Quran-E-Pak

सूरा-अल-माइदा | Surah 5

0

सूरा-अल-माइदा 

| मदीना कालीन | आयत 120|

ख़ान

सूरा-अल-माइदा | Surah 5

अल्लाह के नाम से जो बहुत मेहरबान, रहम करने वाला है।


ऐ ईमान वालो! अपने अहद पूरे करो, तुम्हारे लिए चौपाए मवेशी हलाल किए गए सिवाए उन के जो तुम्हें सुनाए जाएंगे, मगर शिकार को हलाल न जानो जबकि तुम (हालते) एहराम में हो, बेशक अल्लाह जो चाहे हुक्म करता है। (1)


ऐ ईमान वालो! शआएर अल्लाह (अल्लाह की निशानियां) हलाल न समझो और न अदब वाले महीने (जुलकअदह, जुलहिज्जह, मोहर्रम, रज्जब) और न नियाजे कअबा (के जानवर) और न गले में (कुरबानी के) पट्टा डाले हुए, और न आने वाले खाने कअबा को जो अपने रब का फज्ल और खुशनूदी चाहते हैं। और जब एहराम खोलदो (चाहो) तो शिकार करलो, और (उस) कौम की दुश्मनी जो तुम को रोकती थी मस्जिदे हराम (खाने कअबा) से (उस का) बाइस न बने कि तुम जियादती करो। और एक दूसरे की मदद करो नेकी और परहेजगारी में, और एक दूसरे की मदद न करो गुनाह और सरकशी में, और अल्लाह से डरो, बेशक अल्लाह का अजाब सख्त है। (2)


हराम कर दिया गया तुम पर मुर्दार और खून और सुव्वर का गोश्त और जिस पर पुकारा गया अल्लाह के सिवा (किसी और का नाम), और गला घोंटने से मरा हुआ और चोट खाकर मरा हुआ और गिर कर मरा हुआ और सींग मारा हुआ, और जिस को दरिन्दे ने खाया हो मगर जो तुम ने जुबह कर लिया, और (हराम किया गया) जो आसथाने (परस्तिश गाहों) पर जुबह किया गया, और यह कि तुम तीरों से (पांसे डाल कर) तक़सीम करो, यह गुनाह हैं। आज काफ़िर तुम्हारे दीन से मायूस हो गए, सो तुम उन से न डरो और मुझ से डरो, आज मैं ने तुम्हारे लिए तुम्हारा दीन मुकम्मल कर दिया और तुम पर अपनी नेमत पूरी कर दी, और मैं ने तुम्हारे लिए इसलाम को दीन की हेसियत से पसन्द किया| फिर जो भूक में लाचार हो जाए (लेकिन) माइल न हो गुनाह की तरफ़ (उस के लिए गुंजाइश है) बेशक अल्लाह बख्शने वाला मेहरबान है। (3) 

आप (स) से पूछते हैं उन के लिए क्या हलाल किया गया है? कह दें तुम्हारे लिए पाक चीजें हलाल की गई हैं और जो तुम शिकारी जानवर सधाओ शिकार पर दौड़ाने को कि तुम उन्हें सिखाते हो उस से जो अल्लाह ने तुम्हें सिखाया है, पर उस में से खाओ जो वह तुम्हारे लिए पकड़ रखें, और उस पर अल्लाह का नाम लो (जुबह कर लो) और अल्लाह से डरो, बेशक अल्लाह जलद हिसाब लेने वाला है। (4) 

आज तुम्हारे लिए पाक चीजें हलाल की गईं, और अहले किताब का खाना तुम्हारे लिए हलाल है, और तुम्हारा खाना उन के लिए हलाल है, और पाक दामन मोमिन औरतेंऔर पाक दामन औरतें उन में से जिन्हें तुम से पहले किताब दी गई (हलाल हैं), जब तुम उन्हें उन के मेहर दे दो (कैदे निकाह) में लाने को, न कि मस्ती निकालने को और न चोरी छुपे आश्नाई करने को, और जो ईमान का मुकिर हुआ उस का अमल ज़ाया हुआ, और वह आख़िरत में नुकसान उठाने वालों में से है। (5)

ऐ ईमान वालो! जब तुम नमाज़ के लिए उठो तो धो लो अपने मुंह और अपने हाथ कुहनियों तक और अपने सरों का मसह करो और अपने पाऊँ (धो) टखनों तक, और अगर तुम नापाक हो (गुस्ल की हाजत हो) तो खूब पाक हो जाओ (गुस्ल कर लो) और अगर तुम बीमार हो या सफ़र में हो या तुम में से कोई बैतुलखला से आए या तुम ने औरतों से सुहबत की, फिर न पाओ पानी तो पाक मिट्टी से तयम्मुम कर लो (यानी) उस से अपने मुँह और हाथों का मसह करो, अल्लाह नहीं चाहता कि तुम पर कोई तंगी करे लेकिन चाहता है कि तुम्हें पाक करे और यह कि अपनी नेमत पूरी करे तुम पर ताकि तुम एहसान मानो। (6)

और अपने ऊपर अल्लाह की नेमत याद करो और उस का अहद जो तुम ने उस से बान्धा जब तुम ने कहा हम ने सुना और हम ने माना, और अल्लाह से डरो, बेशक अल्लाह दिलों की बात जानने वाला है। (7)

ऐ ईमान वालो! अल्लाह के लिए खड़े होने वाले हो जाओ इन्साफ़ की गवाही देने को, और किसी कौम की दुश्मनी तुम्हें (उस पर) न उभारे कि इन्साफ़ न करो, तुम इन्साफ़ करो यह तक़वा के ज़ियादा करीब है, और अल्लाह से डरो, बेशक तुम जो करते हो अल्लाह उस से खूब बाखबर है। (8)

जो लोग ईमान लाए और उन्हों ने अच्छे अमल किए अल्लाह ने वादा किया कि उन के लिए बखुशिश और बड़ा अजर है। (9)

और जिन लोगों ने कुफ़ किया और हमारी आयतों को झुटलाया यही जहन्नम वाले हैं। (10)

ऐ ईमान वालो! अपने ऊपर अल्लाह की नेमत (एहसान) याद करो जब एक गिरोह ने इरादा किया कि वह बढ़ाएं तुम्हारी तरफ़ अपने हाथ (दस्त दराजी करने को) तो उस ने तुम से उन के हाथ रोक दिए, और अल्लाह से डरो, और चाहिए कि अल्लाह पर भरोसा करें ईमान वाले| (11)

और अलबत्ता अल्लाह ने बनी इस्राईल से अहद लिया, और हम ने उन में से मुकर्रर किए बारह (12) सरदार, और अल्लाह ने कहा मैं तुम्हारे साथ हूँ अगर तुम नमाज़ काइम रखोगे और देते रहोगे जकात और मेरे रसूलों पर ईमान लाओगे और उन की मदद करोगे और अल्लाह को कर्जे हसना (अच्छा कर्ज) दोगे, मैं तुम्हारे गुनाह ज़रूर दूर करदूंगा और तुम्हें (उन) बागात में ज़रूर दाखिल करूंगा जिन के नीचे नहरें बहती हैं, फिर उस के बाद तुम में से जिस ने कुफ़ किया बेशक वह सीधे रास्ते से गुमराह हुआ। (12)

सो उन के अहद तोड़ने पर हम ने उन पर लानत की और उन के दिलों को सख्त कर दिया, वह कलाम को उस के मवाके से फेर देते हैं (बदल देते) हैं और वह भूल गए (फ़रामोश कर बैठे) उस का बड़ा हिस्सा जिस की उन्हें नसीहत की गई थी, और आप (स) उन में से थोड़ों के सिवा हमेशा उनकी खियानत पर ख़बर पाते रहते हैं, सो उन को माफ़ करदें और दरगुज़र करें, बेशक अल्लाह एहसान करने वालों को दोस्त रखता है। (13)
                                                                              
और उन लोगों से जिन्हों ने कहा हम नसारा है, हम ने उन का अहद लिया, फिर वह उस का बड़ा हिस्सा भूल गए जिस की उन्हें नसीहत की गई थी तो हम ने उन के दरमियान लगा दिया (डाल दिया) रोजे कियामत तक अदावत और बुग़ज, और अल्लाह जल्द उन्हें जता देगा जो वह करते थे| (14)

ऐ अहले किताब! यकीनन तुम्हारे पास हमारे रसूल (मुहम्मद (स) आगए, वह तुम्हारे लिए (तुम पर) बहुत सी बातें जाहिर करते हैं जो तुम किताब में से छुपाते थे और वह बहुत उमूर से दरगुज़र करते हैं, तहक़ीक तुम्हारे पास आगया अल्लाह की तरफ़ से नूर और रौशन किताब | (15)

