सूरा-अल-क़द्र
| मक्का कालीन | आयत 5 |
(ताखात, बा इज्जत)
अल्लाह के नाम से जो बहुत मेहरबान, रहम करने वाला है |
बेशक हम ने यह (कुरआन) उतारा लैलतुलन्द्र में। (1)
और आप क्या जानें कि "लैलतुलद्र” क्या है? (2)
लैलतुलकद्र हजार महीनों से बेहतर है, (3)
इस में उतरते हैं फ़रिश्ते और रूह (रूहुल अमीन) अपने रब के हुक्म से हर काम (के इन्तिजाम के लिए)। (4)
तुलूअ फ़ज तक, यह रात सलामती (ही सलामती) है। (5)
***
97. DECREE
(al-Qadr)
In the name of God, the Gracious, the Merciful.
1. We sent it down on the Night of Decree.
2. But what will convey to you what the Night of Decree is?
3. The Night of Decree is better than a thousand months.
4. In it descend the angels and the Spirit, by the leave of their Lord, with every command.
5. Peace it is; until the rise of dawn.
0 comments:
Post a Comment