले अल्लाह के रास्ते में लड़ते हैं और काफ़िर लड़ते हैं तागूत (सरकश मुफ़सिद) के रास्ते में, सो तुम शैतान के साथियों से लड़ो, बेशक शैतान की चाल कमज़ोर (बोदा) है। (76) 

क्या तुम ने उन लोगों को नहीं देखा जिन्हें कहा गया अपने हाथ रोक लो और काइम करो नमाज़ और जकात अदा करो, फिर जब उन पर जिहाद फ़र्ज हुआ तो उन में से एक फ़रीक़ लोगों से डरता है जैसे अल्लाह का डर हो या उस से भी ज़ियादा डर, और वह कहते हैं ऐ हमारे रब! तू ने हम पर जिहाद क्यों फ़र्ज़ कर दिया, हमें और थोड़ी मुद्दत क्यों न मुहलत दी? कह दें, दुनिया का फाइदा थोड़ा है और आख़िरत बेहतर है परहेज़गार के लिए, और तुम पर जुल्म न होगा धागे बराबर (भी), (77)

तुम जहां कहीं होगे तुम्हें मौत पा लेगी अगरचे तुम होगे बुर्जी में मज़बूत, और अगर उन्हें कोई भलाई पहुँचे तो वह कहते हैं कि यह अल्लाह की तरफ़ से है, और अगर उन्हें कुछ बुराई पहुँचे तो कहते हैं कि यह आप (स) की तरफ़ से है। आप (स) कह दें सब कुछ अल्लाह की तरफ़ से है, उस कौम को (उन लोगों को) क्या हो गया है कि यह बात समझते नहीं लगते (बात समझते मअलूम नहीं होते) (78)

जो तुम्हें कोई भलाई पहुँचे सो वह अल्लाह की तरफ़ से है, और जो तुम्हें कोई बुराई पहुँचे तो वह तुम्हारे नफ़्स से है, और हम ने तुम्हें लोगों के लिए रसूल बना कर भेजा है, और अल्लाह काफ़ी है गवाह। (79)

जिस ने रसूल की इताअत की पर तहक़ीक़ उस ने अल्लाह की इताअत की, और जिस ने रू गर्दानी की तो हम ने आप (स) को उन पर निगहबान नहीं भेजा। (80)

वह (मुँह से तो) यह कहते हैं कि हम ने माना, फिर जब बाहर जाते हैं आप (स) के पास से तो उन में से एक गिरोह रात को उस के ख़िलाफ़ मशवरा करता है जो वह कह चुके, और अल्लाह लिख लेता है जो वह रात को मशवरे करते हैं, आप (स) उन से मुँह फेर लें और अल्लाह पर भरोसा करें, और अल्लाह काफ़ी है कारसाज़| (81)

फिर क्या वह कुरआन पर गौर नहीं करते? और अगर अल्लाह के सिवा किसी और के पास से होता तो उस में ज़रूर बहुत इख़तिलाफ़ पाते| (82)

और जब उन के पास कोई अमन की ख़बर आती है या खौफ़ की तो उसे मशहूर कर देते हैं और अगर उसे पहुँचाते रसूल की तरफ़ और अपने हाकिमों की तरफ़ तो जो लोग उन में से तहकीक कर लिया करते हैं उस को जान लेते| और अगर अल्लाह का फज्ल न होता तुम पर और उस की रहमत (न होती) तो चन्द एक के सिवा तुम शैतान के पीछे लग जाते | (83)

पर आप (स) अल्लाह की राह में लड़ें, आप (स) मुकल्लफ़ नहीं मगर अपनी जान के, और मोमिनों को आमादा करें, करीब है कि अल्लाह रोक दे काफ़िरों की जंग (का ज़ोर) और अल्लाह की जंग सख्त तरीन है और उस की सज़ा सब से सख्त है। (84)

जो कोई नेक बात में सिफ़ारिश करे उस के लिए उस से हिस्सा होगा, और जो कोई सिफारिश करे बुरी बात में उस को उस का बोझ (हिस्सा) मिलेगा, और अल्लाह हर चीज़ पर कुदरत रखने वाला है। (85)

और जब तुम्हें कोई दुआ दे (सलाम करे) तो तुम उस से बेहतर दुआ दो या वही कह दो, बेशक अल्लाह हर चीज़ का हिसाब करने वाला है। (86)

अल्लाह के सिवा कोई इबादत के लाइक नहीं, वह जरूर तुम्हें क़ियामत के दिन इकटठा करेगा जिस में कोई शक नहीं, और कौन ज़ियादा सच्चा है बात में अल्लाह से| (87)

सो तुम्हें क्या हो गया है? मुनाफ़िक़ीन के बारे में दो गिरोह (हो रहे हो) और अल्लाह ने उन्हें औन्धा कर दिया उस के सबब जो उन्हों ने किया, क्या तुम चाहते हो कि उसे राह पर लाओ जिस को अल्लाह ने गुमराह किया? और जिस को अल्लाह गुमराह करे तुम हरगिज़ उस के लिए कोई राह न पाओगे| (88)

वह चाहते हैं काश तुम (भी) काफिर हो जाओ जैसे वह काफ़िर हुए तो तुम बराबर हो जाओ| पर तुम उन में से (किसी को) दोस्त न बनाओ यहां तक कि वह हिज्जत करें अल्लाह की राह में, फिर अगर वह मुंह मोड़ें तो तुम जहां कहीं उन्हें पाओ पकड़ो और क़त्ल करो, और उन में से (किसी को) न दोस्त बनाओ न मददगार, (89) 

मगर जो लोग तअल्लुक रखते हैं (ऐसी) कौम से कि तुम्हारे और उन के दरमियान मुआहदा है, या तुम्हारे पास आएं (उस हाल में) कि तंग हो गए हैं उन के दिल (उस बात से) कि तुम से लड़ें या अपनी क़ौम से लड़ें, और अगर अल्लाह चाहता तो उन्हें तुम पर मुसल्लत कर देता तो वह तुम से ज़रूर लड़ते, फिर अगर वह तुम से किनारा कश रहें फिर तुम से न लड़ें और तुम्हारी तरफ़ सुलह (का पयाम) डालें, तो अल्लाह ने तुम्हारे लिए उन पर (सताने की) कोई राह नहीं रखी| (90) 

अब तुम और लोग पाओगे जो चाहते हैं कि वह तुम से (भी) अमन में रहें और अपनी कौम से (भी) अम्न में रहें, जब कभी फ़ित्ना (फ़साद) की तरफ़ बुलाए जाते हैं तो उस में पलट जातें हैं, पर अगर तुम से किनारा कशी न करें और वह न डालें तुम्हारी तरफ़ (पैगामे) सुलह, और (न) रोकें अपने हाथ, तो उन्हें पकड़ो और कतल करो जहां कहीं तुम उन्हें पाओ, और यही लोग हैं जिन पर हम ने तुम्हें खुली सनद (हुज्जत) दी| (91)

और नहीं किसी मुसलमान के (शायां) कि वह किसी मुसलमान को कतल कर दे मगर गलती से| और जो किसी मुसलमान को क़त्ल करे गलती से तो वह एक गुलाम आज़ाद करे और खून बहा उस के वारिसों के हवाले कर दे मगर यह कि वह माफ़ कर दें। फिर अगर वह तुम्हारी दुशमन कौम से हो और वह खुद मुसलमान हो तो आज़ाद करे एक मुसलमान गुलाम| और अगर ऐसी कौम से हो कि उन के और तुम्हारे दरमियान मुआहदा है तो खून बहा उस के वारिसों के हवाले कर दे और एक मुसलमान गुलाम को आज़ाद कर दे| सो जो न पाए (मयस्सर न हो) तो दो माह लगातार रोजे रखे, यह तौबा है अल्लाह की तरफ़ से, और अल्लाह जानने वाला, हिक्मत वाला है। (92)

और जो कोई किसी मुसलमान को दानिस्ता क़त्ल कर दे तो उस की सज़ा जहन्नम है, वह हमेशा रहेगा उस में, और उस पर अल्लाह का गज़ब होगा और उस की लानत, और उस के लिए (अल्लाह ने) बड़ा अज़ाब तैयार कर रखा है (93) 

