सूरा- अल-आदियात
| मक्का कालीन | आयत 11|
(दौड्नेवाले घोड़े)
अल्लाह के नाम से जो बहुत मेहरबान, रहम करने वाला है |
कसम है दौड़ने वाले, हांपते हुए घोड़ों की, (1)
(सुम) झाड़ कर चिंगारियां उड़ाने वालों की, (2)
सुबह के वक्त (शव खून मार कर) गारतगिरी करने वालों की, (3)
फिर उस (दौड़ने) से गर्दन उड़ाने वालों की, (4)
फिर उस (गर्द की आड़) से मजमा में घुस जाने वालों की, (5)
बेशक इन्सान अपने रब का नाशुक्रा है। (6)
और बेशक वह उस पर गवाह
और बेशक वह माल की मुहब्बत में सख्त है। (8)
क्या वह नहीं जानता कि जब उठाए जाएंगे मुर्दे जो कब्रों में है? (9)
और हासिल कर लिया जाएगा जो सीनों में है। (10)
बेशक उन का रब उस दिन उन से खूब बाख़बर होगा। (11)
***
100. THE RACERS
(al-'Adiyat)
In the name of God, the Gracious, the Merciful.
1. By the racers panting.
2. Igniting sparks.
3. Raiding at dawn.
4. Raising clouds of dust.
5. Storming into the midst.
6. Indeed, the human being is ungrateful to his Lord.
7. And he bears witness to that.
8. And he is fierce in his love of wealth.
9. Does he not know? When the contents of the graves are scattered around.
10. And the contents of the hearts are obtained.
11. Their Lord, on that Day, is fully informed of them.
0 comments:
Post a Comment