Quran-E-Pak

सूरा-अल-मुतफ्फिफीन | Surah 83

0

सूरा-अल-मुतफ्फिफीन

| मक्का कालीन | आयत 36 | 

नाप तोल में कमी करने वाले 

सूरा-अल-मुतफ्फिफीन  | Surah 83

अल्लाह के नाम से जो बहुत मेहरबान, रहम करने वाला है |

खराबी है कमी करने वालों के लिए, (1) 

जो (लोगों से) माप कर लें तो पूरा भर कर लें, (2) 

और जब (दूसरों को) माप कर या तोल कर दें तो घटा कर दें। (3) 

क्या यह लोग ख़याल नहीं करते कि वह उठाए जाने वाले हैं। (4) 

एक बड़े दिन, (5) 

जिस दिन लोग खड़े होंगे तमाम जहानों के रब के सामने| (6) 

हरगिज़ नहीं, बेशक बदकारों का आमाल नामा सिज्जीन में है। (7) 

और तुझे क्या खबर कि सिज्जीन क्या है? (8) 

एक लिखी हुई किताब (9) 

उस दिन खराबी है झुटलाने वालों के लिए, (10) 

जो लोग झुटलाते हैं रोजे जज़ा ओ सज़ा को। (11) 

और उसे नहीं झुटलाता मगर हद से बढ़ जाने वाला गुनाहगार, (12) 

जब पढ़ी जाती है उस पर हमारी आयतें तो कहेः यह पहलों की कहानियां हैं। (13) 

हरगिज़ नहीं, बल्कि जंग पकड़ गया है उन के दिलों पर (उस के सबब) जो वह कमाते थे। (14) 

हरगिज़ नहीं, वह उस दिन अपने रब की दीद से रोक दिए जाएंगे। (15) 

फिर बेशक वह जहन्नम में दाखिल होने वाले हैं। (16) 

फिर कहा जाएगा कि यह वही है जिस को तुम झुटलाते थे। (17) 

हरगिज़ नहीं, बेशक नेक लोगों का आमाल नामा “इल्लियीन” में है। (18) 

और तुझे क्या खबर कि इल्लियोन क्या है? (19) 

एक किताब है लिखी हुई। (20) 

(उसे) देखते हैं (अल्लाह के) मुकर्रब (नजदीक वाले)। (21) 

वेशक नेक बन्दे नेमतों में होंगे। (22) 

तखतों (मुस्नदों) पर (बैठे) देखते होंगे, (23) 

तू उन के चेहरों पर नेमत की तरोताज़गी पाएगा। (24) 

उन्हें पिलाई जाती है खालिस शराब मुहर बन्द, (25) 

उस की मुहर मुश्क पर जमी हुई (से लगी हुई), और चाहिए कि बाज़ी ले जाने की तमन्ना रखने वाले इस में बाजी ले जाने की कोशिश करें। (26) 

और उस में मिलावट है तसनीम की, (27) 

यह एक चश्मा है जिस से मुकर्रब पीते हैं। (28) 

बेशक जिन लोगों ने जुर्म किया (गुनाहगार) वह मोमिनों पर हँसते थे। (29) 

और जब उन से हो कर गुज़रते तो आँख मारते। (30) 

और जब अपने घर वालों की तरफ लौटते तो हंसते (बातें बनाते) लौटते। (31) 

और जब उन्हें देखते तो कहतेः बेशक यह लोग गुमराह हैं, (32) 

और वह उन पर निगहबान बना कर नहीं भेजे गए। (33) 

पर आज ईमान वाले काफिरों पर हँसते हैं। (34) 

तख्तों (मसहरियों) पर बैठे देखते हैं। (35) 

क्या मिल गया काफिरों को बदला उस का जो वह करते थे। (36)

***

83. THE DEFRAUDERS

(al-Mutaffifin)

In the name of God, the Gracious, the Merciful.

1. Woe to the defrauders.

2. Those who, when they take a measure from people, they take in full.

3. But when they measure or weigh to others, they cheat.

4. Do these not know that they will be resurrected?

5. For a Great Day?

6. The Day when mankind will stand before the Lord of the Worlds?

7. Not at all. The record of the wicked is in Sijjeen.

8. But how can you know what Sijjeen is?

9. A numerical book.

10. Woe on that Day to the deniers.

11. Those who deny the Day of Reckoning.

12. But none denies it except the sinful aggressor.

13. When Our revelations are recited to him, he says, “Legends of the ancients.”

14. Not at all. Their hearts have become corroded by what they used to earn.

15. Not at all. On that Day, they will be screened from their Lord.

16. Then they will roast in Hell.

17. Then it will be said, “This is what you used to deny.”

18. No indeed; the record of the righteous is in Elliyyeen.

19. But how can you know what Elliyyoon is?

20. A numerical book.

21. Witnessed by those brought near.

22. Indeed, the righteous will be amid bliss.

23. On thrones, looking on.

24. You will recognize on their faces the radiance of bliss.

25. They will be given to drink a sealed wine.

26. Whose seal is musk—this is what competitors should compete for.

27. Its mixture is of Tasneem.

28. A spring from which those brought near drink.

29. Those who committed crimes used to laugh at those who believed.

30. And when they passed by them, they would wink at one another.

31. And when they went back to their families, they would go back exulting.

32. And if they saw them, they would say, “These people are lost.”

33. Yet they were not sent as guardians over them.

34. But on that Day, those who believed will laugh at the unbelievers.

35. On luxurious furnishings, looking on.

36. Have the unbelievers been repaid for what they used to do?

0 comments:

Post a Comment