ऐ ईमान वालो! जब तुम अल्लाह की राह में (जिहाद के लिए) सफ़र करो तो तहक़ीक़ कर लिया करो, और जो तुम्हें सलाम करे उसे न कहो कि तू मुसलमान नहीं है, तुम चाहते हो दुनिया की ज़िन्दगी का सामान, फिर अल्लाह के पास बहुत गनीमतें हैं, तुम उसी तरह थे इस से पहले तो अल्लाह ने तुम पर एहसान किया, सो तहक़ीक़ कर लिया करो, बेशक जो तुम करते हो उस से अल्लाह खूब बाख़बर है। (94) 

बगैर उजर बैठ रहने वाले मोमिनीन और वह बराबर नहीं जो अल्लाह की राह में अपने मालों से और अपनी जानों से जिहाद करने वाले हैं, अल्लाह ने फजीलत दी दरजे में अपने मालों से और अपनी जानों से जिहाद करने वालों को बैठ रहने वालों पर, और हर एक को अल्लाह ने अच्छा वादा दिया है, और अल्लाह ने मुजाहिदों को बैठ रहने वालों पर फजीलत दी है अजरे अजीम (के एतिबार से)। (95)

उस की तरफ़ से दरजे हैं और बख्शिश और रहमत है, और अल्लाह है बख्शने वाला मेहबान | (96)

बेशक वह लोग जिन की फ़रिश्ते जान निकालते हैं (उस हाल में कि वह) जुल्म करते थे अपनी जानों पर, वह (फ़रिश्ते) कहते हैं तुम किस हाल में थे? वह कहते हैं कि हम बेबस थे इस मुल्क में, (फ़रिश्ते) कहते हैं क्या अल्लाह की जमीन वसीअ न थी? पर तुम उस में हिज्जत कर जाते, सो यही लोग हैं उन का ठिकाना जहन्नम है और वह पहुंचने (पलटने) की बुरी जगह है। (97)

मगर जो बेबस हैं मर्द और औरतें और बच्चे कि कोई तदबीर नहीं कर सकते और न कोई रास्ता पाते है. (98)

सो उम्मीद है कि ऐसे लोगों को अल्लाह माफ़ फ़रमाए, और अल्लाह माफ़ करने वाला, बख्शने वाला। (99)

और जो अल्लाह के रास्ते में हिजत करे वह पाएगा ज़मीन में बहुत (वाफ़िर) जगह और कुशादगी, और जो अपने घर से हिजत कर के निकले अल्लाह और उस के रसूल की तरफ़, फिर उस को मौत आ पकड़े तो उस का अजर अल्लाह पर साबित हो गया, और अल्लाह बख्शने वाला, मेहरबान है। (100)

और जब तुम मुल्क में सफ़र करो, पर नहीं तुम पर कोई गुनाह कि तुम नमाज़ कसर करी (कम कर लो) अगर तुम को डर हो कि तुम्हें सताएंगे काफ़िर, बेशक काफ़िर तुम्हारे खुले दुश्मन है। (101)

और जब आप (स) उन में मौजूद हों, फिर उन के लिए नमाज़ काइम करें (नमाज़ पढ़ाने लगें) तो चाहिए कि उन में से एक जमाअत आप के साथ खड़ी हो और चाहिए कि वह अपने हथियार ले लें, फिर जब वह सिजदा कर लें तो तुम्हारे पीछे हो जाएं, और (अब) आए दूसरी जमाअत (जिस ने) नमाज़ नहीं पढ़ी, पर वह आप (स) के साथ नमाज़ पढ़ें, और चाहिए कि वह लिए रहें अपना बचाओ और अपना अलिहा, काफ़िर चाहते हैं कि कहीं तुम अपने हथियारों और अपने सामान से गाफ़िल हो तो तुम पर यकबारगी झुक पड़ें (हमला कर दें), और तुम पर गुनाह नहीं अगर तुम्हें बारिश के सबब तकलीफ़ हो या तुम बीमार हो कि तुम अपना अस्लिहा उतार रखो, और अपना बचाओ ले लो, बेशक अल्लाह ने काफ़िरों के लिए ज़िल्लत वाला अज़ाब तैयार कर रखा है। (102)

फिर जब तुम नमाज़ अदा कर चुको तो अल्लाह को याद करो खड़े और बैठे और अपनी करवटों पर लेटे हुए, फ़िर जब तुम मुत्मइन (ख़ातिर जमा) हो जाओ तो (हस्बे दस्तूर) नमाज़ काइम करो, बेशक नमाज़ मोमिनों पर (बकैदे वक्त) मुकरैरा औकात में फर्ज है। (103)

और कुफ्फार का पीछा (तआकुब) करने में हिम्मत न हारो, अगर तुम्हें दुख पहुँचता है तो बेशक उन्हें (भी) दुख पहुँचता है जैसे तुम्हें दुख पहुँचता है, और तुम अल्लाह से उम्मीद रखते हो जो वह उम्मीद नहीं रखते, और अल्लाह जानने वाला, हिक्मत वाला है। (104)

बेशक हम ने आप (स) की तरफ़ किताब नाजिल की सच्ची ताकि आप लोगों के दरमियान फैसला कर दें जो आप को अल्लाह दिखा दे (सुझा दे) और आप न हों दगाबाज़ों के तरफ़दार। (105)

और अल्लाह से बखुशिश मांगें, बेशक अल्लाह है बख्शने वाला मेहवान (106) 

आप उन लोगों की तरफ़ से न झगड़ें जो अपने तई खियानत करते हैं, बेशक अल्लाह उसे दोस्त नहीं रखता जो ख़ाइन (दगाबाज़) गुनाहगार हो। (107)

वह लोगों से छुपते (शर्माते) हैं और अल्लाह से नहीं छुपते (शर्माते) हालांकि वह उन के साथ है जब कि वह रातों को मशवरा करते हैं जो बात (अल्लाह को) पसन्द नहीं, और जो वह करते हैं अल्लाह उसे अहाता किए (घेरे हुए) है। (108) 

हाँ (सुनी) तुम वह लोग ही तुम ने उन (की तरफ़) से दुनियवी जिन्दगी में झगड़ा किया, सो कौन अल्लाह से झगड़ेगा रोजे कियामत उन की तरफ़ से, या कौन उन का वकील होगा? (109) 

और जो कोई करे बुरा काम या अपनी जान पर जुल्म करे, फिर अल्लाह से बख्शिश चाहे तो वह अल्लाह को बख्शने वाला मेहरबान पाएगा। (110) 

और जो कोई गुनाह कमाए तो वह फ़क़त अपनी जान पर (अपने हक़ में) कमाता है। और अल्लाह है जानने वाला, हिक्मत वाला। (111)

और जो कोई खता या गुनाह कमाए, फिर उस की तुह्मत लगा दे किसी बेगुनाह पर तो उस ने भारी बुहतान और सरीह (खुला) गुनाह लादा। (112) 

और अगर अल्लाह का फज्ल और उस की रहमत आप (स) पर न होती तो उन की एक जमाअत ने कस्द कर ही लिया था कि आप को बहका दें, और वह नहीं बहका रहे हैं मगर अपने आप को, और आप (स) का कुछ भी नहीं बिगाड़ सकते, और अल्लाह ने आप (स) पर नाज़िल की किताब और हिक्मत, और आप (स) को सिखाया जो आप (स) न जानते थे, और है आप (स) पर अल्लाह का बड़ा फज्ल| (113)

उन के अकसर मशवरों (सरगोशियों) में कोई भलाई नहीं मगर यह कि जो हुक्म दे खैरात का या अच्छी बात का या लोगों के दरमियान इसलाह कराने का, और जो यह करे अल्लाह की रजा हासिल करने के लिए, सो अनक़रीब हम उसे बड़ा सवाब देंगे। (114) 

और जो कोई उस के बाद रसूल (स) की मुख़ालिफ़त करे जब कि उस पर हिदायत जाहिर हो चुकी है, और सब मोमिनों के रास्ते के ख़िलाफ़ चले हम उस के हवाले कर देंगे जो उस ने इखतियार किया और हम उसे जहन्नम में दाखिल करेंगे, और यह पलटने की बुरी जगह है। (115) 

