Quran-E-Pak

सूरा-अज़-ज़ुख़रूफ़ | Surah 43

0

सूरा-अज़-ज़ुख़रूफ़

| मक्का कालीन | आयत 89|

 चमक-दमक

सूरा-अज़-ज़ुख़रूफ़ | Surah 43

अल्लाह के नाम से जो बहुत मेहरबान, रहम करने वाला है हा-मीम| (1) 

कसम है वाजेह किताब की। (2) 

बेशक हम ने उसे बनाया अरबी जबान में कुरआन, ताकि तुम समझो। (3)

और बेशक वह (कुरआन) हमारे पास लौहे महफूज़ में है, बुलन्द मरतबा, बाहिक्मत। (4) 

क्या हम यह नसीहत तुम से एराज़ कर के इस लिए हटा लें कि तुम हद से गुजरने वाले लोग हो। (5)

और हम ने पहले लोगों में बहुत से नबी भेजे| (6) 

और उन के पास नहीं आया कोई नबी, मगर वह उस से ठठा करते थे। (7) 

पर हम ने उन (अहले मक्का) से ज़ियादा सख्त पकड़ (ताक़त) वाले लोगों को हलाक किया और गुज़र चुकी है पहले लोगों की मिसाल| (8)

और अगर तुम उन से पूछो कि किस ने आस्मानों को और ज़मीन को पैदा क्या? तो वह ज़रूर कहेंगे "उन्हें पैदा किया है गालिब, इल्म वाले (अल्लाह) ने"| (9) 

वह जिस ने तुम्हारे लिए जमीन को फ़र्श बनाया और तुम्हारे लिए उस में बनाए रास्ते ताकि तुम राह पाओ। (10) 

और वह अल्लाह जिस ने एक अन्दाजे के साथ आस्मानों से पानी उतारा, फिर हम ने उस से जिन्दा किया मुर्दा ज़मीन को, उसी तरह तुम (क़रों से निकाले जाओगे| (11) 

और वह जिस ने उन सब के जोड़े बनाए, और तुम्हारे लिए बनाई कतियां और चौपाए जिन पर तुम सवार होते हो। (12) 

ताकि तमु उन की पीठों पर ठीक तौर से बैठो, फिर तुम याद करो अपने रब की नेमत को, जब तुम उस पर ठीक बैठ जाओ, और तुम कहोः पाक है वह जात जिस ने इसे हमारे लिए मुसख्खर (तावे फरमान) किया और हम इस को काबू में लाने वाले न थे। (13) 

और बेशक हम अपने रब की तरफ़ ज़रूर लौट कर जाने वाले हैं। (14) 

और उन्हों ने उस के बन्दों में से उस के लिए बना लिया है जुज़ (लखते जिगर), बेशक इन्सान सरीह नाशुक्रा है। (15) 

क्या उस ने अपनी मखलूक में से (अपने लिए) बेटियां बना लीं? और तुम्हें मखसूस किया (नवाज़ा) बेटों के साथ? (16) 

और जब उन में से किसी को उस (बेटी) की खुशखबरी दी जाए जिस की मिसाल उस ने अल्लाह के लिए दी तो उस का चेहरा सियाह हो जाता है, और वह गम से भर जाता है। (17) 

क्या वह (औलाद) जो जेवर में पर्वरिश पाए और वह बड्स मुबाहसा में गैर वाजेह हो (अल्लाह के हिस्से में आई)। (18) 

और उन्हों ने ठहराया फ़रिश्तों को औरतें, जो अल्लाह के बन्दे हैं, क्या तुम उन की पैदाइश (के वक्त) मौजूद थे? उन का यह दावा अभी लिख लिया जाएगा और कियामत के (दिन) उन से पूछा जाएगा। (19) 

और वह कहते हैं: अगर अल्लाह चाहता तो हम उन की इबादत न करते, उन्हें उस का कुछ इल्म नहीं, वह तो सिर्फ अटकल दौड़ाते हैं। (20) 

क्या हम ने उन्हें उस से कब्ल कोई किताब दी है जिस को वह थामे हुए हैं (उस से इस्तिदलाल करते हैं।। (21) 

