Quran-E-Pak

सूरा-अल-अलक़ | Surah 96

0

सूरा-अल-अलक़

| मक्का कालीन | आयत  19| 

(जमा हुआ खून)

सूरा-अल-अलक़ | Surah 96

अल्लाह के नाम से जो बहुत मेहरबान, रहम करने वाला है। 

पढ़िए अपने रब के नाम से जिस ने (सब को) पैदा किया, (1) 

इन्सान को जमे हुए खून से पैदा किया, (2) 

पढ़िए और आप (स) का रब सब से बड़ा करीम है, (3) 

जिस ने कलम से सिखाया, (4) 

इन्सान को सिखाया जो वह न जानता था। (5) 

हरगिज़ नहीं, इन्सान सरकशी करता है। (6) 

इस वजह से कि वह अपने आप को बे नियाज़ देखता है। (7) 

बेशक अपने रब की तरफ़ लौटना है। (8) 

क्या तुम ने उसे देखा जो रोकता है। (9) 

एक बन्दे को जब वह नमाज़ पढ़े| (10) 

भला देखो, अगर (वह बन्दा) हिदायत पर हो, (11) 

या परहेज़गारी का हुक्म देता हो। (12) 

भला देखो, अगर (यह रोकने वाला) झुटलाता और मुंह मोड़ता हो। (13) 

क्या उस ने न जाना कि अल्लाह देख रहा है? (14) 

हरगिज़ नहीं, अगर बाज़ न आया तो पेशानी के बालों से (पकड़ कर) हम ज़रूर घसीटेंगे। (15) 

झूटी गुनाहगार पेशानी। (16) 

तो बुला ले अपनी मल्लिस (जत्थे) को, (17) 

हम बुलाते हैं प्यादों को। (18) 

नहीं नहीं, उस की बात न मानें और आप (स) सिजदा करें और (अपने रब की) नजदीकी हासिल करें। (19)

***

96. CLOT

(al-'Alaq)

In the name of God, the Gracious, the Merciful.

1. Read: In the Name of your Lord who created.

2. Created man from a clot.

3. Read: And your Lord is the Most Generous.

4. He who taught by the pen.

5. Taught man what he never knew.

6. In fact, man oversteps all bounds.

7. When he considers himself exempt.

8. But to your Lord is the return.

9. Have you seen him who prevents?

10. A servant when he prays?

11. Do you think he is upon guidance?

12. Or advocates righteousness?

13. Do you see how he disbelieved and turned away?

14. Does he not know that God sees?

15. No. If he does not desist, We will drag him by the forelock.

16. A deceitful, sinful forelock.

17. Let him call on his gang.

18. We will call the Guards.

19. No, do not obey him; but kneel down, and come near.

0 comments:

Post a Comment