बेशक अल्लाह उस को नहीं बख्शता कि उस का शरीक ठहराया जाए और बख्श देगा उस के सिवा जिस को चाहे, और जिस ने अल्लाह का शरीक ठहराया, सो वह गुमराह हुआ, गुमराही में बहुत दूर निकल गया। (116) 

वह उस (अल्लाह) के सिवा नहीं पुकारते (परस्तिश करते) मगर औरतों को, और नहीं पुकारते मगर सरकश शैतान को, (117) 

अल्लाह ने उस पर लानत की| उस (शैतान) ने कहा मैं तेरे बन्दों से अपना हिस्सा ज़रूर लूंगा मुक़र्ररा | (118) 

और मैं उन्हें ज़रूर बहकाऊँगा, और ज़रूर उम्मीदें दिलाऊँगा, और उन्हें ज़रूर सिखाऊँगा तो वह ज़रूर चीरेंगे (बुतों की ख़ातिर) जानवरों के कान, और मैं उन्हें सिखाऊंगा तो वह अल्लाह की (बनाई हुई) सूरतें बदलेंगे, और जो बनाए अल्लाह के सिवा शैतान को दोस्त तो वह सरीह नुकसान में पड़ गया। (119) 

वह उन को वादे करता है और उम्मीदें दिलाता है और शैतान उन्हें वादे नहीं करता मगर सिर्फ़ फ़रेब (निरा धोका) (120) 

यही लोग हैं जिन का ठिकाना जहन्नम है और वह उस से भागने की जगह न पाएंगे। (121)

और जो लोग ईमान लाए और उन्हों ने अच्छे अमल किए हम अनक़रीब उन्हें बागात में दाखिल करेंगे जिन के नीचे नहरें बहती हैं वह उस में हमेशा हमेशा रहेंगे, अल्लाह का वादा सच्चा है, और कौन है अल्लाह से ज़ियादा सच्चा बात में? (122)

(अज़ाब ओ सवाब) न तुम्हारी आर्जूओं पर है और न अहले किताब की आर्जूओं पर, जो कोई बुराई करेगा उस की सजा पाएगा और अपने लिए नहीं पाएगा अल्लाह के सिवा कोई दोस्त और न मददगार। (123)

और जो अच्छे काम करेगा, मर्द हो या औरत, बशर्त यह कि वह मोमिन हो तो ऐसे लोग जन्नत में दाख़िल होंगे, और उन पर तिल बराबर जुल्म न होगा। (124)

और किस का दीन उस से बेहतर? जिस ने अपना मुँह अल्लाह के लिए झका दिया और वह नेकोकार भी है, और उस ने एक के हो रहने वाले इब्राहीम (अ) के दीन की पैरवी की, और अल्लाह ने इब्राहीम (अ) को दोस्त बनाया| (125)

और अल्लाह के लिए है जो आस्मानों में है और जो ज़मीन में है, और अल्लाह हर चीज़ को अहाता किए हुए है। (126)

आप (स) से औरतों के बारे में हुक्म दर्याफ्त करते हैं, आप (स) कह दें अल्लाह तुम्हें उन के बारे में हुक्म (इजाज़त) देता है, और जो तुम्हें कुरआन मजीद में सुनाया जाता है यतीम औरतों के बारे में, जिन्हें तुम नहीं देते उन का मुकर्रर किया हुआ (मेहर) और नहीं चाहते कि उन को निकाह में ले लो, और बेबस बच्चों के बारे में, और यह कि तुम यतीमों के बारे में इनसाफ़ पर काइम रहो, और तुम जो भलाई करोगे तो बेशक अल्लाह उस को जानने वाला है। (127)

और अगर कोई औरत डरे (अन्देशा करे) अपने खावन्द (की तरफ़) से जियादती या बेरगबती तो उन दोनों पर गुनाह नहीं कि वह सुलह कर लें आपस में, और सुलह । बेहतर है, और तबीअतों में बुखल हाजिर किया गया है (मौजूद होता ही है), और अगर तुम नेकी करो और परहेज़गारी इखतियार करो तो बेशक तुम जो कुछ करते हो अल्लाह उस से बाखबर है। (128) 

और हरगिज़ न कर सकोगे अगरचे तुम बोहतेरा चाही कि औरतों के दरमियान बराबरी रखो, पर न झुक पड़ो बिलकुल (एक ही तरफ़) कि एक को (आध में) लटकती हुई डाल रखी, और अगर तुम इस्लाह करते रहो और परहेज़गारी करो तो बेशक अल्लाह बख्शने वाला, मेहरबान है। (129) 

और अगर दोनों (मियां बीवी) जुदा हो जाएं तो अल्लाह हर एक को बेनियाज़ कर देगा अपनी कशाइश से, और अल्लाह कशाइश वाला हिक्मत वाला है। (130) 

और अल्लाह के लिए है जो आस्मानों में और जो जमीन में है. और हम ने ताकीद कर दी है उन लोगों को जिन्हें किताब दी गई तुम से पहले और तुम्हें (भी) कि अल्लाह से डरते रहो, और अगर तुम कुफ़ करोगे तो बेशक अल्लाह के लिए है जो आस्मानों में और जो जमीन में है, और अल्लाह बेनियाज़ है, सब खूबियों वाला। (131) 

और अल्लाह के लिए है जो आस्मानों में और जो जमीन में है, और काफ़ी है अल्लाह कारसाज़| (132)

अगर (अल्लाह) चाहे कि तुम्हें ले जाए (फ़ना कर दे) ऐ लोगो! और दूसरों को ले आए (ला बसाए), और अल्लाह उस पर कादिर है। (133) 

जो कोई दुनिया का सवाब चाहता है तो अल्लाह के पास दुनिया और आखिरत का सवाब है, और अल्लाह सुनने वाला, और देखने वाला है। (134)

ऐ ईमान वालो! हो जाओ इन्साफ़ पर काइम रहने वाले अल्लाह के लिए गवाही देने वाले अगरचे खुद तुम्हारे खिलाफ या माँ बाप और क़राबतदारों (के ख़िलाफ़) हो, चाहे कोई मालदार हो या मोहताज (बहर हाल) अल्लाह उन का (सब से बढ़ कर) खैर ख़ाह है, सो तुम ख़ाहिश (नफ़स) की पैरवी न करो इन्साफ़ करने में, और अगर तुम (गवाही में) ज़बान दबाओगे या पहलूतही करोगे तो बेशक अल्लाह उस से बाख़बर है जो तुम करते हो। (135)

ऐ ईमान वालो! तुम ईमान लाओ अल्लाह पर और उस के रसूल (स) पर और उस किताब पर जो उस ने अपने रसूल (स) पर नाज़िल की (कुरआन) और उन किताबों पर जो उस से कब्ल नाज़िल की, और जो इनकार करे अल्लाह का, और उस के फ़रिश्तों, उस की किताबों, उस के रसूलों और रोजे आख़िरत का तो भटक गया दूर की गुमराही में| (136) 

बेशक जो लोग ईमान लाए, फिर काफ़िर हुए, फिर ईमान लाए, फिर काफ़िर हुए, फिर कुफ़ में बढ़ते रहे, अल्लाह उन्हें हरगिज़ न बख्शेगा और न उन्हें (सीधी) राह दिखाएगा। (137) 

मुनाफ़िकों को खुशखबरी दें कि उन के लिए दर्दनाक अज़ाब है। (138) 

जो लोग मोमिनों को छोड़ कर काफिरों को दोस्त बनाते हैं, क्या वह उन के पास इज्जत ढून्डते है? बेशक सारी इज्जत अल्लाह ही के लिए है। (139)

और तहक़ीक़ (अल्लाह) किताब (कुरआन) में तुम पर (यह हुक्म) उतार चुका है कि जब तुम सुनो कि अल्लाह की आयतों का इनकार किया जाता है और उन का मज़ाक उड़ाया जाता है तो उन के साथ न बैठो यहां तक कि वह मशगूल हों उस के सिवा (किसी और) बात में, यक़ीनन उस सूरत में तुम उन जैसे होगे, बेशक अल्लाह जमा करने वाला है तमाम मुनाफ़िकों और काफिरों को जहन्नम में (एक जगह)। (140)