उस से अल्लाह सलामती की राहों की उसे हिदायत देता है जो उस की रजा के ताबे हुआ और वह उन्हें निकालता है अन्धेरों से नूर की तरफ़ अपने हुक्म से और उन्हें सीधे रास्ते की हिदायत देता है। (16)

तहक़ीक काफ़िर हो गए वह जिन लोगों ने कहा अल्लाह वही मसीह (अ) इब्ने मरयम (अ) है। कह दीजिए: तो किस का बस चलता है अल्लाह के आगे कुछ भी। अगर वह चाहे कि मसीह (अ) इब्ने मरयम (अ) को और उस की माँ को हलाक कर दे और जो ज़मीन में है सब को| और अल्लाह के लिए है सल्तनत आस्मानों की और जमीन की और जो कुछ उन के दरमियान है, वह पैदा करता है जो वह चाहता है, और अल्लाह हर शै पर कादिर है। (17)

और यहूद ओ नसारा ने कहा हम अल्लाह के बेटे और उस के प्यारे हैं, कह दीजिए फिर वह तुम्हारे गुनाहों पर तुम्हें सज़ा क्यों देता है? (नहीं) बल्कि तुम भी एक बशर हो उस की मखलूक में से, वह जिस को चाहता है बख्श देता है और जिस को चाहता है अज़ाब देता है। और अल्लाह के लिए है सल्तनत आस्मानों की और ज़मीन की और जो कुछ उन के दरमियान है, और उसी की तरफ़ लौट कर जाना है। (18) 

ऐ अहले किताब! तुम्हारे पास हमारे रसूल (मुहम्मद (स) आ गए वह नबियों का सिलसिला टूट जाने के बाद तुम पर खोल कर बयान करते हैं कि कहीं तुम यह कहो हमारे पास कोई खुशखबरी सुनाने वाला नहीं आया और न डराने वाला, तहक़ीक़ तुम्हारे पास (मुहम्मद (स) खुशखबरी सुनाने वाले और डराने वाले आगए, और अल्लाह हर शै पर कादिर है। (19) 

और जब मूसा (अ) ने अपनी कौम को कहाः ऐ मेरी क़ौम! अपने ऊपर अल्लाह की नेमत याद करो जब उस ने तुम में नबी बनाए और तुम्हें बादशाह बनाया और तुम्हें दिया जो जहानों में किसी को नहीं दिया| (20) 

ऐ मेरी कौम! अर्जे मुक़द्दस में दाखिल हो जो अल्लाह ने तुम्हारे लिए लिख दी है और अपनी पीठ फेरते हुए न लौटो वरना तुम नुक्सान में जा पड़ोगे। (21) 

उन्हों ने कहा ऐ मूसा (अ)! बेशक उस में एक ज़बरदस्त कौम है, और हम वहां हरगिज़ दाख़िल न होंगे यहां तक कि वह उस में से निकल जाएं, फिर अगर वह उस में से निकले तो हम ज़रूर उस में दाख़िल होंगे| (22) 

डरने वालों में से दो आदमियों ने कहा, उन दोनों पर अल्लाह ने इन आम किया थाः कि तुम उन पर दरवाजे से (हमला कर के) दाखिल हो जाओ, जब तुम उस में दाखिल होगे तो तुम ही गालिब होगे, और अल्लाह पर भरोसा रखो अगर तुम ईमान वाले हो। (23)



उन्हों ने कहा ऐ मूसा (अ)! जब तक वह उस में हैं हम वहां कभी भी हरगिज़ दाखिल न होगें, सो तू जा और तेरा रब, तुम दोनों लड़ो, हम तो यहीं बैठे हैं। (24) 

मूसा (अ) ने कहा ऐ मेरे रब! बेशक मैं इखतियार नहीं रखता सिवाए अपनी जान के और अपने भाई के, पर हमारे और हमारी नाफ़रमान कौम के दरमियान जुदाई डाल दे (फैसला कर दे)। (25) 

अल्लाह ने कहा पर यह सरज़मीन हराम कर दी गई उन पर चालीस साल, वह जमीन में भटकते फिरेगें, तु नाफरमान कौंम पर अफ़सोस न कर। (26) 

उन्हें आदम (अ) के दो बेटों का हाले वाकी सुनाओ, जब दोनों ने कुछ नियाज़ पेश की तो उन में से एक की कुबूल कर ली गई और दूसरे से कुबूल न की गई, उस ने (भाई को) कहा मैं तुझे ज़रूर मार डालूंगा, उस ने कहा अल्लाह सिर्फ कुबूल करता है परहेज़गारों से| (27) 

अलबत्ता अगर तु मेरी तरफ़ अपना हाथ मुझे कत्ल करने के लिए बढ़ाएगा, मैं (फिर भी) अपना हाथ तेरी तरफ़ बढ़ाने वाला नहीं कि तुझे कत्ल करूँ, बेशक मैं सारे जहान के परवरदिगार अल्लाह से डरता हूँ। (28) 

बेशक मैं चाहता हूँ कि तू हासिल करे (ज़िम्मेदार हो जाए) मेरे गुनाह का और अपने गुनाह का, फिर तू जहन्नम वालों में से होजाए और जालिमों की यही सज़ा है। (29) 

फिर उस को उस के नफस ने अपने भाई के कत्ल पर आमादा कर लिया, उस ने उस को कत्ल कर दिया तो नुकसान उठाने वालों में से हो गया। (30) 

फिर अल्लाह ने भेजा एक कव्वा जमीन कुरेदता ताकि वह उसे दिखाए कि वह अपने भाई की लाश कैसे छुपाए। उस ने कहा हाए अफ़सोस! मुझ से इतना न हो सका कि उस कव्वे जैसा हो जाऊँ कि अपने भाई की लाश को छुपाऊँ, पर वह नादिम (पशेमा) होने वालों में से होगया। (31)

उस वजह से हम ने बनी इस्राईल पर लिख दिया कि जिस ने किसी एक जान को किसी जान के (बदले के) बगैर या मुल्क में फ़साद करने के बगैर कृतल किया तो गोया उस ने क़त्ल किया तमाम लोगों को, और जिस ने (किसी एक को) ज़िन्दा रखा (बचाया) तो गोया उस ने तमाम लोगों को ज़िन्दा रखा। (बचा लिया), और उन के पास आ चुके हमारे रसूल रौशन दलाइल के साथ, फिर उस के बाद उन में से अक्सर ज़मीन में हद से बढ़ जाने वाले हैं। (32)

यही सज़ा है (उन की) जो लोग अल्लाह और उस के रसूल से जंग करते हैं और सअई करते हैं मुल्क में फ़साद बर्पा करने की कि वह क़त्ल किए जाएं या सूली दिए जाएं या उन के हाथ और पाऊँ काटे जाएं मुख़ालिफ़ जानिब से (एक तरफ़ का हाथ दूसरी तरफ़ का पाऊँ), या मुल्क बदर कर दिए जाएं, यह उन के लिए दुनिया में रुसवाई है और उन के लिए आख़िरत में बड़ा अज़ाब है। (33)

मगर वह लोग जिन्हों ने उस से पहले तौबा कर ली कि तुम काबू पाओ उन पर, तो जान लो कि अल्लाह बख्शने वाला मेहरबान है। (34)

ऐ ईमान वालो! डरो अल्लाह से और उस की तरफ़ (उस का) कुर्ब तलाश करो और उस के रास्ते में जिहाद करो ताकि तुम फ़लाह पाओ। (35)

जिन लोगों ने कुफ़ कया जो कुछ ज़मीन में है अगर सब का सब और उस के साथ और इतना ही उन के पास हो कि वह उस को कियामत के दिन अज़ाब के फ़िदये (बदला) में दें तो वह उन से कुबूल न किया जाएगा, और उन के लिए अज़ाब है दर्दनाक | (36)

वह चाहेंगे कि वह आग से निकल जाएं हालांकि वह उस से निकलने वाले नहीं, और उन के लिए हमेशा रहने वाला (दाइमी) अजाब है। (37)

चोर मर्द और चोर औरत दोनों के हाथ काट दो यह सज़ा है उस की जो उन्हों ने किया, इब्रत है अल्लाह की तरफ़ से, और अल्लाह गालिब, हिक्मत वाला है। (38)

पर जिस ने तौबा की अपने जुल्म के बाद और इस्लाह कर ली तो बेशक अल्लाह उस की तौबा कुबूल करता है. बेशक अल्लाह बख्शने वाला मेहरबान है। (39) 

क्या तू नहीं जानता कि अल्लाह ही की है सल्तनत आस्मानों की और जमीन की? वह जिसे चाहे अजाब दे और जिस को चाहे बख़्शदे, और अल्लाह हर शै पर कादिर है। (40)

