Quran-E-Pak

सूरा-अल-क़ारिआ | Surah 101

0

सूरा-अल-क़ारिआ

| मक्का कालीन | आयत 11| 

(ड़खड़ाने वाली)

Surah-AL-Qaria

अल्लाह के नाम से जो बहुत मेहरबान, रहम करने वाला है |

ड़खड़ाने वाली, (1) 

क्या है खड़खड़ाने वाली? (2) 

और तुम क्या समझे कि क्या है खड़खड़ाने वाली? (3) 

जिस दिन होंगे लोग परवानों की तरह बिखरे हुए, (4) 

और पहाड़ होंगे धुन्की हुई रंगीन ऊन की तरह। (5) 

पर  जिस के (नेक) वज़न भारी हुए, (6) 

सो वह पसंदीदा आराम में होगा। (7)

और जिस के वजन हल्के हुए, (8) 

तो उस का ठिकाना “हाविया” होगा। (9) 

और तुम क्या समझे कि वह क्या है? (10) 

वह आग है दहकती हुई। (11)

***

101. THE SHOCKER

(al-Qari'ah)

In the name of God, the Gracious, the Merciful.

1. The Shocker.

2. What is the Shocker?

3. What will explain to you what the Shocker is?

4. The Day when the people will be like scattered moths.

5. And the mountains will be like tufted wool.

6. As for he whose scales are heavy.

7. He will be in a pleasant life.

8. But as for he whose scales are light.

9. His home is the Abyss.

10. Do you know what it is?

11. A Raging Fire.

0 comments:

Post a Comment