Quran-E-Pak

सूरा-अल-लैल | Surah 92

0

सूरा-अल-लैल

| मक्का कालीन | आयत  21| 

(रात)

सूरा-अल-लैल | Surah 92

अल्लाह के नाम से जो बहुत मेहरबान, रहम करने वाला है |

रात की कसम जब वह ढांप ले, (1) 

और दिन की जब वह रोशन हो, (2) 

और उस की जो उस ने नर और मादा पैदा किए। (3) 

बेशक तुम्हारी कोशिशें मुख़्तलिफ़ है| (4)

सो जिस ने दिया और परहेज़गारी इख्तियार की, (5) 

और अच्छी बात को सच जाना, (6) 

पर हम अनक़रीब उस के लिए आसानी (की तौफीक) कर देंगे| (7) 

और जिस ने कंजुशी किया और बेपरवाह रहा। (8) 

और झुटलाया अच्छी बात को, (9)

पर हम अनक़रीब उस के लिए दुश्वारी (गलत रास्ता) आसान कर देंगे। (10) 

और उस का माल उस को फाइदा न देगा जब वह नीचे गिरेगा। (11) 

बेशक हमारा जिम्मा है राह दिखाना। (12)

और बेशक दुनिया ओ आखिरत हमारे हाथ में है। (13) 

पर मैं तुम्हें डराता हूँ भड़क ती हुई आग से। (14) 

उस मैं सिर्फ बदबख्त दाखिल होगा, (15) 

जिस ने झुटलाया और मुंह मोड़ा। (16) 

और अनकरीब उस से परहेज़गार बचा लिया जाएगा। (17) 

जो अपना माल देता है (अपना दिल) पाक साफ़ करने को। (18)

और किसी का उस पर एहसान नहीं कि जिस का बदला दे, (19) 

सिर्फ अपने बुजुर्ग ओ बरतर रब की रजा चाहता है। (20)

और अनकरीब राजी होगा। (21)

***

92. THE NIGHT

(al-Layl)

In the name of God, the Gracious, the Merciful.

1. By the night as it covers.

2. And the day as it reveals.

3. And He who created the male and the female.

4. Your endeavors are indeed diverse.

5. As for him who gives and is righteous.

6. And confirms goodness.

7. We will ease his way towards ease.

8. But as for him who is stingy and complacent.

9. And denies goodness.

10. We will ease his way towards difficulty.

11. And his money will not avail him when he plummets.

12. It is upon Us to guide.

13. And to Us belong the Last and the First.

14. I have warned you of a Fierce Blaze.

15. None will burn in it except the very wicked.

16. He who denies and turns away.

17. But the devout will avoid it.

18. He who gives his money to become pure.

19. Seeking no favor in return.

20. Only seeking the acceptance of his Lord, the Most High.

21. And he will be satisfied.

0 comments:

Post a Comment