ऐ रसूल (स)! आप (स) को वह लोग गमगीन न करें जो कुफ़ में भाग दौड़ करते हैं, वह लोग जो अपने मुँह से कहते है हम ईमान लाए हालांकि उन के दिल मोमिन नहीं, वह जो यहूदी हुए वह झूट के लिए जासूसी करते हैं, वह जासूस हैं एक दूसरी जमाअत के जो आप (स) तक नहीं आए, कलाम को फेर देते (बदल डालते) हैं उस के ठिकाने के बाद (ठिकाना छोड़ कर), कहते हैं अगर तुम्हें यह दिया जाए तो उस को कुबूल कर लो और अगर तुम्हें न दिया जाए तो उस से बचो, और जिस को अल्लाह गुमराह करना चाहे तो उस के लिए तू अल्लाह के हाँ कुछ न कर सकेगा, यही लोग हैं जिन्हें अल्लाह ने नहीं चाहा कि उन के दिल पाक करे, उन के लिए दुनिया में रुसवाई है और उन के लिए आखिरत में बड़ा अजाब है। (41)

झूट के लिए जासूसी करने वाले, हराम खाने वाले, पर अगर वह आप (स) के पास आएं तो आप (स) उन के दरमियान फैसला कर दें या उन से मुँह फेर लें, और अगर आप (स) उन से मुँह फेर लें तो हरगिज़ आप (स) का कुछ न बिगाड़ सकेंगे, और अगर आप (स) फैसला करें तो उन के दरमियान इन्साफ़ से फैसला करें, बेशक अल्लाह दोस्त रखता है इन्साफ़ करने वालों को| (42)

और वह आप (स) को कैसे मुन्सिफ बनाते हैं जबकि उन के पास तौरात है जिस में अल्लाह का हुक्म है, फिर उस के बाद वह फिर जाते हैं, और वह मानने वाले नहीं। (43)

बेशक हम ने नाज़िल की तौरात। उस में हिदायत और नूर है, उस के जरीआ हमारे नबी जो फ़रमांबरदार थे हुक्म देते थे यहूद को, और दर्वेश और उलमा (भी) इस लिए कि वह अल्लाह की किताब के निगहबान मुक़र्रर किए गए थे और उस पर निगरान थे, पर तुम लोगों से न डरो और मुझ (ही) से डरो और न हासिल करो मेरी आयतों के बदले थोड़ी कीमत, और जो उस के मुताबिक़ फैसला न करे जो अल्लाह ने नाज़िल किया है सो यही लोग काफ़िर हैं। (44)

और हम ने उस (किताब) में उन पर फ़र्ज़ कर दिया कि जान के बदले जान, आँख के बदले आँख, और नाक के बदले नाक, और कान के बदले कान, और दाँत के बदले दाँत है, और ज़ख्मों का किसास (बदला) है, फिर जिस ने उस (किसास) को माफ कर दिया तो वह उस के लिए कफूफ़ारा है, और जो उस के मुताबिक़ फैसला नहीं करते जो अल्लाह ने नाज़िल किया तो यही लोग ज़ालिम हैं। (45)

और हम ने ईसा (अ) इबने मरयम (अ) को उन के निशाने क़दम पर भेजा, उस की तसदीक करने वाला जो उस (ईसा (अ) से पहले तौरात से थी, और हम ने उसे इंजील दी, उस में हिदायत और नूर है और उस की तस्दीक करने वाली जो उस से पहले तौरात से थी और परहेज़गारों के लिए हिदायत ओ नसीहत थी। (46)

और इंजील वाले उस के साथ फैसला करें जो अल्लाह ने उस में नाज़िल किया, और जो उस के मुताबिक फैसला नहीं करते जो अल्लाह ने नाज़िल किया है तो यही लोग फ़ासिक (नाफ़रमान) हैं। (47)

और हम ने आप (स) की तरफ़ किताब सच्चाई के साथ नाज़िल की अपने से पहली किताबों की तसदीक करने वाली और उस पर निगहबान ओ मुहाफ़िज़, सो उन के दरमियान फैसला करें उस से जो अल्लाह ने नाजिल किया और उन की ख़ाहिशात की पैरवी न करें उस के बाद (जबकि) तुम्हारे पास हक़ आगया, हम ने मुकर्रर किया है तुम में से हर एक के लिए (अलग) दस्तूर और (जुदा) रास्ते, और अगर अल्लाह चाहता तो तुम्हें उम्मते वाहिदा (एक उम्मत) कर देता, लेकिन (वह चाहता है, ताकि वह तुम्हें उस से आज़माए जो उस ने तुम्हें दिया है, पर नेकियों में सबक़त करो, तुम सब को अल्लाह की तरफ़ लौट कर जाना है वह तुम्हें बतला देगा जिस बात में तुम इख़तिलाफ़ करते थे। (48) 

और उन के दरमियान फैसला करें उस से जो नाज़िल किया अल्लाह ने, और उन कि खाहिशों पर न चलो और उन से बचते रहो कि तुम्हें बहका न दें किसी ऐसे (हुक्म) से जो नाज़िल किया है अल्लाह ने आप (स) की तरफ़, फिर अगर वह मुँह फेर लें तो जान लो कि अल्लाह सिर्फ यही चाहता है कि उन्हें (सज़ा) पहुँचाए उन के बाज़ गुनाहों के सबब, और उन में से अक्सर लोग नाफ़रमान हैं। (49) 

क्या वह (दौरे) जाहिलियत का हुक्म (रस्म ओ रिवाज) चाहते हैं? और अल्लाह से बेहतर हुक्म किस का है उन लोगों के लिए जो यकीन रखते हैं? (50)

ऐ ईमान वालो! यहूद और नसारा को दोस्त न बनाओ, उन में से बाज़ दोस्त हैं बाज़ के (एक दूसरे के दोस्त है) और तुम में से जो कोई उन से दोस्ती रखेगा तो बेशक वह उन में से होगा, बेशक अल्लाह हिदायत नहीं देता ज़ालिम लोगों को। (51)

पर तू देखेगा जिन लोगों के दिलों में रोग है वह उन (यहूद ओ नसारा) की तरफ़ दौड़ते हैं, वह कहते हैं हमें डर है कि हम पर गर्दिशे (ज़माना) न आजाए, सो करीब है कि अल्लाह फ़तह लाए या अपने पास से कोई हुक्म (लाए) तो वह अपने दिलों में जो छुपाते थे उस पर पछताते रह जाएं। (52)

और मोमिन कहें गे क्या यह वही लोग हैं जो अल्लाह की पक्की कस्में खाते थे कि वह तुम्हारे साथ हैं। उन के अमल अकारत गए, पर वह नुकसान उठाने वाले (हो कर) रह गए। (53)

ऐ ईमान वालो! तुम में से जो कोई __ अपने दीन से फिरेगा तो अनक़रीब अल्लाह ऐसी कौम लाएगा जिन्हें वह मेहबूब रखता है और वह उसे मेहबूब रखते हैं, वह मोमिनों पर नरम दिल है काफ़िरों पर जबरदस्त हैं, अल्लाह की राह में जिहाद करते हैं और किसी मलामत करने वाले की मलामत से नहीं डरते, यह अल्लाह का फज्ल है वह जिस को चाहता है देता है, और अल्लाह वुस्अत वाला, इल्म वाला है। (54)

तुम्हारे रफ़ीक़ तो सिर्फ अल्लाह और उस का रसूल और ईमान वाले हैं, और वह जो नमाज़ काइम करते हैं और जकात देते हैं और (अल्लाह के हुजूर) झुकने वाले हैं। (55) जो दोस्त रखें अल्लाह और उस के रसूल (स) को और ईमान वालों को, तो बेशक अल्लाह की जमाअत ही (सब पर) गालिब होगी। (56)

ऐ ईमान वालो! उन लोगों को जो तुम्हारे दीन को एक मज़ाक़ और खेल ठहराते हैं (यानी वह) जिन्हें तुम से पहले किताब दी गई और काफ़िरों को दोस्त न बनाओ और अल्लाह से डरो अगर तुम ईमान वाले हो| (57)

और जब तुम नमाज़ के लिए पुकारते हो (अज़ान देते हो) तो वह उसे एक मज़ाक और खेल ठहराते हैं, यह इस लिए है कि वह लोग अक्ल नहीं रखते। (58)

आप (स) कह दें ऐ अहले किताब! क्या तुम हम से यही ज़िद रखते हो (इन्तिकाम लेते हो) कि हम ईमान लाए अल्लाह पर और उस पर जो हमारी तरफ़ नाज़िल किया गया और जो उस से कब्ल नाज़िल किया गया, और यह कि तुम में से अक्सर नाफरमान हैं। (59)

आप (स) कह दें क्या मैं तुम्हें बतलाऊँ उस से बदतर जज़ा (किस की है) अल्लाह के हां (वही) जिस पर अल्लाह ने लानत की और उस पर गज़ब किया और उन में से बना दिए बन्दर और खिनज़ीर, और (उन्हों ने) तागूत (सरकश - शैतान) की गुलामी की| वही लोग बदतरीन दरजे में हैं, और सीधे रास्ते से सब से ज़ियादा बहके हुए हैं। (60)

