Quran-E-Pak

सूरा-अल-फील | Surah 105

0

 सूरा-अल-फील

| मक्का कालीन | आयत  5| 

(हाथी)

Surah-Al-Feel
अल्लाह के नाम से जो बहुत मेहरबान, रहम करने वाला है | 

क्या आप (स) ने नहीं देखा कि आप के रब ने क्या सुलूक किया हाथी वालों से? (1) 

क्या उन का दाओ को नहीं कर दिया बेकार? (2) 

और उन पर झुंड के झुंड परिन्दे भेजे (3) 

वह उन पर कंकरियां फेंकते थे पकी हुई मिट्टी की| (4) 

फिर उन को खाए हुए भूसे के माफिक कर दिया। (5)

***

105. THE ELEPHANT

(al-Fil)

In the name of God, the Gracious, the Merciful.

1. Have you not considered, how your Lord dealt with the People of the Elephant?

2. Did He not make their plan go wrong?

3. He sent against them swarms of birds.

4. Throwing at them rocks of baked clay.

5. Leaving them like chewed-up leaves.

0 comments:

Post a Comment