बल्कि वह कहते हैं कि हम ने अपने बाप दादा को एक तरीके पर पाया, और बेशक हम उन के नक्शे कदम पर चल रहे हैं। (22) 

और उसी तरह हम ने आप (स) से पहले किसी बस्ती में कोई डर सुनाने वाला नहीं भेजा, मगर उस के खुशहाल लोगों ने कहा, बेशक हम ने पाया अपने बाप दादा को एक तरीके पर, और बेशक हम उन के नक्शे कदम की पैरवी करते हैं। (23) 

नबी (स) ने कहाः क्या (उस सूरत में भी) अगरचे में बेहतर राह बतलाने वाला (दीने हक लाया) हूँ उस से जिस पर तुम ने अपने बाप दादा को पाया? वह बोलेः बेशक हम उस का इन्कार करने वाले हैं जिस के साथ तुम भेजे गए हो। (24) 

तो हम ने उन से बदला लिया, सो देखो कि झुटलाने वालों का कैसा अन्जाम हुआ? (25) 

और (याद करो) जब इब्राहीम (अ) ने अपने बाप दादा और अपनी कौम को कहाः बेशक मैं उस से बेज़ार हूँ जिस की तुम परस्तिश करते हो, (26) 

मगर (हाँ जिस ने मुझे पैदा किया, तो बेशक वह जलद मुझे हिदायत देगा। (27) 

और उस (इब्राहीम अ) ने उस को किया अपनी नस्ल में बाकी रहने वाली बात, ताकि वह रुजूअ करते रहें। (28) 

बल्कि मैं ने उन्हें और उन के बाप दादा को सामाने जीस्त दिया, यहां तक कि उन के पास कुरआन आ गया, और साफ़ साफ़ बयान करने वाला रसूल (29) 

और जब उन के पास हक़ आया तो वह कहने लगे कि यह जादू है, और बेशक हम इस का इन्कार करने वाले हैं। (30)

और वह बोले कि यह कुरआन क्यों न नाज़िल किया गया दो बस्तियों (मक्का या ताइफ) के किसी बड़े आदमी पर? (31) 

क्या वह तुम्हारे रब की रहमत तकसीम करते हैं, और हम ने उन के दरमियान उन की रोजी दुनिया की जिन्दगी में तकसीम की है, और हम ने उन में से एक के दरजे दूसरे पर बुलन्द किए हैं ताकि उन में से एक दूसरे को ख़िदमतगार बनाए, और तुम्हारे रख की रहमत उस से बेहतर है जो वह जमा करते हैं। (32) 

और अगर (एहतिमाल) न होता कि तमाम लोग एक तरीके पर हो जाएंगे तो हम बनाते उन के लिए जो कुफ़ करते हैं अल्लाह का| उन के घरों के लिए चाँदी की छत और सीढ़ियां जिन पर वह चढ़ते हैं (33) 

और उन के घरों के दरवाजे और तखत जिन पर वह तकिया लगाते हैं। (34)

और (खूब) आराइश करते, और यह सब (कुछ) नहीं मगर दुनिया की ज़िन्दगी की पूंजी है, और तुम्हारे रब के नजदीक आख़िरत परहेज़गारों के लिए है। (35) 

और जो कोई अल्लाह की याद से गफलत करे, हम मुसल्लत कर देते हैं उस के लिए एक शैतान, तो वह उस का साथी हो जाता है। (36) 

और बेशक वह उन्हें (अल्लाह के रास्ते से रोकते हैं, और वह गुमान करते है कि वह हिदायत याफ्ता हैं। (37) 

यहां तक कि जब वह हमारे पास आएंगे तो वह (अपने शैतान साथी से) कहेगाः ऐ काश मेरे और तेरे दरमियान मश्रिक ओ मगरिब की दूरी होती, तू बुरा साथी निकला। (38) 

और जब कि तुम जुल्म कर चुके तो आज तुम्हें यह हरगिज़ नफा न देगा कि तुम अजाब में मुशतरिक हो। (39) 

तो क्या आप (स) बहरों को सुनाएंगे या अँधों को राह दिखाएंगे? और उस को जो सरीह गुमराही में हो। (40) 