और जब तुम्हारे पास आएं तो कहते हैं हम ईमान लाए हालांकि आए थे कुफ़ की हालत में और निकले तो कुफ़ के साथ, और अल्लाह खूब जानता है जो वह छुपाते हैं। (61)

और तू देखेगा उन में से बहुत से भाग दौड़ करते हैं गुनाह और ज़ियादती में और हराम खाने में, बुरा है जो वह कर रहे हैं। (62)

उन्हें क्यों मना नहीं करते दर्वेश और उलमा गुनाह (की बात) कहने से और उन के हराम खाने से, बुरा है जो वह कर रहे हैं। (63)

और यहूद कहते हैं अल्लाह का हाथ बन्धा हुआ है (अल्लाह बखील है), बाँध दिए जाएं उन के हाथ, और जो उन्हों ने कहा उस से उन पर लानत की गई। बल्कि अल्लाह के हाथ कुशादा हैं, वह खर्च करता है जैसे वह चाहता है, और जो आप (स) पर आप (स) के रब की तरफ़ से नाज़िल किया गया उस से उन में से बहुतों की सरकशी ज़रूर बढ़ेगी और कुफ़, और हम ने उन के अन्दर कियामत के दिन तक के लिए दुश्मनी और बैर डाल दिया है, वह जब कभी लड़ाई की आग भड़काते हैं अल्लाह उसे बुझा देता है, और वह मुल्क में फसाद करते हुए दौड़ते हैं (फ़साद बर्पा करते हैं), और अल्लाह फ़साद करने वालों को पसन्द नहीं करता। (64)

और अगर अहले किताब ईमान लाते और परहेज़गारी करते तो हम अलबत्ता उन से उन की बुराइयां दूर कर देते और नेमत के बागात में ज़रूर दाखिल करते। (65)

और अगर वह तौरेत और इंजील काइम रखते और जो उन के रब की तरफ से उन पर नाज़िल किया गया तो वह खाते अपने ऊपर से और अपने पाऊँ के नीचे से, उन में से एक जमाअत मियाना रो है, और उन में से अक्सर बुरे काम करते हैं। (66) 

ऐ रसूल (स) पहुंचादो जो आप (स) के रब की तरफ़ से आप (स) पर नाज़िल किया गया है, और अगर यह न किया तो (गोया) आप (स) ने उस का पैगाम नहीं पहुंचाया, और अल्लाह आप (स) को लोगों से बचा लेगा, बेशक अल्लाह कौमे कुफ्फ़ार को हिदायत नहीं देता। (67) 

आप (स) कह देंः ऐ अहले किताब! तुम कुछ भी नहीं हो जब तक तुम (न) काइम करो तौरात और इंजील और जो तुम्हारे रब की तरफ़ से तुम पर नाज़िल किया गया है, और ज़रूर बढ़ जाएगी उन में से अक्सर की सरकशी और कुफ़ उस की वजह से जो आप (स) पर आप (स) के रब की तरफ से नाज़िल किया गया है तो आप (स) अफसोस न करें (गम न खाएं) कौमे कुफ्फ़ार पर। (68)

बेशक जो लोग ईमान लाए और जो यहूदी हुए और साबी (सितारा परस्त) और नसारा, जो भी ईमान लाए अल्लाह पर और आख़िरत के दिन पर और अच्छे अमल करे तो कोई खौफ नहीं उन पर और न वह गमगीन होंगे| (69) 

बेशक हम ने बनी इस्राईल से पुख्ता अहद लिया और हम ने उन की तरफ़ रसूल भेजे, जब भी उन के पास कोई रसूल आया उस (हुक्म) के साथ जो उन के दिल न चाहते थे तो एक फ़रीक़ को झुटलाया और एक फ़रीक़ को क़त्ल कर डाला, (70) 

और उन्हों ने गुमान किया कि कोई ख़राबी न होगी, सो वह अन्धे हो गए और बहरे हो गए, फिर अल्लाह ने उन्हें माफ़ किया, फिर उन में से अक्सर अन्धे और बहरे हो गए, सो अल्लाह देख रहा है जो वह करते हैं। (71) 

बेशक वह काफ़िर हुए जिन्हों ने कहा तहक़ीक़ अल्लाह वही है मसीह (अ) इब्ने मरयम, और मसीह (अ) ने कहा ऐ बनी इस्राईल! अल्लाह की इबादत करो जो मेरा (भी) रब है और तुम्हारा (भी) रब है, बेशक जो अल्लाह का शरीक ठहराए तो तहक़ीक़ अल्लाह ने उस पर जन्नत हराम कर दी है और उस का ठिकाना दोज़ख़ है और ज़ालिमों के लिए कोई मददगार नहीं। (72) 

अलबत्ता वह लोग काफ़िर हुए जिन्हों ने कहा बेशक अल्लाह तीन में का एक है। और माबूद वाहिद के सिवा कोई माबूद नहीं, और अगर वह उस से बाज़ न आए जो वह कहते हैं तो उन में से जिन्हों ने कुफ़ किया उन्हें ज़रूर दर्दनाक अज़ाब पहुँचेगा। (73) 

और वह तौबा क्यों नहीं करते अल्लाह के आगे और उस से गुनाहों की बखुशिश क्यों नहीं मांगते? और अल्लाह बख्शने वाला मेहरबान है। (74) 

मसीह (अ) इब्ने मरयम (अ) नहीं मगर रसूल (वह सिर्फ एक रसूल हैं) उस से पहले रसूल गुज़र चुके हैं, और उस की माँ सिददीका (सच्ची - वली) हैं, वह दोनों खाना खाते थे, देखो! हम उन के लिए कैसे दलाइल बयान करते हैं, फिर देखो ये कैसे औन्धे जा रहे हैं? (75)

कह देंः क्या तुम अल्लाह के सिवा उसे पूजते हो जो तुम्हारे लिए मालिक नहीं किसी नुकसान का और न नफ़ा का, और अल्लाह ही सुनने वाला जानने वाला है। (76) 

कह देंः ऐ अहले किताब! अपने दीन में नाहक मुबालिगा न करो और उन लोगों की खाहिशात की पैरवी न करी जो उस से कव्ल गुमराह हो चुके हैं और उन्हों ने बहुत सों को गुमराह किया और (खुद भी) बहक गए सीधे रास्ते से| (77)

बनी इस्राईल में से जिन लोगों ने कुफ़ किया वह मलऊन हुए दाऊद (अ) और ईसा (अ) इबने मरयम (अ) की ज़बानी, यह इस लिए कि उन्हों ने नाफरमानी की और वह हद से बढ़ते थे। (78)

वह एक दूसरे को बुरे काम से जो वह कर रहे थे न रोकते थे, अलबत्ता बुरा है जो वह करते थे। (79)

आप (स) देखेंगे उन में से अक्सर काफ़िरों से दोस्ती करते हैं। अलबत्ता बुरा है जो आगे भेजा खुद उन्हों ने अपने लिए कि उन पर अल्लाह गजबनाक हुआ और वह हमेशा अजाब में रहने वाले हैं। (80)

और अगर (काश) वह अल्लाह और रसूल पर ईमान ले आते और उस पर जो उस की तरफ़ नाज़िल किया गया तो उन्हें दोस्त न बनाते लेकिन उन में से अक्सर नाफरमान है। (81)

तुम सब लोगों से जियादा दुश्मन पाओगे अहले ईमान (मुस्लमानों) का यहूद को और मुशरिकों को, और अलबत्ता तुम मुसलमानों के लिए दोस्ती में सब से करीब पाओगे (उन लोगों को) जिन लोगों ने कहा हम नसारा हैं, यह इस लिए कि उन में आलिम और दर्वेश हैं, और यह कि वह तकब्बुर नहीं करते| (82)

और जब वह सुनते हैं जो रसूल (स) की तरफ़ नाज़िल किया गया, तू देखे कि उन की आँखें आँसूओं से बह पड़ती हैं (उबल पड़ती हैं) इस वजह से कि उन्हों ने हक़ को पहचान लिया, वह कहते हैं कि ऐ हमारे रब! हम ईमान लाए, पर हमें गवाहों (ईमान लाने वालों) के साथ लिख ले| (83) 

और हम को क्या हुआ कि हम ईमान न लाएं अल्लाह पर और उस हक़ पर जो हमारे पास आया, और हम तमझ रखते हैं कि हमें दाखिल करे हमारा रब नेक लोगों के साथ| (84) 

पर जो उन्हों ने कहा उस के बदले अल्लाह ने उन्हें बाग़ात दिए जिन के नीचे नहरें बहती हैं, वह उन में हमेशा रहेंगें, और यह नेकोकारों की जज़ा है। (85) 