जो लोग तकते (इन्तिज़ार करते) रहते हैं तुम्हारा, फिर अगर तुम को अल्लाह की तरफ़ से फ़तह हो तो कहते हैं क्या हम तुम्हारे साथ न थे? और अगर काफ़िरों के लिए हिस्सा हो (फ़तह हो) तो कहते हैं क्या हम तुम पर गालिब नहीं आए थे? और हम ने तुम्हें बचाया था मुसलमानों से| सो अल्लाह कियामत के दिन तुम्हारे दरमियान फैसला करेगा, और हरगिज़ न देगा अल्लाह काफ़िरों को मुसलमानो पर राह (गलबा)। (141) 

बेशक मुनाफ़िक धोका देते हैं अल्लाह को, और वह उन को धोके (का जवाब) देगा, और जब नमाज़ को खड़े हों तो सुस्ती से खड़े हों, वह दिखाते हैं लोगों को और अल्लाह को याद नहीं करते मगर बहुत कम| (142) 

उस के दरमियान अधर में लटके हुए हैं न इन की तरफ़ न उन की तरफ, और जिस को अल्लाह गुमराह करे तू हरगिज़ उस के लिए न पाएगा कोई राह। (143)

ऐ ईमान वालो! काफिरों को दोस्त न बानओ मुसलमानों को छोड़ कर, क्या तुम चाहते हो कि तुम अपने ऊपर अल्लाह का सरीह इलज़ाम लो? (144) 

बेशक मुनाफ़िक दोज़ख़ के सब से निचले दरजे में होंगे, और तू हरगिज़ उन का कोई मददगार न पाएगा। (145) 

मगर जिन लोगों ने तौबा की और (अपनी) इस्लाह कर ली और मज़बूती से अल्लाह (की रस्सी) को पकड़ लिया और अपना दीन अल्लाह के लिए ख़ालिस कर लिया तो ऐसे लोग मोमिनों के साथ होंगे, और अल्लाह जल्द मोमिनों को बड़ा सवाब देगा। (146) 

अगर तुम शुक्र करोगे और ईमान लाओगे तो अल्लाह तुम्हें अज़ाब दे कर क्या करेगा? और अल्लाह क़द्रदान, खूब जानने वाला है। (147)

अल्लाह (किसी की) बुरी बात का जाहिर करना पसन्द नहीं करता मगर जिस पर जुल्म हुआ हो, और अल्लाह सुनने वाला जानने वाला है। (148) 

अगर तुम कोई भलाई खुल्लम खुल्ला करी या उसे छुपाओ या माफ़ कर दो कोई बुराई तो बेशक अल्लाह माफ़ करने वाला, कुदरत वाला है। (149) 

बेशक जो लोग इन्कार करते हैं अल्लाह का और उस के रसूलों का और चाहते हैं कि अल्लाह और उस के रसूलों के दरमियान फ़र्क निकालें, और कहते हैं कि हम बाज़ को मानते हैं और बाज़ को नहीं । मानते, और वह चाहते हैं कि कुफ़ और ईमान के दरमियान निकालें एक राह। (150) 

यही लोग अस्ल काफ़िर हैं, और हम ने काफ़िरों के लिए जिल्लत का अज़ाब तैयार कर रखा है (151) 

और जो लोग अल्लाह और उस के रसूलों पर ईमान लाए और उन में से किसी के दरमियान फर्क नहीं करते यही वह लोग हैं अनकरीब उन्हें (अल्लाह) उन के अजर देगा, और अल्लाह बख्शने वाला, निहायत मेहरबान है। (152) 

अहले किताब आप (स) से सवाल करते हैं कि उन पर आस्मान से किताब उतार लाएं, सो वह सवाल कर चुके हैं मूसा (अ) से उस से भी बड़ा, उन्हों ने कहा हमें अल्लाह को अलानिया (खुल्लम खुल्ला) दिखादे, सो उन्हें बिजली ने आ पकड़ा उन के जुल्म के बाइस, फ़िर उन्हों ने बछड़े (गौशाला) को (माबूद) बना लिया उस के बाद कि उन के पास निशानियां आगईं. उस पर भी हम ने उन से दरगुज़र किया, और हम ने मूसा (अ) को सरीह गलबा दिया। (153)

और हम ने उन के ऊपर बुलन्द किया “तूर” पहाड़ उन से अहद लेने की गर्ज से, और हम ने उन से कहा दरवाज़े में सिजदा करते हुए दाखिल हो, और हम ने उन से कहा हफ्ते के दिन में ज़ियादती न करो, और हम ने उन से मजबूत अहद लिया। (154)

(उन को सज़ा मिली) बसबब उन के अहद ओ पैमान तोड़ने, और उन के अल्लाह की आयतों का इनकार करने, और उन के नबियों को नाहक़ क़त्ल करने, और उन के यह कहने (के सबब) कि हमारे दिल पर्दै में (महफूज़) हैं, बल्कि अल्लाह ने उन पर उन के कुफ़ के सबब मोहर कर दी, सो ईमान नहीं लाते मगर कम| (155) 

(और उन को सज़ा मिली) उन के कुफ़ और मरयम (अ) पर बड़ा बुहतान बान्धने के सबब (156) 

और उन के यह कहने (के सबब) कि हम ने क़त्ल किया अल्लाह के रसूल ईसा (अ) इबने मरयम (अ) को, और उन्हों ने उस को क़त्ल नहीं किया और उन्हों ने उस को सूली नहीं दी बल्कि उन के लिए (उन जैसी) सूरत बना दी गई और बेशक जो लोग उस (बारे) में इखतिलाफ़ करते हैं वह अलबत्ता उस बारे में शक में हैं, अटकल की पैरवी के सिवा उन्हें उस का कोई इल्म नहीं, और उस (अ) को उन्हों ने यकीनन क़त्ल नहीं किया, (157) 

बल्कि अल्लाह ने उस (अ) को अपनी तरफ़ उठा लिया, और अल्लाह गालिब हिक्मत वाला है। (158) 

और कोई अहले किताब से न रहेगा मगर उस (अ) पर अपनी मौत से पहले ज़रूर ईमान लाएगा, और कियामत के दिन वह (अ) उन पर गवाह होंगे(159) 

सो हम ने यहूदियों पर (बहुत सी) पाक चीजें जो उन के लिए हलाल थीं हराम कर दी उन के जुल्म की वजह से और उन के अल्लाह के रास्ते से बहुत रोकने की वजह से, (160)

और उन के सूद लेने (की वजह से) हालांकि वह उस से रोक दिए गए थे और (इस वजह से) कि वह खाते थे लोगों के माल नाहक, और हम ने उन में से काफ़िरों के लिए दर्दनाक अज़ाब तैयार कर रखा है। (161) 

लेकिन उन में से जो इल्म में पुख्ता हैं, और जो मोमिन है वह उस को मानते हैं जो नाज़िल किया गया आप (स) की तरफ़ और जो आप (स) से पहले नाज़िल किया गया, और नमाज़ काइम रखने वाले हैं और अदा करने वाले हैं ज़कात और अल्लाह और आखिरत के दिन पर ईमान लाने वाले हैं, ऐसे लोगों को हम ज़रूर बड़ा अजर देंगें| (162)

बेशक हम ने आप (स) की तरफ़ वहि भेजी है जैसे हम ने वहि भेजी थी नूह (अ) की तरफ़ और उस के बाद नबियों की तरफ़ और हम ने वहि भेजी इब्राहीम (अ), इस्माईल (अ), इसहाक (अ), याकूब (अ) और औलादे याकूब (अ) की तरफ़ और ईसा (अ) अय्यूब (अ) यूनुस (अ) हारून (अ) और सुलैमान (अ) (की तरफ़ वहि भेजी) और हम ने दाऊद (अ) को दी ज़बूर। (163) 

और ऐसे रसूल (भेजे) है जिन के अहवाल हम ने उस से कब्ल आप (स) से बयान किए और ऐसे रसूल (भी भेजे) जिनके अहवाल हम ने आप (स) से बयान नहीं किए, और अल्लाह ने मूसा (अ) से (खूब) कलाम किया (164) 

(हम ने भेजे) रसूल खुशखबरी सुनाने वाले और डराने वाले ताकि रसूलों के बाद लोगों को अल्लाह पर कोई हुज्जत न रहे, और अल्लाह गालिब, हिक्मत वाला है। (165) 