फिर अगर हम आप (स) को (दुनिया से) ले जाएं तो बेशक हम (फिर भी) उन से इन्तिकाम लेने वाले हैं। (41) 

या हम आप (स) को दिखा दें वह जो हम ने उन से वादा किया है तो बेशक हम उन पर कादिर है। (42) 

पर आप (स) वह मजबूती से थाम लें जो आप (स) की तरफ़ वहि किया गया है, बेशक आप (स) सीधे रास्ते पर हैं। (43) 

और बेशक यह (कुरआन) एक नसीहत नामा है आप (स) के लिए और आप (स) की कौम के लिए। और अनकरीब तुम से पूछा जाएगा। (44) 

आप (स) हमारे उन रसूलों से पूछ लें जो हम ने आप से पहले भेजेः क्या हम ने अल्लाह के सिवा कोई माबूद मुकर्रर किए थे जिन की इबादत की जाए। (45) 

और तहकीक़ हम ने मूसा (अ) को अपनी निशानियों के साथ भेजा फ़िरऔन और उस के सरदारों की तरफ, तो उस ने कहाः बेशक मैं तमाम जहानों के परवरदिगार का रसूल हूँ। (46) 

फिर जब वह हमारी निशानियों के साथ उन के पास आया तो नागहां वह उन निशानियों पर हंसने लगे। (47) 

और हम उन्हें कोई निशानी नहीं। दिखाते थे, मगर वह पहली निशानी से बड़ी होती, हम ने उन्हें अजाब में गिरफ्तार किया ताकि वह (हक़ की तरफ) रुजूअ करें। (48) 

और उन्हों ने कहाः ऐ जादूगर! हमारे लिए अपने रब से दुआ कर उस अहद के सबब जो तेरे पास है, बेशक हम हिदायत पाने वाले हैं (हिदायत पा लेंगे)। (49) 

फिर जब हम ने उन से अजाब हटा दिया तो नागहां वह अहद तोड़ गए। (50)

और फ़िरऔन ने अपनी कौम में पुकारा (मनादी की), उस ने कहाः ऐ मेरी कौम! क्या मिस्र की बादशाहत मेरी नहीं? और यह नहरें जारी हैं मेरे (महलात के नीचे से, तो क्या तुम नहीं देखते? (51) 

बल्कि मैं उस से बेहतर हूँ जो कम क़द्र है, और वह मालूम नहीं होता साफ़ गुफ्तगू करता। (52) तो उस पर सोने के कंगन क्यों न डाले गए? या उस के साथ फ़रिश्ते (क्यों न आए परा बान्ध कर। (53) 

पर उस ने अपनी कौम को बेअक्ल कर दिया, तो उन्हों ने उस की इताअत की, बेशक वह नाफरमान लोग थे। (54) 

फिर जब उन्हों ने हमें गुस्सा दिलाया तो हम ने उन से इन्तिकाम लिया और उन सब को गर्क कर दिया। (55) 

तो हम ने उन्हें गए गुज़रे कर दिया, और बाद में आने वालों के लिए एक दास्तान| (56)

और जब ईसा (अ) इबने मरयम की मिसाल बयान की गई तो यकायक तुम्हारी कौम उस से खुशी के मारे चिल्लाने लगी। (57) 

वह बोलेः क्या हमारे माबूद बेहतर है या वह (ईसा इबने मरयम)? वह उस को तुम्हारे सामने सिर्फ झगड़ने के लिए बयान करते हैं, बल्कि वह तो हैं ही झगड़ालू| (58) 

ईसा (अ) सिर्फ एक बन्दे हैं, हम ने इनआम किया उन पर और हम ने उन्हें बनी इसाईल के लिए एक मिसाल बनाया। (59) 

और अगर हम चाहते तो तुम में से फरिश्ते पैदा करते ज़मीन में, वह तुम्हारे जानशीन होते। (60) 

और बेशक वह कियामत की एक निशानी है, तो तुम हरगिज़ उस में शक न करो, और मेरी पैरवी करो, यह सीधा रास्ता है। (61) 