और जिन लोगों ने कुफ़ किया और हमारी आयात को झुटलाया, यही लोग दोज़ख़ वाले हैं। (86) 

ऐ वह लोगो जो ईमान लाए: पाकीज़ा चीजें जो अल्लाह ने तुम्हारे लिए हलाल की वह हराम न ठहराओ, और हद से न बढ़ो, बेशक अल्लाह नहीं पसन्द करता हद से बढ़ने वालों को| (87) 

और जो अल्लाह ने तुम्हें दिया है उस में से हलाल और पाकीज़ा खाओ और अल्लाह से डरो वह जिस को तुम मानते हो। (88) 

अल्लाह तुम्हारा मुआख़ज़ा नहीं करता (नहीं पकड़ता) तुम्हारी बेहूदा कसमों पर लेकिन तुम्हारा मुआख़ज़ा करता है (पकड़ता है) जिस क़सम को तुम ने मज़बूत बान्धा (पुख़ता क़सम पर), सो उस का कफ्फ़ारा दस मोहताजों को खाना खिलाना है औसत (दरजे) का जो तुम अपने घर वालों को खिलाते हो या उन्हें कपड़े पहनाना या एक गर्दन (गुलाम) आज़ाद करना, पर जो यह न पाए वह तीन दिन के रोजे रखे, यह तुम्हारी कसमों का कफ्फ़ारा है जब तुम कसम खाओ, और अपनी कसमो की हिफाज़त करो, इसी तरह अल्लाह तुम्हारे लिए अपने अहकाम बयान करता है ताकि तुम शुक्र करो| (89)

ऐ ईमान वालो! इस के सिवा नहीं कि शराब, जुआ और बुत और पासे (फाल के तीर) नापाक है, शैतानी काम है, सो उन से बचो ताकि तुम फलाह (कामयाबी और नजात) पाओ। (90) इस के सिवा नहीं कि शैतान चाहता है कि तुम्हारे दरमियान शराब और जुए से दुश्मनी डाले और तुम्हें रोके अल्लाह की याद से और नमाज़ से, पर क्या तुम बाज़ आओगे? (91)

और तुम इताअत करो अल्लाह की और रसूल (स) की, और बचते रहो, फिर अगर तुम फिर जाओगे तो जान लो कि हमारे रसूल (स) के जिम्मे सिर्फ खोल कर (वाजेह तौर पर) पहुँचा देना है। (92) 

जो लोग ईमान लाए और उन्हों ने नेक अमल किए उन पर उस में कोई गुनाह नहीं जो वह खा चुके जबकि (आइन्दाह) उन्हों ने परहेज़ किया और ईमान लाए और नेक अमल किए, फिर वह डरे और ईमान लाए, फिर वह डरे और उन्हों ने नेकोकारी की, और अल्लाह नेकोकारों को दोस्त रखता है। (93) 

ऐ ईमान वालो! अल्लाह तुम्हें जरूर आज़माएगा किसी क़द्र (उस) शिकार से जिस तक तुम्हारे हाथ और तुम्हारे नेजे पहुंचते हैं ताकि अल्लाह मालूम कर ले कौन उस से बिन देखे डरता है, सो इस के बाद जिस ने ज़ियादती की उस के लिए दर्दनाक अज़ाब है। (94) 

ऐ ईमान वालो! न मारो शिकार जब कि तुम हालते एहराम में हो, और तुम में से जो उस को जान बूझ कर मारे तो जो वह मारे उस के बराबर बदला है मवेशियों में से, जिस का तुम में से दो मोतबर फैसला करें, खाने कअबा नियाज़ पहुंचाए या (इस का) कफ्फारा है खाना चन्द मोहताजों का, या उस के बराबर रोजे रखना ताकि वह अपने किए की सज़ा चखे, अल्लाह ने माफ़ किया जो पहले हो चुका और जो फिर करे तो अल्लाह । उस से बदला लेगा, और अल्लाह गालिब बदला लेने वाला है। (95) 

तुम्हारे लिए हलाल किया गया दर्या का शिकार और उस का खाना तुम्हारे फाइदे के लिए है और मूसाफिरों के लिए, और तुम पर खुश्की (जंगल) का शिकार हराम किया गया जब तक तुम हालते एहराम में हो, और अल्लाह से डरो जिस की तरफ़ तुम जमा किए जाओगे| (96) 

अल्लाह ने बनाया कअबा एहतिराम वाला घर, लोगों के लिए कियाम का बाइस, और हुर्मत वाले महीने और कुर्बानी और गले में पट्टा (कुर्बानी की अलामत) पड़े हुए जानवर| यह इस लिए है ताकि तुम जान लो कि अल्लाह को मालूम है जो कुछ आस्मानों में और जो जमीन में है, और यह कि अल्लाह हर चीज़ को जानने वाला है। (97) 

जान लो कि अल्लाह सख्त अजाब देने वाला है और यह कि अल्लाह बख्शने वाला मेहरबान है। (98) 

रसूल (स) के जिम्मे सिर्फ (पैगाम) पहुँचा देना है, और अल्लाह जानता है जो तुम जाहिर करते हो और जो तुम छुपाते हो। (99) 

कह दीजिए! बराबर नहीं नापाक और पाक, खाह तुम्हें नापाक की कसत अच्छी लगे, सो ऐ अक्ल वालो! अल्लाह से डरो ताकि तुम फलाह (कामयाबी और नजात) पाओ। (100) 

ऐ ईमान वालो! न पूछो उन चीजों के मुतअल्लिक जो तुम्हारे लिए जाहिर की जाएं तो तुम्हें बुरी लगें, और अगर उन के मुतअल्लिक (ऐसे वक्त) पूछोगे जब कुरआन नाज़िल किया जा रहा है तो तुम्हारे लिए जाहिर कर दी जाएगी, अल्लाह ने उस से दरगुज़र की, और अल्लाह बख्शने वाला बुर्दबार है। (101) 

इसी किस्म के सवालात तुम से कल एक कौम ने पूछा, फिर वह उस से मुन्किर हो गए। (102) 

अल्लाह ने नहीं बनाया बहीरा और न साइबा, और न वसीला और न हाम, लेकिन जिन लोगों ने कुफ़ किया वह अल्लाह पर झूट बान्धते हैं, और उन के अक्सर अक्ल नहीं रखते। (103) 

और जब उन से कहा जाए आओ उस की तरफ़ जो अल्लाह ने नाज़िल किया और रसूल (स) की तरफ़ (तो) वह कहते हैं हमारे लिए वह काफ़ी है जिस पर हम ने अपने बाप दादा को पाया, तो क्या (उस सूरत में भी कि) उन के बाप दादा कुछ न जानते हों और न हिदायत याफ्ता हों। (104) 

ऐ ईमान वालो! तुम पर अपनी जानों (की फ़िक्र लाज़िम) है, जब तुम हिदायत पर हो तो जो गुमराह हुआ तुम्हें नुक्सान न पहँचा सकेगा। तुम सब को अल्लाह की तरफ लौटना है, फिर वह तुम्हें जतला देगा जो तुम करते थे| (105)

ऐ ईमान वालो! तुम्हारे दरमियान गवाही (का तरीका यह है कि जब तुम में से किसी को मौत आए वसीयत के वक्त तुम में से दो मोतबर शख्स हों या तुम्हारे सिवा दो और, अगर तुम ज़मीन में सफ़र कर रहे हो, फिर तुम्हें मौत की मुसीबत पहुंचे, उन दोनो को रोक लो नमाज़ के बाद, अगर तुम्हें शक हो तो दोनों अल्लाह की कसम खाएं कि हम उस के इवज़ कोई कीमत मोल नहीं लेते खाह रिशतेदार हों, और हम अल्लाह की गवाही नहीं छुपाते (वरना) हम बेशक गुनाहगारों में से हैं। (106)

फिर अगर उस की खबर हो जाए कि वह दोनों गुनाह के सज़ावार हुए हैं तो उन की जगह उन में से दो और खड़े हों जिन का हक़ मारना चाहा जो सब से ज़ियादा (मय्यत के) करीब हों, फिर वह अल्लाह की कसम खाएं कि हमारी गवाही उन दोनों की गवाही से ज़ियादा सही है और हम ने जियादती नहीं की (वरना) उस सूरत में हम बेशक ज़ालिमों में से होंगे। (107) 

यह करीब तर है कि वह गवाही उस के सही तरीके पर अदा करें या वह डरें कि (हमारी) कसम उन की कसम के बाद रद् कर दी जाएगी, और अल्लाह से डरो और सुनी और अल्लाह नहीं हिदायत देता नाफरमान कौम को। (108) 

अल्लाह जिस दिन रसूलों को जमा करेगा, फिर कहेगा तुम्हें क्या जवाब मिला था? वह कहेंगे हमें ख़बर नहीं, बेशक तू छुपी बातों को जानने वाला है। (109)