लेकिन अल्लाह उस पर गवाही देता है जो उस ने आप (स) की तरफ़ नाज़िल किया, वह अपने इल्म से नाज़िल किया और फ़रिश्ते (भी) गवाही देते हैं, और गवाह (तो) अल्लाह ही काफी है। (166) 

बेशक जिन लोगों ने कुफ़ किया और अल्लाह के रास्ते से रोका, तहकीक वह गुमराही में दूर जा पड़े। (167) 

बेशक जिन लोगों ने कुफ़ किया । और जुल्म किया, अल्लाह उन्हें नहीं बख्शेगा और न उन्हें हिदायत देगा (सीधे) रास्ते की, (168) 

मगर जहन्नम का रास्ता, उस में हमेशा रहेंगे, और यह अल्लाह पर आसान है। (169) 

ऐ लोगो! तुम्हारे पास तुम्हारे रव की तरफ़ से हक़ के साथ रसूल (स) आगया है, सो ईमान ले आओ तुम्हारे लिए बेहतर है, और अगर तुम न मानोगे तो बेशक जो कुछ आस्मानों में और जमीन में है अल्लाह के लिए है, और अल्लाह जानने वाला, हिक्मत वाला है। (170)

ऐ अहले किताब! अपने दीन में गुलू न करो (हद से न बढ़ो) और न कहो अल्लाह के बारे में हक़ के सिवा, इस के सिवा नहीं कि मसीह (अ) ईसा (अ) इब्ने मरयम अल्लाह के रसूल हैं और उस का कलिमा, जिस को मरयम की तरफ़ डाला और उस (की तरफ़) से आत्मा है, सो तुम अल्लाह और उस के रसूलों पर ईमान लाओ और न कहो (खुदा) तीन हैं, (उस से) बाज़ रहो, तुम्हारे लिए बेहतर है, इस के सिवा नहीं (बेशक) कि अल्लाह माबूदे वाहिद है और उस से पाक है कि उस की औलाद हो| जो कुछ आस्मानों और ज़मीन में है उस का है, और अल्लाह कारसाज़ काफ़ी है। (171)

मसीह (अ) को हरगिज़ आर (शर्म) नहीं कि वह अल्लाह का बन्दा हो, और न मुकर्रब फ़रिश्तों को (आर है) और जो कोई उस (अल्लाह) की बन्दगी से आर और तकब्बुर करे तो वह अनक़रीब उन्हें अपने पास जमा करेगा सब को| (172)

फिर जो लोग ईमान लाए और उन्हों ने नेक अमल किए वह उन्हें उन के अजर पूरे पूरे देगा और उन्हें ज़ियादा देगा अपने फज्ल से, और जिन लोगों ने (बन्दगी को) आर समझा और तकब्बुर किया तो वह उन्हें अज़ाब देगा, दर्दनाक अज़ाब। और वह अपने लिए अल्लाह के सिवा न पाएंगे कोई दोस्त और न मददगार। (173)

ऐ लोगो! तुम्हारे पास तुम्हारे रब की तरफ़ से रौशन दलील आ चुकी और हम ने तुम्हारी तरफ़ नाज़िल की है वाजेह रौशनी| (174)

पर जो लोग अल्लाह पर ईमान लाए और उन्हों ने उस को मज़बूती से पकड़ा, वह उन्हें अनक़रीब दाखिल करेगा अपनी रहमत और फज्ल में, और उन्हें अपनी तरफ़ सीधे रास्ते की हिदायत देगा। (175)

आप (स) से हुक्म दरयाफ्त करते हैं, आप (स) कह दें अल्लाह तुम्हें कलाला के बारे में हुक्म बताता है। अगर कोई (ऐसा) मर्द मर जाए जिस की कोई औलाद न हो और उस की एक बहन हो तो उस (बहन) को उस के तरके का निस्फ़ मिलेगा, और वह उस का वारिस होगा अगर उस (बहन) की कोई औलाद न हो, फिर अगर (मरने वाले की) दो बहनें हों तो उन के लिए दो तिहाई है उस (भाई) के तरके में से, और अगर भाई बहन कुछ मर्द और कुछ औरतें हों तो एक मर्द के लिए दो औरतों के बराबर हिस्सा है। अल्लाह तुम्हारे लिए खोल कर बयान करता है ताकि तुम भटक न जाओ और अल्लाह हर चीज़ को जानने वाला है। (176)

***

4. WOMEN

(an-Nisa')
In the name of God, the Gracious, the Merciful.

1. O people! Fear your Lord, who created you from a single soul, and created from it its mate, and propagated from them many men and women. And revere God whom you ask about, and the parents. Surely, God is Watchful over you.


2. And give orphans their properties, and do not substitute the bad for the good. And do not consume their properties by combining them with yours, for that would be a serious sin.


3. If you fear you cannot act fairly towards the orphans—then marry the women you like—two, or three, or four. But if you fear you will not be fair, then one, or what you already have. That makes it more likely that you avoid bias.


4. Give women their dowries graciously. But if they willingly forego some of it, then consume it with enjoyment and pleasure.


5. Do not give the immature your money which God has assigned to you for support. But provide for them from it, and clothe them, and speak to them with kind words.


6. Test the orphans until they reach the age of marriage. If you find them to be mature enough, hand over their properties to them. And do not consume it extravagantly or hastily before they grow up. The rich shall not charge any wage, but the poor may charge fairly. When you hand over their properties to them, have it witnessed for them. God suffices as a Reckoner.


7. Men receive a share of what their parents and relatives leave, and women receive a share of what their parents and relatives leave, be it little or much—a legal share.


8. If the distribution is attended by the relatives, and the orphans, and the needy, give them something out of it, and speak to them kindly. 


9. Those who are concerned about the fate of their weak children, in case they leave them behind, should fear God, and speak appropriate words.


10. Those who consume the wealth of orphans illicitly consume only fire into their bellies; and they will roast in a Blaze.


11. God instructs you regarding your children: The male receives the equivalent of the share of two females. If they are daughters, more than two, they get twothirds of what he leaves. If there is only one, she gets one-half. As for the parents, each gets one-sixth of what he leaves, if he had children. If he had no children, and his parents inherit from him, his mother gets one-third. If he has siblings, his mother gets one-sixth. After fulfilling any bequest and paying off debts. Your parents and your children—you do not know which are closer to you in welfare. This is God's Law. God is Knowing and Judicious.


12. You get one-half of what your wives leave behind, if they had no children. If they had children, you get one-fourth of what they leave. After fulfilling any bequest and paying off debts. They get onefourth of what you leave behind, if you have no children. If you have children, they get one-eighth of what you leave. After fulfilling any bequest and paying off debts. If a man or woman leaves neither parents nor children, but has a brother or sister, each of them gets one-sixth. If there are more siblings, they share one-third. After fulfilling any bequest and paying off debts, without any prejudice. This is a will from God. God is Knowing and Clement.


13. These are the bounds set by God. Whoever obeys God and His Messenger, He will admit him into Gardens beneath which rivers flow, to abide therein forever. That is the great attainment.


14. But whoever disobeys God and His Messenger, and oversteps His bounds, He will admit him into a Fire, wherein he abides forever, and he will have a shameful punishment.


15. Those of your women who commit lewdness, you must have four witnesses against them, from among you. If they testify, confine them to the homes until death claims them, or God makes a way for them.


16. If two men among you commit it, punish them both. But if they repent and reform, leave them alone. God is Redeemer, Full of Mercy.


17. Repentance is available from God for those who commit evil out of ignorance, and then repent soon after. These—God will relent towards them. God is Knowing and Wise.


18. But repentance is not available for those who commit evils, until when death approaches one of them, he says, “Now I repent,” nor for those who die as disbelievers. These—We have prepared for them a painful torment.


19. O you who believe! It is not permitted for you to inherit women against their will. And do not coerce them in order to take away some of what you had given them, unless they commit a proven adultery. And live with them in kindness. If you dislike them, it may be that you dislike something in which God has placed much good.


20. If you wish to replace one wife with another, and you have given one of them a fortune, take nothing back from it. Would you take it back fraudulently and sinfully?


21. And how can you take it back, when you have been intimate with one another, and they have received from you a solid commitment?


22. Do not marry women whom your fathers married, except what is already past. That is improper, indecent, and a bad custom.