और शैतान तुम्हें रोक न दे, बेशक वह तुम्हारे लिए खुला दुश्मन है। (62) 

और जब ईसा (अ) आए खुली निशानियों के साथ, तो उन्हों ने कहाः तहकीक मैं तुम्हारे पास हिम्मत के साथ आया है, और इस लिए कि मैं तुम्हारे लिए वह बाज़ बातें बयान कर दूं जिन में तुम इखतिलाफ़ करते हो, सो तुम अल्लाह से डरो और मेरी इताअत करो। (63) 

बेशक अल्लाह ही मेरा रब और तुम्हारा रख है, सो तुम उस की इबादत करो, यह रास्ता है सीधा। (64) 

फिर गिरोहों ने आपस में इखतिलाफ़ डाल लिया, सो उन लोगों के लिए खराबी है जिन्हों ने जुल्म किया, अजाब से दुख देने वाले दिन के| (65) 

क्या वह सिर्फ कियामत का इन्तिज़ार करते हैं कि वह उन पर अचानक आ जाए और वह शऊर (खबर भी) न रखते हूँ। (66) 

परहेज़गारों के सिवा उस दिन तमाम दोस्त एक दूसरे के दुश्मन होंगे। (67) 

ऐ मेरे बन्दो! तुम पर कोई खौफ नहीं आज के दिन और न तुम गमगीन होंगे| (68) 

जो लोग हमारी आयात पर ईमान लाए और वह मुस्लिम (फ़रमांबरदार) थे| (69) 

तुम दाखिल हो जाओ तुम और तुम्हारी बीवियां जन्नत में, तुम खुश बख्त किए जाओगे| (70) 

उन पर सोने की रिकाबियां और आबखीरे लिए फिरेंगे, और उस में (मौजूद होगा) जो (उन के) दिल चाहेंगे और आँखों की लज्जत (होगी), और तुम उस में हमेशा रहोगे| (71) 

और यह वह जन्नत है जिस के तुम वारिस बनाए गए हो उन (आमाल) के बदले जो तुम करते थे। (72) 

तुम्हारे लिए उस में बहुत मेवे हैं, उन में से तुम खाओगे| (73) 

बेशक मुशिम जहन्नम के अजाब में हमेशा रहेंगे| (74) 

उन से हल्का न किया जाएगा, और वह उस में नाउम्मीद पड़े रहेंगे| (75)

और हम ने उन पर जुल्म नहीं किया, बल्कि वही ज़ालिम थे। (76)

और वह पुकारेंगे ए मालिक (दारोगाए जहन्नम)! अच्छा हो कि तेरा रब हमारी मौत का फैसला करदे, वह कहेगाः बेशक तुम (इसी हाल में) हमेशा रहने वाले हो। (77) 

तहक़ीक़ हम तुम्हारे पास हक़ के साथ आए, लेकिन तुम में से अक्सर हक को नापसंद करने वाले थे| (78) 

क्या उन्हों ने कोई बात ठहरा ली है तो बेशक हम (भी) ठहराने वाले हैं। (79) 

क्या वह गुमान करते हैं? कि हम नहीं सुनते उन की पोशीदा बातों और उन की सरगोशियों को, हाँ (क्यों नहीं हमारे फ़रिश्ते उन के पास लिखते हैं। (80) 

आप (स) फ़रमा देंः अगर अल्लाह का कोई बेटा होता तो मैं (उस का) पहला इबादत करने वाला होता। (81) 

आस्मानों और जमीन का रब, अर्श का रब, उस से पाक है जो वह बयान करते हैं। (82) 

पर आप (स) उन को छोड़ दें कि वह बेहूदा बातें करें और खेलें यहां तक कि वह उस दिन को पा लें जिस का उन से वादा किया जाता है। (83) 

और वही जो आस्मानों में माबूद है और जमीन में माबूद है, और वही हिक्मत वाला, इल्म वाला है। (84) 

और बड़ी बरकत वाला और जिस के लिए बादशाहत आस्मानों की और जमीन की, और जो कुछ उन दोनों के दरमियान है, और उस के पास है क़ियामत का इल्म, और उसी की तरफ़ तुम लौट कर जाओगे| (85)