जब अल्लाह ने कहा ऐ ईसा (अ) इब्ने मरयम (अ)! मेरी नेमत अपने ऊपर और अपनी वालिदा पर याद करो जब मैं ने रूहे पाक (जिबाईल) से तुम्हारी मदद की, तुम लोगों से पन्घोड़े में और बुढ़ापे में बातें करते थे, और जब में ने तुम्हें सिखाई किताब और हिक्मत और तौरात और इन्जील, और जब तुम मेरे हुक्म से मिट्टी से परिन्दे की सूरत बनाते थे, फिर उस में फूंक मारते थे तो वह हो जाता मेरे हुक्म से उड़ने वाला, और तुम मादरज़ाद अन्धे और कोढ़ी को मेरे हुक्म से शिफ़ा देते थे, और जब तुम मुर्दै को मेरे हुक्म से निकाल खड़ा करते थे, और जब मैं ने बनी इस्राईल को तुम से रोका जब तुम खुली निशानियों के साथ उन के पास आए तो काफिरों ने उन में से कहा यह सिर्फ खुला जादू है। (110)

और जब मैं ने हवारियों के दिल में डाल दिया कि मुझ पर और मेरे रसूल (अ) पर ईमान लाओ, उन्हों ने कहा हम ईमान लाए और आप गवाह रहें बेशक हम फ़रमांबरदार हैं। (111)

जब हवारियों ने कहा ऐ ईसा इब्ने मरयम (अ)! क्या तेरा रब यह कर सकता है कि हम पर आस्मान से खान उतारे? उस ने कहा अल्लाह से डरो अगर तुम मोमिन हो। (112)

उन्हों ने कहा हम चाहते हैं कि उस में से खाएं और हमारे दिल मुत्मईन हों और हम जान लें कि तुम ने हम से सच कहा और हम उस पर गवाह रहें। (113) 

ईसा (अ) इबने मरयम (अ) ने कहा ऐ अल्लाह! हमारे रब! हम पर आस्मान से ख़ान उतार कि हमारे पहलों और पिछलों के लिए ईद हो और तेरी तरफ़ से निशानी हो, और हमें रोजी दे, तू सब से बेहतर रोजी देने वाला है। (114) 

अल्लाह ने कहा बेशक मैं वह तुम पर उतारूंगा| फिर उस के बाद तुम में से जो नाशुक्री करेगा तो में उस को ऐसा अज़ाब दूंगा जो न अज़ाब दूंगा जहान वालों में से किसी को। (115)

और जब अल्लाह ने कहा ऐ ईसा (अ) इब्ने मरयम (अ)! क्या तू ने ___ लोगों से कहा था कि मुझे और मेरी माँ को अल्लाह के सिवा दो माबूद ठहरा लो, उस ने कहा तू पाक है, मेरे लिए (रवा) नहीं कि मैं । (ऐसी बात) कहूँ जिस का मुझे हक़ नहीं। अगर मैं ने यह कहा होता तो तुझे ज़रूर उस का इल्म होता, तू जानता है जो मेरे दिल में है और मैं नहीं जानता जो तेरे दिल में है। बेशक तू छुपी बातों को जानने वाला है। (116) 

मैं ने उन्हें नहीं कहा मगर सिर्फ वह जिस का तू ने मुझे हुक्म दिया कि तुम अल्लाह की इबादत करो जो मेरा और तुम्हारा रब है, और मैं जब तक उन में रहा उन पर खबरदार (बाखबर) था। फिर जब तू ने मुझे उठा लिया तो उन पर तू निगरान था और तू हर शै से बाखबर है। (117) 

अगर तू उन्हें अज़ाब दे तो बेशक वह तेरे बन्दे हैं, और अगर तू बख्श दे उन को तो बेशक तू गालिब हिक्मत वाला है। (118) 

अल्लाह ने फ़रमाया यह दिन है कि सच्चों को नफ़ा देगा उन का सच, उन के लिए बागात हैं जिन के नीचे नेहरें बहती हैं, वह उन में हमेशा रहेंगे, अल्लाह राजी हुआ उन से और वह राजी हुए उस से, यह बड़ी कामयाबी है। (119) 

अल्लाह के लिए है बादशाहत आस्मानों की और ज़मीन की और जो कुछ उन के दरमियान है, और वह हर शै पर कादिर है। (120)

***

5. THE TABLE

(al-Ma'idah)
In the name of God, the Gracious, the Merciful.

1. O you who believe! Fulfill your commitments. Livestock animals are permitted for you, except those specified to you; but not wild game while you are in pilgrim sanctity. God decrees whatever He wills.


2. O you who believe! Do not violate God’s sacraments, nor the Sacred Month, nor the offerings, nor the garlanded, nor those heading for the Sacred House seeking blessings from their Lord and approval. When you have left the pilgrim sanctity, you may hunt. And let not the hatred of people who barred you from the Sacred Mosque incite you to aggression. And cooperate with one another in virtuous conduct and conscience, and do not cooperate with one another in sin and hostility. And fear God. God is severe in punishment.


3. Prohibited for you are carrion, blood, the flesh of swine, and animals dedicated to other than God; also the flesh of animals strangled, killed violently, killed by a fall, gored to death, mangled by wild animals— except what you rescue, and animals sacrificed on altars; and the practice of drawing lots. For it is immoral. Today, those who disbelieve have despaired of your religion, so do not fear them, but fear Me. Today I have perfected your religion for you, and have completed My favor upon you, and have approved Islam as a religion for you. But whoever is compelled by hunger, with no intent of wrongdoing— God is Forgiving and Merciful.


4. They ask you what is permitted for them. Say, “Permitted for you are all good things, including what trained dogs and falcons catch for you.” You train them according to what God has taught you. So eat from what they catch for you, and pronounce God’s name over it. And fear God. God is Swift in reckoning.


5. Today all good things are made lawful for you. And the food of those given the Scripture is lawful for you, and your food is lawful for them. So are chaste believing women, and chaste women from the people who were given the Scripture before you, provided you give them their dowries, and take them in marriage, not in adultery, nor as mistresses. But whoever rejects faith, his work will be in vain, and in the Hereafter he will be among the losers.


6. O you who believe! When you rise to pray, wash your faces, and your hands and arms to the elbows, and wipe your heads, and your feet to the ankles. If you had intercourse, then purify yourselves. If you are ill, or travelling, or one of you returns from the toilet, or you had contact with women, and could not find water, then use some clean sand and wipe your faces and hands with it. God does not intend to burden you, but He intends to purify you, and to complete His blessing upon you, that you may be thankful.


7. And Remember God’s blessings upon you, and His covenant which He covenanted with you, when you said, “We hear and we obey.” And remain conscious of God, for God knows what the hearts contain.


8. O you who believe! Be upright to God, witnessing with justice, and let not the hatred of a certain people prevent you from acting justly. Adhere to justice, for that is nearer to piety, and fear God. God is informed of what you do.


9. God has promised those who believe and work righteousness: they will have forgiveness and a great reward.


10. As for those who disbelieve and reject Our revelations—these are the inmates of Hell.


11. O you who believe! Remember God's blessings upon you; when certain people intended to extend their hands against you, and He restrained their hands from you. So reverence God, and in God let the believers put their trust.


12. God received a pledge from the Children of Israel, and We raised among them twelve chiefs. God said, “I am with you; if you perform the prayer, and pay the alms, and believe in My messengers and support them, and lend God a loan of righteousness, I will remit your sins, and admit you into Gardens beneath which rivers flow. But whoever among you disbelieves afterwards— he has strayed from the right way.”


13. Because of their breaking their pledge, We cursed them, and made their hearts hard. They twist the words out of their context, and they disregarded some of what they were reminded of. You will always witness deceit from them, except for a few of them. But pardon them, and overlook. God loves the doers of good.


14. And from those who say, “We are Christians,” We received their pledge, but they neglected some of what they were reminded of. So We provoked enmity and hatred among them until the Day of Resurrection; God will then inform them of what they used to craft.


15. O People of the Book! Our Messenger has come to you, clarifying for you much of what you kept hidden of the Book, and overlooking much. A light from God has come to you, and a clear Book.


16. God guides with it whoever follows His approval to the ways of peace, and He brings them out of darkness into light, by His permission, and He guides them in a straight path.


17. They disbelieve those who say, “God is the Christ, the son of Mary.” Say, “Who can prevent God, if He willed, from annihilating the Christ son of Mary, and his mother, and everyone on earth?” To God belongs the sovereignty of the heavens and the earth and what is between them. He creates whatever He wills, and God has power over everything.


18. The Jews and the Christians say, “We are the children of God, and His beloved.” Say, “Why then does He punish you for your sins?” In fact, you are humans from among those He created. He forgives whom He wills, and He punishes whom He wills. To God belongs the dominion of the heavens and the earth and what lies between them, and to Him is the return.


