Quran-E-Pak

सूरा-अल-मुनाफिक़ून | Surah 63

0

सूरा-अल-मुनाफिक़ून

| मदीना कालीन | आयत 11|

सूरा-अल-मुनाफिक़ून | Surah 63

अल्लाह के नाम से जो बहुत मेहरबान, रहम करने वाला है।  

जब मुनाफ़िक आप (स) के पास आते हैं तो कहते हैं: हम गवाही देते हैं कि बेशक आप अल्लाह के रसूल (स) हैं और अल्लाह जानता है कि यकीनन आप (स) उस के रसूल हैं, और अल्लाह गवाही देता है कि बेशक मुनाफ़िक झूटे हैं। (1) 

उन्हों ने अपनी कसमों को ढाल बना लिया है, पर वह (दूसरों को भी) रोकते हैं अल्लाह के रास्ते से, बेशक बुरा है जो वह करते हैं। (2) 

यह इस लिए है कि वह ईमान लाए, फिर उन्हों ने कुफ़ किया तो मुहर लगा दी गई उन के दिलों पर, पर वह नहीं समझते। (3)

और जब आप (स) उन्हें देखें तो उन के जिस्म आप (स) को खुशनुमा मालूम हों, और अगर वह बात करें तो आप (स) उन की बातों को (गौर से) सुनें, गोया कि वह लकड़ियां हैं दीवार (के सहारे) लगाई हुई, वह हर बुलन्द आवाज़ को अपने ऊपर गुमान करते हैं, वह दुश्मन है, पर आप (स) उन से बचें, अल्लाह उन्हें गारत करे, वह कहां फिरे जाते हैं। (4) 

और जब उन से कहा जाए कि आओ, बशिश की दुआ करें अल्लाह के रसूल (स) तुम्हारे लिए तो वह अपने सरों को फेर लेते हैं और आप (स) उन्हें देखें तो वह मुंह फेर लेते हैं और वह बड़ा ही तकब्बुर करने वाले हैं। (5) 

उन पर (उन के हक़ में) बराबर है कि आप (स) उन के लिए बख्शीश मांगें या न मांगें, अल्लाह उन्हें हरगिज़ न बख्शेगा, बेशक अल्लाह नाफरमान लोगों को हिदायत नहीं देता। (6) 

वही लोग हैं जो कहते हैं कि तुम उन लोगों पर खर्च न करो जो अल्लाह के रसूल (स) के पास है यहां तक कि वह मुन्तशिर हो जाएं, और आस्मानों और ज़मीन के खजाने अल्लाह के लिए हैं और लेकिन मुनाफ़िक समझते नहीं। (7) 

वह कहते हैं: अगर हम मदीने की तरफ़ लौट कर गए तो इज्जतदार (मुनाफिक) निहायत जलील को वहां से निकाल देगा, और इज्जत तो अल्लाह और उस के रसूल (स) और मोमिनों के लिए है और लेकिन मुनाफ़िक नहीं जानते। (8) 

ऐ ईमान वालो! तुम्हारे माल और तुम्हारी औलाद तुम्हें अल्लाह की याद से गाफ़िल न कर दें, और जो यह करेंगे तो वही लोग खसारे में पड़ने वाले हैं। (9) 

और हम ने तुम्हें जो दिया है उस में से खर्च करो उस से कव्ल कि आजाए तुम में से किसी को मौत तो वह कहे कि ऐ मेरे रब! तू ने मुझे क्यों एक करीबी मुद्दत तक मोहलत न दी? तो मैं सदका करता और मैं नेकोकारों में से होता। (10) 

और जब उस की अजल आगई तो अल्लाह हरगिज़ किसी को ढील न देगा, और अल्लाह उस से बाखबर है जो तुम करते हो। (11)

***

63. THE HYPOCRITES

(al-Munafiqun)

In the name of God, the Gracious, the Merciful.

1. When the hypocrites come to you, they say, “We bear witness that you are God’s Messenger.” God knows that you are His Messenger, and God bears witness that the hypocrites are liars.


2. They treat their oaths as a cover, and so they repel others from God’s path. Evil is what they do.


3. That is because they believed, and then disbelieved; so their hearts were sealed, and they cannot understand.


4. When you see them, their appearance impresses you. And when they speak, you listen to what they say. They are like propped-up timber. They think every shout is aimed at them. They are the enemy, so beware of them. God condemns them; how deluded they are!


5. And when it is said to them, “Come, the Messenger of God will ask forgiveness for you,” they bend their heads, and you see them turning away arrogantly.


6. It is the same for them, whether you ask forgiveness for them, or do not ask forgiveness for them; God will not forgive them. God does not guide the sinful people.


7. It is they who say: “Do not spend anything on those who side with God’s Messenger, unless they have dispersed.” To God belong the treasures of the heavens and the earth, but the hypocrites do not understand.


8. They say, “If we return to the City, the more powerful therein will evict the weak.” But power belongs to God, and His Messenger, and the believers; but the hypocrites do not know.


9. O you who believe! Let neither your possessions nor your children distract you from the remembrance of God. Whoever does that—those are the losers.


10. And give from what We have provided for you, before death approaches one of you, and he says, “My Lord, if only You would delay me for a short while, so that I may be charitable, and be one of the righteous.”


11. But God will not delay a soul when its time has come. God is Informed of what you do.  

0 comments:

Post a Comment