और वह जिन को अल्लाह के सिवा पुकारते हैं, वह शफाअत का इतियार नहीं रखते, सिवाए उस के जिस ने गवाही दी हक़ की और वह जानते हैं। (86) 

और अगर आप (स) उन से पूछे कि उन्हें किस ने पैदा किया? तो वह जरूर कहेंगे “अल्लाह ने” तो वह किधर उलटे फिरे जाते हैं! (87) 

कसम है (रसूल के यह) कहने की कि ऐ मेरे रब! यह लोग ईमान नहीं लाएंगे। (88) 

तो आप (स) उन से मुंह फेर लें और सलाम कहें, पर जलद वह (अन्जाम) जान लेंगे। (89)

***

43. DECORATIONS

(az-Zukhruf)

In the name of God, the Gracious, the Merciful.

1. Ha, Meem.


2. By the Book that makes things clear.


3. We made it an Arabic Quran, so that you may understand.


4. And it is with Us, in the Source Book, sublime and wise.


5. Shall We hold back the Reminder from you, since you are a transgressing people?


6. How many a prophet did We send to the ancients?


7. No messenger came to them, but they ridiculed him.


8. We destroyed people more powerful than they, and so the example of the ancients has passed away.


9. And if you asked them, “Who created the heavens and the earth?” They would say, “The Mighty, the Knower created them.”


10. He who made the earth a habitat for you, and traced pathways for you on it, that you may be guided.


11. He who sends down water from the sky in due proportion; and so We revive thereby a dead land. Thus you will be brought out.


12. He Who created all the pairs; and provided you with ships, and animals on which you ride.


13. That you may mount their backs, and remember the favor of your Lord as you sit firmly upon them, and say, “Glory be to Him Who placed these at our service; surely we could not have done it by ourselves.


14. And surely, to our Lord we will return.”


15. Yet they turn one of His servants into a part of Him. Man is clearly ungrateful.


16. Or has He chosen for Himself daughters from what He creates, and favored you with sons?


17. Yet when one of them is given news of what he attributes to the Most Gracious, his face darkens, and he suppresses grief.


18. “Someone brought up to be beautiful, and unable to help in a fight?”


19. And they appoint the angels, who are servants to the Most Gracious, as females. Have they witnessed their creation? Their claim will be recorded, and they will be questioned.


20. And they say, “Had the Most Gracious willed, we would not have worshiped them.” But they have no knowledge of that; they are merely guessing.


21. Or have We given them a book prior to this one, to which they adhere?


22. But they say, “We found our parents on a course, and we are guided in their footsteps.”


23. Likewise, We sent no warner before you to any town, but the wealthy among them said, “We found our parents on a course, and we are following in their footsteps.”


24. He would say, “Even if I bring you better guidance than what you found your parents following?” They would say, “We reject what you are sent with.”


25. So We wreaked vengeance upon them. Behold, then, what was the fate of those who deny.


26. When Abraham said to his father and his people, “I am innocent of what you worship.


27. Except for He who created me, for He will guide me.”


28. And he made it an enduring word in his progeny, so that they may return.


29. I gave these and their forefathers some enjoyment, until the truth and a manifest messenger came to them.


30. But when the truth came to them, they said, “This is sorcery, and we refuse to believe in it.”


31. They also said, “If only this Quran was sent down to a man of importance from the two cities.”


32. Is it they who allocate the mercy of your Lord? It is We who have allocated their livelihood in this life, and We elevated some of them in rank above others, that some of them would take others in service. But your Lord’s mercy is better than what they amass.


33. Were it not that humanity would become a single community, We would have provided those who disbelieve in the Most Gracious with roofs of silver to their houses, and stairways by which they ascend.


34. And doors to their houses, and furnishings on which they recline.


35. And decorations. Yet all that is nothing but the stuff of this life. Yet the Hereafter, with your Lord, is for the righteous.


36. Whoever shuns the remembrance of the Most Gracious, We assign for him a devil, to be his companion.


37. They hinder them from the path, though they think they are guided.


38. Until, when He comes to Us, he will say, “If only there were between me and you the distance of the two Easts.” What an evil companion!