19. O People of the Book! Our Messenger has come to you, making things clear to you—after a cessation of messengers—so that you cannot say, “No preacher has come to us, and no warner.” In fact, a preacher has come to you, and a warner, and God is Capable of everything.


20. When Moses said to his people, “O my people, remember God’s blessings upon you, when He placed prophets among you, and made you kings, and gave you what He never gave any other people.”

21. “O my people, enter the Holy Land which God has assigned for you, and do not turn back, lest you return as losers.”


22. They said, “O Moses, there are tyrannical people in it; we will not enter it until they leave it. If they leave it, we will be entering.”


23. Two men of those who feared, but whom God had blessed, said, “Go at them by the gate; and when you have entered it, you will prevail. But put your trust in God, if you are believers.”


24. They said, “O Moses, we will not enter it, ever, as long as they are in it. So go ahead, you and your Lord, and fight. We are staying right here.”


25. He said, “My Lord, I have control only over myself and my brother, so separate between us and between the wicked people.”


26. He said, “It is forbidden for them for forty years. They will wander aimlessly in the land. So do not grieve over the defiant people.”


27. And relate to them the true story of Adam's two sons, when they offered an offering, and it was accepted from one of them, but it was not accepted from the other. He Said, “I will kill you.” He Said, “God accepts only from the righteous.”


28. “If you extend your hand to kill me, I will not extend my hand to kill you; for I fear God, Lord of the Worlds.


29. “I would rather you bear my sin and your sin, and you become among the inmates of the Fire. Such is the reward for the evildoers.”


30. Then His soul prompted him to kill his brother, so he killed him, and became one of the losers.


31. Then God sent a raven digging the ground, to show him how to cover his brother's corpse. He said, “Woe to me, I am unable to be like this raven, and bury my brother's corpse.” So he became full of regrets.


32. Because of that We ordained for the Children of Israel—that whoever kills a person—unless it is for murder or corruption on earth—it is as if he killed the whole of mankind; and whoever saves a person, it is as if he saved the whole of mankind. Our messengers came to them with clarifications, but even after that, many of them continue to commit excesses in the land.


33. The punishment for those who fight God and His messenger, and strive to spread corruption on earth, is that they be killed, or crucified, or have their hands and feet cut off on opposite sides, or be banished from the land. That is to disgrace them in this life; and in the Hereafter they will have a terrible punishment.


34. Except for those who repent before you apprehend them. So know that God is Forgiving and Merciful.


35. O you who believe! Be conscious of God, and seek the means of approach to Him, and strive in His cause, so that you may succeed.


36. As for those who disbelieve, even if they owned everything on earth, and the like of it with it, and they offered it to ransom themselves from the torment of the Day of Resurrection, it will not be accepted from them. For them is a painful punishment.


37. They will want to leave the Fire, but they will not leave it. For them is a lasting punishment.


38. As for the thief, whether male or female, cut their hands as a penalty for what they reaped—a deterrent from God. God is Mighty and Wise.


39. But whoever repents after his crime, and reforms, God will accept his repentance. God is Forgiving and Merciful.


40. Do you not know that to God belongs the kingdom of the heavens and the earth? He punishes whom He wills, and He forgives whom He wills. And God is Capable of everything.


41. O Messenger! Do not let those who are quick to disbelief grieve you—from among those who say with their mouths, “We believe,” but their hearts do not believe; and from among the Jews—listeners to lies, listeners to other people who did not come to you. They distort words from their places, and say, “If you are given this, accept it; but if you are not given it, beware.” Whomever God has willed to divert, you have nothing for him from God. Those are they whose hearts God does not intend to purify. For them is disgrace in this world, and for them is a great punishment in the Hereafter.


42. Listeners to falsehoods, eaters of illicit earnings. If they come to you, judge between them, or turn away from them. If you turn away from them, they will not harm you in the least. But if you judge, judge between them equitably. God loves the equitable.


43. But why do they come to you for judgment, when they have the Torah, in which is God’s Law? Yet they turn away after that. These are not believers.


44. We have revealed the Torah, wherein is guidance and light. The submissive prophets ruled the Jews according to it, so did the rabbis and the scholars, as they were required to protect God’s Book, and were witnesses to it. So do not fear people, but fear Me. And do not sell My revelations for a cheap price. Those who do not rule according to what God revealed are the unbelievers.


45. And We wrote for them in it: a life for a life, an eye for an eye, a nose for a nose, an ear for an ear, a tooth for a tooth, and an equal wound for a wound. But whoever forgoes it in charity, it will serve as atonement for him. Those who do not rule according to what God revealed are the evildoers.


46. In their footsteps, We sent Jesus son of Mary, fulfilling the Torah that preceded him; and We gave him the Gospel, wherein is guidance and light, and confirming the Torah that preceded him, and guidance and counsel for the righteous.


47. So let the people of the Gospel rule according to what God revealed in it. Those who do not rule according to what God revealed are the sinners.


48. And We revealed to you the Book, with truth, confirming the Scripture that preceded it, and superseding it. So judge between them according to what God revealed, and do not follow their desires if they differ from the truth that has come to you. For each of you, We have assigned a law, and a method. Had God willed, He could have made you a single nation, but He tests you through what He has given you. So compete in righteousness. To God is your return, all of you. Then He will inform you of what you had disputed.


49. And judge between them according to what God revealed, and do not follow their desires. And beware of them, lest they lure you away from some of what God has revealed to you. But if they turn away, know that God intends to strike them with some of their sins. In fact, a great many people are corrupt.


50. Is it the laws of the time of ignorance that they desire? Who is better than God in judgment for a people who are certain?


51. O you who believe! Do not take the Jews and the Christians as allies; some of them are allies of one another. Whoever of you allies himself with them is one of them. God does not guide the wrongdoing people.


52. You will see those in whose hearts is sickness racing towards them. They say, “We fear the wheel of fate may turn against us.” But perhaps God will bring about victory, or some event of His making; thereupon they will regret what they concealed within themselves.


53. Those who believe will say, “Are these the ones who swore by God with their strongest oaths that they are with you?” Their works have failed, so they became losers.


54. O you who believe! Whoever of you goes back on his religion—God will bring a people whom He loves and who love Him, kind towards the believers, stern with the disbelievers. They strive in the way of God, and do not fear the blame of the critic. That is the grace of God. He bestows it upon whomever He wills. God is Embracing and Knowing.


55. Your allies are God, and His Messenger, and those who believe—those who pray regularly, and give charity, and bow down.


56. Whoever allies himself with God, and His Messenger, and those who believe— surely the Party of God is the victorious.


57. O you who believe! Do not befriend those who take your religion in mockery and as a sport, be they from among those who were given the Scripture before you, or the disbelievers. And obey God, if you are believers.


58. When you call to the prayer, they take it as a joke and a trifle. That is because they are people who do not reason.


59. Say, “O People of the Scripture, do you resent us only because we believe in God, and in what was revealed to us, and in what was revealed previously; and most of you are sinners?”


60. Say, “Shall I inform you of worse than that for retribution from God? He whom God has cursed, and with whom He became angry. And He turned some of them into apes, and swine, and idol worshipers. These are in a worse position, and further away from the right way.”


61. When they come to you, they say, “We believe,” though they have entered with disbelief, and they have departed with it. But God is well aware of what they hide.


62. You see many of them competing with one another in sin and hostility, and their consuming of what is illicit. What they have been doing is truly evil.


63. Why do the rabbis and the priests not prevent them from speaking sinfully and from consuming forbidden wealth? Evil is what they have been doing.


64. The Jews say, “God’s hand is tied.” It is their hands that are tied, and they are cursed for what they say. In fact, His hands are outstretched; He gives as He wills. Certainly, what was revealed to your from your Lord will increase many of them in defiance and blasphemy. And We have placed between them enmity and hatred, until the Day of Resurrection. Whenever they kindle the fire of war, God extinguishes it. And they strive to spread corruption on earth. God does not love the corrupters.


65. Had the People of the Book believed and been righteous, We would have remitted their sins, and admitted them into the Gardens of Bliss.


66. Had they observed the Torah, and the Gospel, and what was revealed to them from their Lord, they would have consumed amply from above them, and from beneath their feet. Among them is a moderate community, but evil is what many of them are doing.


67. O Messenger, convey what was revealed to you from your Lord. But if you do not, then you would not have delivered His message. And God will protect you from the people. God does not guide the disbelieving people.


68. Say, “O People of the Scripture, you have no basis until you uphold the Torah, and the Gospel, and what is revealed to you from your Lord.” But what is revealed to you from your Lord will increase many of them in rebellion and disbelief, so do not be sorry for the disbelieving people.