23. Forbidden for you are your mothers, your daughters, your sisters, your paternal aunts, your maternal aunts, your brother's daughters, your sister's daughters, your foster-mothers who nursed you, your sisters through nursing, your wives' mothers, and your stepdaughters in your guardianship— born of wives you have gone into— but if you have not gone into them, there is no blame on you. And the wives of your genetic sons; and marrying two sisters simultaneously, except what is past. God is Oft-Forgiving, Most Merciful.


24. And all married women, except those you rightfully possess. This is God’s decree, binding upon you. Permitted for you are those that lie outside these limits, provided you seek them in legal marriage, with gifts from your property, seeking wedlock, not prostitution. If you wish to enjoy them, then give them their dowry— a legal obligation. You commit no error by agreeing to any change to the dowry. God is All-Knowing, Most Wise.


25. If any of you lack the means to marry free believing women, he may marry one of the believing maids under your control. God is well aware of your faith. You are from one another. Marry them with the permission of their guardians, and give them their recompense fairly—to be protected— neither committing adultery, nor taking secret lovers. When they are married, if they commit adultery, their punishment shall be half that of free women. That is for those among you who fear falling into decadence. But to practice selfrestraint is better for you. God is Most Forgiving, Most Merciful.


26. God intends to make things clear to you, and to guide you in the ways of those before you, and to redeem you. God is Most Knowing, Most Wise.


27. God intends to redeem you, but those who follow their desires want you to turn away utterly.


28. God intends to lighten your burden, for the human being was created weak.


29. O you who believe! Do not consume each other’s wealth illicitly, but trade by mutual consent. And do not kill yourselves, for God is Merciful towards you.


30. Whoever does that, out of hostility and wrongdoing, We will cast him into a Fire. And that would be easy for God.


31. If you avoid the worst of what you are forbidden, We will remit your sins, and admit you by a Gate of Honor.


32. Do not covet what God has given to some of you in preference to others. For men is a share of what they have earned, and for women is a share of what they have earned. And ask God of his bounty. God has knowledge of everything.


33. To everyone We have assigned beneficiaries in what is left by parents and relatives. Those with whom you have made an agreement, give them their share. God is Witness over all things.


34. Men are the protectors and maintainers of women, as God has given some of them an advantage over others, and because they spend out of their wealth. The good women are obedient, guarding what God would have them guard. As for those from whom you fear disloyalty, admonish them, and abandon them in their beds, then strike them. But if they obey you, do not transgress against them. God is Sublime, Great.


35. If you fear a breach between the two, appoint an arbiter from his family and an arbiter from her family. If they wish to reconcile, God will bring them together. God is Knowledgeable, Expert.


36. Worship God, and ascribe no partners to Him, and be good to the parents, and the relatives, and the orphans, and the poor, and the neighbor next door, and the distant neighbor, and the close associate, and the traveler, and your servants. God does not love the arrogant showoff.


37. Those who are stingy, and exhort people to stinginess, and conceal what God has given them from His bounty. We have prepared for the disbelievers a disgraceful punishment.


38. And those who spend their money to be seen by people, and believe neither in God nor in the Last Day. Whoever has Satan as a companion—what an evil companion.


39. What would they have lost, had they believed in God and the Last Day, and gave out of what God has provided for them? God knows them very well.


40. God does not commit an atom's weight of injustice; and if there is a good deed, He doubles it, and gives from His Presence a sublime compensation.


41. Then how will it be, when We bring a witness from every community, and We bring you as a witness against these?


42. On that Day, those who disbelieved and disobeyed the Messenger will wish that the earth were leveled over them. They will conceal nothing from God.


43. O you who believe! Do not approach the prayer while you are drunk, so that you know what you say; nor after sexual orgasm—unless you are travelling—until you have bathed. If you are sick, or traveling, or one of you comes from the toilet, or you have had intercourse with women, and cannot find water, find clean sand and wipe your faces and your hands with it. God is Pardoning and Forgiving.


44. Have you not considered those who were given a share of the Book? They buy error, and wish you would lose the way.


45. But God knows your enemies best. God is sufficient as a Protector, and God is sufficient as a Supporter.


46. Among the Jews are some who take words out of context, and say, “We hear and we disobey”, and “Hear without listening”, and “Observe us,” twisting with their tongues and slandering the religion. Had they said, “We hear and we obey”, and “Listen”, and “Give us your attention,” it would have been better for them, and more upright. But God has cursed them for their disbelief; they do not believe except a little.


47. O you who were given the Book! Believe in what We sent down, confirming what you have, before We obliterate faces and turn them inside out, or curse them as We cursed the Sabbath-breakers. The command of God is always done.


48. God does not forgive association with Him, but He forgives anything less than that to whomever He wills. Whoever associates anything with God has devised a monstrous sin.


49. Have you not considered those who claim purity for themselves? Rather, God purifies whom He wills, and they will not be wronged a whit.


50. See how they devise lies against God. That alone is an outright sin. 


51. Have you not considered those who were given a share of the Book? They believe in superstition and evil powers, and say of those who disbelieve, “These are better guided on the way than the believers.”


52. Those are they whom God has cursed. Whomever God curses, you will find no savior for him.


53. Or do they own a share of the kingdom? Then they would not give people a speck.


54. Or do they envy the people for what God has given them of His grace? We have given the family of Abraham the Book and wisdom, and We have given them a great kingdom.


55. Among them are those who believed in it, and among them are those who held back from it. Hell is a sufficient Inferno.


56. Those who reject Our revelations—We will scorch them in a Fire. Every time their skins are cooked, We will replace them with other skins, so they will experience the suffering. God is Most Powerful, Most Wise.


57. As for those who believe and do good deeds, We will admit them into Gardens beneath which rivers flow, abiding therein forever. They will have purified spouses therein, and We will admit them into a shady shade.


58. God instructs you to give back things entrusted to you to their owners. And when you judge between people, judge with justice. God’s instructions to you are excellent. God is All-Hearing, All-Seeing.


59. O you who believe! Obey God and obey the Messenger and those in authority among you. And if you dispute over anything, refer it to God and the Messenger, if you believe in God and the Last Day. That is best, and a most excellent determination.


60. Have you not observed those who claim that they believe in what was revealed to you, and in what was revealed before you, yet they seek Satanic sources for legislation, in spite of being commanded to reject them? Satan means to mislead them far away.


61. And when it is said to them, “Come to what God has revealed, and to the Messenger,” you see the hypocrites shunning you completely.


62. How about when a disaster strikes them because what their hands have put forward, and then they come to you swearing by God: “We only intended goodwill and reconciliation”?


63. They are those whom God knows what is in their hearts. So ignore them, and admonish them, and say to them concerning themselves penetrating words.


64. We did not send any messenger except to be obeyed by God’s leave. Had they, when they wronged themselves, come to you, and prayed for God's forgiveness, and the Messenger had prayed for their forgiveness, they would have found God Relenting and Merciful.


65. But no, by your Lord, they will not believe until they call you to arbitrate in their disputes, and then find within themselves no resentment regarding your decisions, and submit themselves completely.


66. Had We decreed for them: “Kill yourselves,” or “Leave your homes,” they would not have done it, except for a few of them. But had they done what they were instructed to do, it would have been better for them, and a firmer confirmation.


67. And We would have given them from Our presence a rich compensation. 


68. And We would have guided them on a straight path.


69. Whoever obeys God and the Messenger— these are among those whom God has blessed—among the prophets, and the sincere, and the martyrs, and the upright. Excellent are those as companions.


70. That is the grace from God. God suffices as Knower.


71. O you who believe! Take your precautions, and mobilize in groups, or mobilize altogether.


72. Among you is he who lags behind. Then, when a calamity befalls you, he says, “God has favored me, that I was not martyred with them.”


73. But when some bounty from God comes to you, he says—as if no affection existed between you and him—“If only I had been with them, I would have achieved a great victory.”


74. Let those who sell the life of this world for the Hereafter fight in the cause of God. Whoever fights in the cause of God, and then is killed, or achieves victory, We will grant him a great compensation.


75. And why would you not fight in the cause of God, and the helpless men, and women, and children, cry out, “Our Lord, deliver us from this town whose people are oppressive, and appoint for us from Your Presence a Protector, and appoint for us from Your Presence a Victor.”


