Quran-E-Pak

सूरा-अल-कहफ़ | Surah 18

0

सूरा-अल-कहफ़

| मक्का कालीन | आयत  110| 

ग़ार

सूरा-अल-कहफ़ | Surah 18


अल्लाह के नाम से जो बहुत मेहरबान, रहम करने वाला है।

तमाम तारीफें अल्लाह के लिए हैं जिस ने अपने बन्दे (मुहम्मद स) पर (यह) किताब नाज़िल की, और उस में कोई कजी न रखी। (1) 

(बल्कि) ठीक सीधी (उतारी) ताकि डर सुनाए उस की तरफ़ से सख्त अज़ाब से, और मोमिनों को खुशखबरी दे, जो अच्छे अमल करते हैं कि उन के लिए अच्छा अजर है, (2) 

वह उस में हमेशा रहेंगे| (3)

और वह उन लोगों को डराए जिन्हों ने कहा अल्लाह ने बेटा बना लिया है। (4) 

उस का न उन्हें कोई इल्म है और न उन के बाप दादा को था, बड़ी है बात (जो) उन के मुंह से निकलती है, वह नहीं कहते मगर झूट। (5) 

तो शायद आप (स) उन के पीछे अपनी जान को हलाक करने वाले हैं, अगर वह ईमान न लाए इस बात पर, गम के मारे। (6) 

जो कुछ ज़मीन में है, बेशक हम ने उसे उस के लिए जीनत बनाया है ताकि हम उन्हें आज़माएं कि उन में कौन है अमल में बेहतर। (7) 

और जो कुछ इस (जमीन) पर है बेशक हम उसे (नाबूद कर के) साफ़ चटयल मैदान करने वाले हैं। (8) 

क्या तुम ने गुमान किया? कि कहफ़ (गार) और रकीम वाले हमारी निशानियों में से अजीब थे। (9) 

जब उन जवानों ने गार में पनाह ली तो उन्हों ने कहा, ऐ हमारे रब! हमें अपनी तरफ से रहमत दे, और हमारे काम में दुरुस्ती मुहैया कर| (10) 

पर हम ने पर्दा डाला उन के कानों पर, उन्हें गार में कई साल (सुलाया। (11) 

फिर हम ने उन्हें उठाया ताकि हम देखें दोनों गिरोहों में से किस ने खूब याद रखा है कि वह कितनी मुद्दत (गार में) रहे? (12) 

हम तुझ से ठीक ठीक उन का हाल बयान करते हैं, वह चन्द नौजवान थे, वह ईमान लाए अपने रब पर, और हम ने उन्हें हिदायत और ज़ियादा दी। (13)

और हम ने उन के दिलों पर गिरह लगा दी (दिल पुख्ता कर दिए) जब वह खड़े हुए तो उन्हों ने कहा हमारा रब परवरदिगार है आस्मानों का और जमीन का, हम उस के सिवाए हरगिज़ किसी को माबूद न पुकारेंगे (वरना) अलबत्ता उस वक्त हम ने बेजा बात कही। (14) 

यह है हमारी कौम, उस ने उस के सिवा और माबूद बना लिए, वह उन पर कोई वाजेह दलील क्यों नहीं लाते? पर कौन है उस से बड़ा जालिम जो अल्लाह पर झूट इफुतिरा करे। (15) 

और जब तुम ने उन से और जिन को वह अल्लाह के सिवा पूजते हैं उन से किनारा कर लिया है तो गार में पनाह लो, तुम्हारा रब तुम्हारे लिए अपनी रहमत फैलादेगा, और तुम्हारे काम में तुम्हारे लिए सहूलत मुहैया करेगा। (16) 

और तुम देखोगे जब धूप निकलती है, वह उन की गार से दाएं तरफ बच कर जाती है, और जब वह ढलती है तो उन से बाएं तरफ़ को कतरा जाती है, और वह गार की खुली जगह में हैं, यह अल्लाह की निशानियों में से है, जिसे हिदायत दे अल्लाह, सो वही हिदायत याफ्ता है और जिसे वह गुमराह करे तो उस के लिए हरगिज़ कोई रफ़ीक, सीधी राह दिखाने वाला न पाओगे| (17) 

और तू उन्हें बेदार समझे हालांकि वह सोए हुए हैं और हम उन्हें दाएं तरफ़ और बाएं तरफ़ (करवट) बदलवाते हैं, और उन का कुत्ता दोनों हाथ (पंजे) फैलाए हुए है देहलीज़ पर, अगर तू उन पर झांकता तो उन से पीठ फर कर भागता, और उन से दहशत में भर जाता। (18) 