69. Those who believe, and the Jews, and the Sabians, and the Christians—whoever believes in God and the Last Day, and does what is right—they have nothing to fear, nor shall they grieve.


70. We made a covenant with the Children of Israel, and We sent to them messengers. Whenever a messenger came to them with what their souls did not desire, some of them they accused of lying, and others they put to death.


71. They assumed there would be no punishment, so they turned blind and deaf. Then God redeemed them, but then again many of them turned blind and deaf. But God is Seeing of what they do.


72. They disbelieve those who say, “God is the Messiah the son of Mary.” But the Messiah himself said, “O Children of Israel, worship God, my Lord and your Lord. Whoever associates others with God, God has forbidden him Paradise, and his dwelling is the Fire. The wrongdoers have no saviors.”


73. They disbelieve those who say, “God is the third of three.” But there is no deity except the One God. If they do not refrain from what they say, a painful torment will befall those among them who disbelieve.


74. Will they not repent to God and ask His forgiveness? God is Forgiving and Merciful.


75. The Messiah son of Mary was only a Messenger, before whom other Messengers had passed away, and his mother was a woman of truth. They both used to eat food. Note how We make clear the revelations to them; then note how deluded they are.


76. Say, “Do you worship, besides God, what has no power to harm or benefit you?” But God—He is the Hearer, the Knower.


77. Say, “O People of the Scripture, do not exaggerate in your religion beyond the truth, and do not follow the opinions of people who went astray before, and misled many, and themselves strayed off the balanced way.”


78. Cursed were those who disbelieved from among the Children of Israel by the tongue of David and Jesus son of Mary. That is because they rebelled and used to transgress.


79. They used not to prevent one another from the wrongs they used to commit. Evil is what they used to do.


80. You will see many of them befriending those who disbelieve. Terrible is what their souls prompts them to do. The wrath of God fell upon them, and in the torment they will remain.


81. Had they believed in God and the Prophet, and in what was revealed to him, they would not have befriended them. But many of them are immoral.


82. You will find that the people most hostile towards the believers are the Jews and the polytheists. And you will find that the nearest in affection towards the believers are those who say, “We are Christians.” That is because among them are priests and monks, and they are not arrogant.


83. And when they hear what was revealed to the Messenger, you see their eyes overflowing with tears, as they recognize the truth in it. They say, “Our Lord, we have believed, so count us among the witnesses.”


84. “And why should we not believe in God, and in the truth that has come to us, and hope that our Lord will include us among the righteous people?”


85. God will reward them for what they say—Gardens beneath which rivers flow, where they will stay forever. Such is the reward of the righteous.


86. But as for those who disbelieve and deny Our signs—these are the inmates of the Fire.


87. O you who believe! Do not prohibit the good things God has permitted for you, and do not commit aggression. God does not love the aggressors.


88. And eat of the lawful and good things God has provided for you, and be conscious of God, in whom you are believers.


89. God does not hold you accountable for your unintended oaths, but He holds you accountable for your binding oaths. The atonement for it is by feeding ten needy people from the average of what you feed your families, or by clothing them, or by freeing a slave. Anyone who lacks the means shall fast for three days. That is the atonement for breaking your oaths when you have sworn them. So keep your oaths. Thus God makes clear His Revelations to you, that you may be grateful.


90. O you who believe! Intoxicants, gambling, idolatry, and divination are abominations of Satan’s doing. Avoid them, so that you may prosper.


91. Satan wants to provoke strife and hatred among you through intoxicants and gambling, and to prevent you from the remembrance of God, and from prayer. Will you not desist?


92. Obey God and obey the Messenger, and be cautious. If you turn away—know that the duty of Our Messenger is clear communication.


93. Those who believe and do righteous deeds will not be blamed for what they may have eaten, provided they obey, and believe, and do good deeds, then maintain piety and faith, then remain righteous and charitable. God loves the charitable.


94. O you who believe! God will test you with something of the game your hands and spears obtain, that God may know who fears Him at heart. Whoever commits aggression after that will have a painful punishment.


95. O you who believe! do not kill game while you are in pilgrim sanctity. Whoever of you kills any intentionally, its penalty shall be a domestic animal comparable to what he killed, as determined by two honest persons among you—an offering delivered to the Kaabah. Or he may atone by feeding the needy, or its equivalent in fasting, so that he may taste the consequences of his conduct. God forgives what is past. But whoever repeats, God will take revenge on him. God is Almighty, Avenger.


96. Permitted for you is the catch of sea, and its food—as sustenance for you and for travelers. But forbidden for you is the game of land while you are in pilgrim sanctity. And fear God, to whom you will be gathered.


97. God has appointed the Kaabah, the Sacred House, a sanctuary for the people, and the Sacred Month, and the offerings, and the garlanded. That you may know that God knows everything in the heavens and the earth, and that God is Cognizant of all things.


98. Know that God is severe in retribution, and that God is Forgiving and Merciful.


99. The Messenger’s sole duty is to convey. God knows what you reveal and what you conceal.


100. Say: “The bad and the good are not equal, even though the abundance of the bad may impress you. So be conscious of God, O you who possess intelligence, that you may succeed.”


101. O you who believe! Do not ask about things that would trouble you if disclosed to you. But if you were to ask about them while the Quran is being revealed, they will become obvious to you. God forgives that. God is Forgiving and Clement.


102. A people before you asked about them, but then came to reject them.


103. God did not institute the superstitions of Bahirah, Saibah, Wasilah, or of Hami; but the disbelievers fabricate lies about God—most of them do not understand.


104. And when it is said to them, “Come to what God has revealed, and to the Messenger,” they say, “Sufficient for us is what we found our forefathers upon.” Even if their forefathers knew nothing, and were not guided?


105. O you who believe! You are responsible for your own souls. He who has strayed cannot harm you if you are guided. To God is you return, all of you, and He will inform you of what you used to do.


106. O you who believe! When death approaches one of you, let two reliable persons from among you act as witnesses to the making of a bequest, or two persons from another people if you are travelling in the land and the event of death approaches you. Engage them after the prayer; and if you have doubts, let them swear by God, “We will not sell our testimony for any price, even if it was a near relative; nor will we hide the testimony of God, for then we would be sinners.”


107. If it is discovered that they are guilty of perjury: let two others take their place, two from among those responsible for the claim, and have them swear by God, “Our testimony is more truthful than their testimony, and we will not be biased, for then we would be wrongdoers.”


108. That makes it more likely that they will give true testimony, fearing that their oaths might be contradicted by subsequent oaths. So fear God, and listen. God does not guide the disobedient people.


109. On the Day when God will gather the messengers, then say, “What response were you given?” They will say, “We have no knowledge, it is you who are the Knower of the unseen.”


110. When God will say, “O Jesus son of Mary, recall My favor upon you and upon your mother, how I supported you with the Holy Spirit. You spoke to the people from the crib, and in maturity. How I taught you the Scripture and wisdom, and the Torah and the Gospel. And recall that you molded from clay the shape of a bird, by My leave, and then you breathed into it, and it became a bird, by My leave. And you healed the blind and the leprous, by My leave; and you revived the dead, by My leave. And recall that I restrained the Children of Israel from you when you brought them the clear miracles. But those who disbelieved among them said, `This is nothing but obvious sorcery.'“


111. “And when I inspired the disciples: `Believe in Me and in My Messenger.' They said, `We have believed, so bear witness that We have submitted.'“


112. “And when the disciples said, 'O Jesus son of Mary, is your Lord able to bring down for us a feast from heaven?' He said, 'Fear God, if you are believers.'“


113. They said, “We wish to eat from it, so that our hearts may be reassured, and know that you have told us the truth, and be among those who witness it.”


114. Jesus son of Mary said, “O God, our Lord, send down for us a table from heaven, to be a festival for us, for the first of us, and the last of us, and a sign from You; and provide for us, You are the Best of providers.”


115. God said, “I will send it down to you. But whoever among you disbelieves thereafter, I will punish him with a punishment the like of which I never punish any other being.”


116. And God will say, “O Jesus son of Mary, did you say to the people, `Take me and my mother as gods rather than God?'“ He will say, “Glory be to You! It is not for me to say what I have no right to. Had I said it, You would have known it. You know what is in my soul, and I do not know what is in your soul. You are the Knower of the hidden.


117. I only told them what You commanded me: that you shall worship God, my Lord and your Lord. And I was a witness over them while I was among them, but when You took me to Yourself, you became the Watcher over them; for You are Witness over everything.


118. If You punish them, they are Your servants; but if You forgive them, You are the Mighty and Wise.”


119. God will say, “This is a Day when the truthful will benefit from their truthfulness.” They will have Gardens beneath which rivers flow, wherein they will remain forever. God is pleased with them, and they are pleased with Him. That is the great attainment.


120. To God belongs the sovereignty of the heavens and the earth and what lies in them, and He has power over everything.           

0 comments:

Post a Comment