76. Those who believe fight in the cause of God, while those who disbelieve fight in the cause of Evil. So fight the allies of the Devil. Surely the strategy of the Devil is weak.


77. Have you not seen those who were told, “Restrain your hands, and perform your prayers, and spend in regular charity”? But when fighting was ordained for them, a faction of them feared the people as God is ought to be feared, or even more. And they said, “Our Lord, why did You ordain fighting for us? If only You would postpone it for us for a while.” Say, “The enjoyments of this life are brief, but the Hereafter is better for the righteous, and you will not be wronged one bit.”


78. Wherever you may be, death will catch up with you, even if you were in fortified towers. When a good fortune comes their way, they say, “This is from God.” But when a misfortune befalls them, they say, “This is from you.” Say, “All is from God.” So what is the matter with these people, that they hardly understand a thing?


79. Whatever good happens to you is from God, and whatever bad happens to you is from your own self. We sent you to humanity as a messenger, and God is Witness enough.


80. Whoever obeys the Messenger is obeying God. And whoever turns away—We did not send you as a watcher over them.


81. They profess obedience, but when they leave your presence, some of them conspire something contrary to what you said. But God writes down what they conspire. So avoid them, and put your trust in God. God is Guardian enough.


82. Do they not ponder the Quran? Had it been from any other than God, they would have found in it much discrepancy.


83. When some news of security or alarm comes their way, they broadcast it. But had they referred it to the Messenger, and to those in authority among them, those who can draw conclusions from it would have comprehended it. Were it not for God’s blessing and mercy upon you, you would have followed the Devil, except for a few.


84. So fight in the cause of God; you are responsible only for yourself. And rouse the believers. Perhaps God will restrain the might of those who disbelieve. God is Stronger in Might, and More Punishing.


85. Whoever intercedes for a good cause has a share in it, and whoever intercedes for an evil cause shares in its burdens. God keeps watch over everything.


86. When you are greeted with a greeting, respond with a better greeting, or return it. God keeps count of everything.


87. God—there is no god except He. He will gather you to the Day of Resurrection, in which there is no doubt. And who speaks more truly than God?

88. What is the matter with you, divided into two factions regarding the hypocrites, when God Himself has overwhelmed them on account of what they did? Do you want to guide those whom God has led astray? Whomever God leads astray—you will never find for him a way.


89. They would love to see you disbelieve, just as they disbelieve, so you would become equal. So do not befriend any of them, unless they emigrate in the way of God. If they turn away, seize them and execute them wherever you may find them; and do not take from among them allies or supporters.


90. Except those who join people with whom you have a treaty, or those who come to you reluctant to fight you or fight their own people. Had God willed, He would have given them power over you, and they would have fought you. If they withdraw from you, and do not fight you, and offer you peace, then God assigns no excuse for you against them.


91. You will find others who want security from you, and security from their own people. But whenever they are tempted into civil discord, they plunge into it. So if they do not withdraw from you, nor offer you peace, nor restrain their hands, seize them and execute them wherever you find them. Against these, We have given you clear authorization.


92. Never should a believer kill another believer, unless by error. Anyone who kills a believer by error must set free a believing slave, and pay compensation to the victim’s family, unless they remit it as charity. If the victim belonged to a people who are hostile to you, but is a believer, then the compensation is to free a believing slave. If he belonged to a people with whom you have a treaty, then compensation should be handed over to his family, and a believing slave set free. Anyone who lacks the means must fast for two consecutive months, by way of repentance to God. God is All-Knowing, Most Wise.


93. Whoever kills a believer deliberately, the penalty for him is Hell, where he will remain forever. And God will be angry with him, and will curse him, and will prepare for him a terrible punishment.


94. O you who believe! When you journey in the way of God, investigate, and do not say to him who offers you peace, “You are not a believer,” aspiring for the goods of this world. With God are abundant riches. You yourselves were like this before, and God bestowed favor on you; so investigate. God is well aware of what you do.


95. Not equal are the inactive among the believers—except the disabled—and the strivers in the cause of God with their possessions and their persons. God prefers the strivers with their possessions and their persons above the inactive, by a degree. But God has promised goodness to both. Yet God favors the strivers, over the inactive, with a great reward.


96. Degrees from Him, and forgiveness, and mercy. God is Forgiving and Merciful.


97. While the angels are removing the souls of those who have wronged themselves, they will say, “What was the matter with you?” They will say, “We were oppressed in the land.” They will say, “Was God’s earth not vast enough for you to emigrate in it?” These—their refuge is Hell. What a wretched retreat!


98. Except for the weak among men, and women, and children who have no means to act, and no means to find a way out.


99. These—God may well pardon them. God is Pardoning and Forgiving.


100. Anyone who emigrates for the sake of God will find on earth many places of refuge, and plentitude. Anyone who leaves his home, emigrating to God and His Messenger, and then is overtaken by death, his compensation falls on God. God is Forgiver, Most Merciful.

 

101. When you travel in the land, there is no blame on you for shortening the prayers, if you fear that the disbelievers may harm you. The disbelievers are your manifest enemies.


102. When you are among them, and you stand to lead them in prayer, let a group of them stand with you, and let them hold their weapons. Then, when they have done their prostrations, let them withdraw to the rear, and let another group, that have not prayed yet, come forward and pray with you; and let them take their precautions and their weapons. Those who disbelieve would like you to neglect your weapons and your equipment, so they can attack you in a single assault. You commit no error, if you are hampered by rain or are sick, by putting down your weapons; but take precautions. Indeed, God has prepared for the disbelievers a demeaning punishment.


103. When you have completed the prayer, remember God, standing, or sitting, or on your sides. And when you feel secure, perform the prayer. The prayer is obligatory for believers at specific times.


104. And do not falter in the pursuit of the enemy. If you are aching, they are aching as you are aching, but you expect from God what they cannot expect. God is Knowledgeable and Wise.


105. We have revealed to you the Scripture, with the truth, so that you judge between people in accordance with what God has shown you. And do not be an advocate for the traitors.


106. And ask God for forgiveness. God is Forgiver and Merciful.


107. And do not argue on behalf of those who deceive themselves. God does not love any treacherous and immoral.


108. They hide from the people, but they cannot hide from God. He is with them, as they plot by night with words He does not approve. God comprehends what they do.


109. There you are, arguing on their behalf in the present life, but who will argue with God on their behalf on the Day of Resurrection? Or who will be their representative?


110. Whoever commits evil, or wrongs his soul, then implores God for forgiveness, will find God Forgiving and Merciful.


111. And Whoever earns a sin, earns it against himself. God is Aware and Wise.


112. And whoever commits a mistake, or a sin, and then blames it on an innocent person, has taken a slander and a clear sin.


113. Were it not for God’s grace towards you, and His mercy, a faction of them would have managed to mislead you. But they only mislead themselves, and they cannot harm you in any way. God has revealed to you the Scripture and wisdom, and has taught you what you did not know. God’s goodness towards you is great.


114. There is no good in much of their private counsels, except for him who advocates charity, or kindness, or reconciliation between people. Whoever does that, seeking God’s approval, We will give him a great compensation.


115. Whoever makes a breach with the Messenger, after the guidance has become clear to him, and follows other than the path of the believers, We will direct him in the direction he has chosen, and commit him to Hell—what a terrible destination!


116. God will not forgive that partners be associated with Him, but will forgive anything less than that, to whomever He wills. Anyone who ascribes partners to God has strayed into far error.


117. They invoke in His stead only females. In fact, they invoke none but a rebellious devil.


118. God has cursed him. And he said, “I will take to myself my due share of Your servants.”


119. “And I will mislead them, and I will entice them, and I will prompt them to slit the ears of cattle, and I will prompt them to alter the creation of God.” Whoever takes Satan as a lord, instead of God, has surely suffered a profound loss.


120. He promises them, and raises their expectations, but Satan promises them nothing but delusions.


121. These—their place is Hell, and they will find no escape from it.


122. But as for those who believe and do righteous deeds, We will admit them into gardens beneath which rivers flow, where they will abide forever. The promise of God is true—and who is more truthful in speech than God?


123. It is not in accordance with your wishes, nor in accordance with the wishes of the People of the Scripture. Whoever works evil will pay for it, and will not find for himself, besides God, any protector or savior.