39. It will not benefit you on that Day, since you did wrong. You are partners in the suffering.


40. Can you make the deaf hear, or guide the blind, and him who is in evident error?


41. Even if We take you away, We will wreak vengeance upon them.


42. Or show you what We have promised them; for We have absolute power over them.


43. So adhere to what is revealed to you. You are upon a straight path.


44. It is a message for you, and for your people, and you will be questioned.


45. Ask those of Our messengers We sent before you: “Did We appoint gods besides the Most Gracious to be worshiped?”


46. We sent Moses with Our revelations to Pharaoh and his dignitaries. He said, “I am the Messenger of the Lord of the Worlds.”


47. But when he showed them Our signs, they started laughing at them.


48. Each sign We showed them was more marvelous than its counterpart. And We afflicted them with the plagues, so that they may repent.


49. They said, “O sorcerer, pray to your Lord for us, according to His pledge to you, and then we will be guided.”


50. But when We lifted the torment from them, they immediately broke their promise.


51. Pharaoh proclaimed among his people, saying, “O my people, do I not own the Kingdom of Egypt, and these rivers flow beneath me? Do you not see?


52. Am I not better than this miserable wretch, who can barely express himself?


53. Why are bracelets of gold not dropped on him, or angels came with him in procession?”


54. Thus he fooled his people, and they obeyed him. They were wicked people.


55. And when they provoked Our wrath, We took retribution from them, and We drowned them all.


56. Thus We made them a precedent and an example for the others.


57. And when the son of Mary was cited as an example, your people opposed.


58. They said, “Are our gods better, or he?” They cited him only for argument. In fact, they are a quarrelsome people.


59. He was just a servant whom We blessed, and We made him an example for the Children of Israel.


60. Had We willed, We would have made of you angels to be successors on earth.


61. He is a portent of the Hour, so have no doubt about it, and follow Me. This is a straight way.


62. And let not Satan divert you. He is an open enemy to you.


63. When Jesus came with the clarifications, he said, “I have come to you with wisdom, and to clarify for you some of what you differ about. So fear God, and obey me.


64. God is my Lord and your Lord, so worship Him—this is a straight path.”


65. But the factions differed among themselves. So woe to the wrongdoers from the suffering of a painful Day.


66. Are they only waiting for the Hour to come upon them suddenly, while they are unaware?


67. On that Day, friends will be enemies of one another, except for the righteous.


68. O My servants, you have nothing to fear on that Day, nor will you grieve.


69. Those who believed in Our revelations, and were submissive.


70. Enter the Garden, you and your spouses, Joyfully.


71. They will be served around with trays of gold, and cups. Therein is whatever the souls desire and delights the eyes. Therein you will stay forever.


72. Such is the Garden you are made to inherit, because of what you used to do.


73. Therein you will have abundant fruit, from which you eat.


74. As for the sinners, they will be in the torment of Hell forever.


75. It will never be eased for them. In it, they will be devastated.


76. We did them no injustice, but it was they who were the unjust.


77. And they will cry, “O Malek, Let your Lord finish us off.” He will say, “You are staying.”


78. We have given you the truth, but most of you hate the truth.


79. Have they contrived some scheme? We too are contriving.


80. Or do they think that We cannot hear their secrets and their conspiracies? Yes indeed, Our messengers are by them, writing down.


81. Say: “If the Most Gracious had a son, I would be the first to worship.”


82. Glorified be the Lord of the heavens and the earth, the Lord of the Throne, beyond what they describe.


83. So leave them to blunder and play, until they encounter their Day which they are promised. 


84. It is He who is God in heaven, and God on earth. He is the Wise, the Knower.


85. And blessed is He Who has sovereignty over the heavens and the earth and what is between them. He alone has knowledge of the Hour, and to Him you will be returned.


86. Those they invoke besides Him are incapable of intercession; only those who testify to the truth and have knowledge.


87. And if you asked them, who created them, they would say, “God.” Why then do they deviate?


88. As for his statement: “My Lord, these are a people who do not believe.”


89. Pardon them, and say, “Peace.” They will come to know.    

0 comments:

Post a Comment