सूरा-अश-शम्स
| मक्का कालीन | आयत 15|
(सूरज)
अल्लाह के नाम से जो बहुत मेहरबान, रहम करने वाला है
कसम है सूरज की और उस की रोशनी की, (1)
और चाँद की जब उस के पीछे से निकले। (2)
और दिन की जब वह उसे रोशन कर दे, (3)
और रात की जब वह उसे ढांप ले, (4)
और कसम है आसमान की और जिस ने उसे बनाया, (5)
और जमीन की और जिस ने उसे फैलाया, (6)
और इन्सान की और जिस ने उसे दरुस्त किया, (7)
फिर डाली उस के दिल में उस के गुनाह और परहेज़गारी (की समझ)। (8)
तहकीक कामयाब हुआ जिस ने उस को पाक किया, (9)
और तहकीक़ नामुराद हुआ जिस ने उसे खाक में मिलाया। (10)
समूद ने अपनी सरकशी (कि वजह) से झुटलाया, (11)
जब उन का बदबख्त उठ खड़ा हुआ। (12)
तो उन से अल्लाह के रसूल ने कहाः (खबरदार हो) अल्लाह की ऊँटनी और उस के पानी पीने की बारी से। (13)
फिर उन्हों ने उस को झुटलाया और उस की कूचे काट डालीं, फिर उन के रब ने उन पर उन के गुनाह के सबब हलाकत डाली, फिर उन्हें बराबर कर दिया, (14)
और वह उस के अन्जाम से नहीं डरता। (15)
***
91. THE SUN
(ash-Shams)
In the name of God, the Gracious, the Merciful.
1. By the sun and its radiance.
2. And the moon as it follows it.
3. And the day as it reveals it.
4. And the night as it conceals it.
5. And the sky and He who built it.
7. And the soul and He who proportioned
6. And the earth and He who spread it. it.
9. Successful is he who purifies it.
8. And inspired it with its wickedness and its righteousness.
12. When it followed its most wicked.
10. Failing is he who corrupts it.
14. But they called him a liar, and hamstrung
13. The messenger of God said to them, “This is the she-camel of God, so let her drink.”
15. And He does not fear its sequel. her. So their Lord crushed them for their sin, and leveled it.
0 comments:
Post a Comment