124. But whoever works righteousness, whether male or female, and is a believer— those will enter Paradise, and will not be wronged a whit.


125. And who is better in religion than he who submits himself wholly to God, and is a doer of good, and follows the faith of Abraham the Monotheist? God has chosen Abraham for a friend.


126. To God belongs what is in the heavens and what is on earth, and God encompasses everything.


127. They ask you for a ruling about women. Say, “God gives you a ruling about them, and so does what is stated to you in the Book about widowed women from whom you withhold what is decreed for them, yet you desire to marry them, and about helpless children: that you should treat them fairly.” Whatever good you do, God knows it.


128. If a woman fears maltreatment or desertion from her husband, there is no fault in them if they reconcile their differences, for reconciliation is best. Souls are prone to avarice, yet if you do what is good, and practice piety—God is Cognizant of what you do.


129. You will not be able to treat women with equal fairness, no matter how much you desire it. But do not be so biased as to leave another suspended. If you make amends, and act righteously—God is Forgiving and Merciful.


130. And if they separate, God will enrich each from His abundance. God is Bounteous and Wise.


131. To God belongs everything in the heavens and everything on earth. We have instructed those who were given the Book before you, and you, to be conscious of God. But if you refuse—to God belongs everything in the heavens and everything on earth. God is in no need, Praiseworthy.


132. To God belongs everything in the heavens and everything on earth. God suffices as Manager.


133. If He wills, He can do away with you, O people, and bring others. God is Able to do that.


134. Whoever desires the reward of this world—with God is the reward of this world and the next. God is All-Hearing, All-Seeing.


135. O you who believe! Stand firmly for justice, as witnesses to God, even if against yourselves, or your parents, or your relatives. Whether one is rich or poor, God takes care of both. So do not follow your desires, lest you swerve. If you deviate, or turn away—then God is Aware of what you do.


136. O you who believe! Believe in God and His messenger, and the Book He sent down to His messenger, and the Book He sent down before. Whoever rejects God, His angels, His Books, His messengers, and the Last Day, has strayed far in error.


137. Those who believe, then disbelieve, then believe, then disbelieve, then increase in disbelief, God will not forgive them, nor will He guide them to a way. 


138. Inform the hypocrites that they will have a painful punishment.


139. Those who ally themselves with the disbelievers instead of the believers. Do they seek glory in them? All glory belongs to God.


140. He has revealed to you in the Book that when you hear God’s revelations being rejected, or ridiculed, do not sit with them until they engage in some other subject. Otherwise, you would be like them. God will gather the hypocrites and the disbelievers, into Hell, altogether.


141. Those who lie in wait for you: if you attain victory from God, they say, “Were we not with you?” But if the disbelievers get a turn, they say, “Did we not side with you, and defend you from the believers?” God will judge between you on the Day of Resurrection; and God will give the disbelievers no means of overcoming the believers.


142. The hypocrites try to deceive God, but He is deceiving them. And when they stand for prayer, they stand lazily, showing off in front of people, and remembering God only a little.


143. Wavering in between, neither with these, nor with those. Whomever God sends astray, you will never find for him a way.


144. O you who believe! Do not befriend disbelievers rather than believers. Do you want to give God a clear case against you?


145. The hypocrites will be in the lowest level of the Fire, and you will find no helper for them.


146. Except those who repent, and reform, and hold fast to God, and dedicate their religion to God alone. These are with the believers; and God will give the believers a great reward.


147. What would God accomplish by your punishment, if you have given thanks, and have believed? God is Appreciative and Cognizant.


148. God does not like the public uttering of bad language, unless someone was wronged. God is Hearing and Knowing.


149. If you let a good deed be shown, or conceal it, or pardon an offense—God is Pardoning and Capable.


150. Those who disbelieve in God and His messengers, and want to separate between God and His messengers, and say, “We believe in some, and reject some,” and wish to take a path in between.


151. These are the unbelievers, truly. We have prepared for the unbelievers a shameful punishment.


152. As for those who believe in God and His messengers, and make no distinction between any of them, He will give them their reward. God is Forgiver and Merciful.


153. The People of the Scripture challenge you to bring down to them a book from the sky. They had asked Moses for something even greater. They said, “Show us God plainly.” The thunderbolt struck them for their wickedness. Then they took the calf for worship, even after the clear proofs had come to them. Yet We pardoned that, and We gave Moses a clear authority.


154. And We raised the Mount above them in accordance with their covenant, and We said to them, “Enter the gate humbly”, and We said to them, “Do not violate the Sabbath”, and We received from them a solemn pledge.


155. But for their violation of their covenant, and their denial of God’s revelations, and their killing of the prophets unjustly, and their saying, “Our minds are closed.” In fact, God has sealed them for their disbelief, so they do not believe, except for a few.


156. And for their faithlessness, and their saying against Mary a monstrous slander.


157. And for their saying, “We have killed the Messiah, Jesus, the son of Mary, the Messenger of God.” In fact, they did not kill him, nor did they crucify him, but it appeared to them as if they did. Indeed, those who differ about him are in doubt about it. They have no knowledge of it, except the following of assumptions. Certainly, they did not kill him.


158. Rather, God raised him up to Himself. God is Mighty and Wise.


159. There is none from the People of the Scripture but will believe in him before his death, and on the Day of Resurrection he will be a witness against them.


160. Due to wrongdoing on the part of the Jews, We forbade them good things that used to be lawful for them; and for deterring many from God’s path.


161. And for their taking usury, although they were forbidden it, and for their consuming people's wealth dishonestly. We have prepared for the faithless among them a painful torment.


162. But those among them firmly rooted in knowledge, and the believers, believe in what was revealed to you, and in what was revealed before you; and the observers of prayers, and the givers of charity, and the believers in God and the Last Day—upon these We will bestow an immense reward.


163. We have inspired you, as We had inspired Noah and the prophets after him. And We inspired Abraham, and Ishmael, and Isaac, and Jacob, and the Patriarchs, and Jesus, and Job, and Jonah, and Aaron, and Solomon. And We gave David the Psalms.


164. Some Messengers We have already told you about, while some messengers We have not told you about. And God spoke to Moses directly.


165. Messengers delivering good news, and bringing warnings, so that people may have no excuse before God after the coming of the messengers. God is Powerful and Wise.


166. But God bears witness to what He revealed to you. He revealed it with His knowledge. And the angels bear witness. Though God is a sufficient witness.


167. Those who disbelieve and repel from God’s path have gone far astray.


168. Those who disbelieve and transgress, God is not about to forgive them, nor guide them to any path.


169. Except to the path of Hell, where they will dwell forever. And that is easy for God.


170. O people! The Messenger has come to you with the truth from your Lord, so believe— that is best for you. But if you disbelieve, to God belongs everything in the heavens and the earth. God is Omniscient and Wise.


171. O People of the Scripture! Do not exaggerate in your religion, and do not say about God except the truth. The Messiah, Jesus, the son of Mary, is the Messenger of God, and His Word that He conveyed to Mary, and a Spirit from Him. So believe in God and His messengers, and do not say, “Three.” Refrain—it is better for you. God is only one God. Glory be to Him—that He should have a son. To Him belongs everything in the heavens and the earth, and God is a sufficient Protector.


172. The Messiah does not disdain to be a servant of God, nor do the favored angels. Whoever disdains His worship, and is too arrogant—He will round them up to Himself all together.


173. But as for those who believe and do good works, He will pay them their wages in full, and will increase His grace for them. But as for those who disdain and are too proud, He will punish them with an agonizing punishment. And they will find for themselves, apart from God, no lord and no savior.


174. O people! a proof has come to you from your Lord, and We sent down to you a clear light.


175. As for those who believe in God, and hold fast to Him, He will admit them into mercy from Him, and grace, and He will guide them to Himself in a straight path.


176. They ask you for a ruling. Say, “God gives you a ruling concerning the person who has neither parents nor children.” If a man dies, and leaves no children, and he had a sister, she receives one-half of what he leaves. And he inherits from her if she leaves no children. But if there are two sisters, they receive two-thirds of what he leaves. If the siblings are men and women, the male receives the share of two females.” God makes things clear for you, lest you err. God is Aware of everything.    


0 comments:

Post a Comment