और हम ने उसी तरह उन्हें उठाया ताकि वह आपस में एक दूसरे से सवाल करें, उन में से एक कहने वाले ने कहा तुम (यहां) कितनी देर रहे? उन्हों ने कहा हम रहे एक दिन या एक दिन का कुछ हिस्सा, उन्हों ने कहा तुम्हारा रब खूब जानता है तुम कितनी मुद्दत रहे हो? पर अपने में से एक को अपना यह रुपया दे कर भेजो शहर की तरफ, पर वह देखे कौन सा खाना पाकीज़ा तर है, तो वह उस से तुम्हारे लिए ले आए और नर्मी करे और किसी को तुम्हारी ख़बर न दे बैठे। (19) 

बेशक अगर वह तुम्हारी खबर पालेंगे तो वह तुम्हें संगसार कर देंगे या तुम्हें लौटा लेंगे अपनी मिल्लत में, और उस सूरत में तुम हरगिज़ कभी फलाह न पाओगे| (20) 

और उसी तरह हम ने (लोगों को) उन पर खबरदार किया ताकि वह जान लें कि अल्लाह का वादा सच्चा है, और यह कि क़ियामत में कोई शक नहीं, (याद करो) जब वह उन के मामले में आपस में झगड़ते थे, तो उन्हों ने कहा उन पर एक इमारत बनाओ, उन का रब उन्हें खूब जानता है। जो लोग उन के काम पर गालिब थे उन्हों ने कहा हम ज़रूर बनाएंगे उन पर एक मस्जिद (इबादतगाह)। (21) 

अब (कुछ) कहेंगे वह तीन हैं चौथा उन का कुत्ता है, और (कुछ) कहेंगे वह पाँच हैं और उन का छटा है उन का कुत्ता, बिन देखे फैकते हैं (अटकल के तुक्के चला रहे हैं), कुछ कहेंगे वह सात हैं और आठवां उन का कुत्ता है, आप (स) कह दें मेरा रब खूब जानता है उन की तेदाद, उन्हें सिर्फ थोड़े जानते हैं, पर सरसरी बहस के सिवा उन के (बारे में) न झगड़ो, और न पूछो उन के बारे में उन में से किसी से| (22) 

और हरगिज़ किसी काम को न कहना कि मैं कल करने वाला हूँ” (कल कर दूंगा), (23) 

मगर “यह कि अल्लाह चाहे (इनशा अल्लाह) और जब तू भूल जाए तो अपने रब को याद कर और कहो उम्मीद है कि मेरा रब मुझे हिदायत दे उस से ज़ियादा करीब की भलाई की। (24)

और वह उस गार में तीन सौ (300) साल रहे, और उन के ऊपर नौ (309 साल)। (25) 

आप (स) कह दें अल्लाह खूब जानता है वह कितनी मुद्दत ठहरे, उसी को है आस्मानों और ज़मीन का गैब, क्या (खूब) वह देखता है और क्या (खूब) वह सुनता है! उन के लिए उस के सिवा कोई मददगार नहीं, वह अपने हुक्म में किसी को शरीक नहीं करता। (26) 

और आप (स) पढ़ें जो आप (स) की तरफ आप (स) के रब की किताब वहि की गई है, उस की बातों को कोई बदलने वाला नहीं, और तुम हरगिज़ न पाओगे उस के सिवा कोई पनाह गाह। (27) 

और अपने आप को उन लोगों के साथ रोके (लगाए) रखो जो अपने रब को पुकारते हैं सुबह और शाम, वह उस की रजा चाहते हैं, और तुम्हारी आँखें उन से न फिरें कि तुम दुनिया की जिन्दगी की आराइश के तलबगार हो जाओ, और उस का कहा न मानो जिस का दिल हम ने अपने ज़िक्र से गाफिल कर दिया, और वह अपनी खाहिश के पीछे पड़ गया, और उस का काम हद से बढ़ा हुआ है। (28)

और आप (स) कह दें हक तुम्हारे रब की तरफ से है, पर जो चाहे सो ईमान लाए और जो चाहे सो न माने, हम ने बेशक तैयार की है जालिमों के लिए आग, उस की कन्नाते उन्हें घेर लेंगी, और अगर वह फ़र्याद करेंगे तो पिघले हुए ताम्बे के मानिंद (खौलते) पानी से दाद रसी किए जाएंगे, वह (उन के) मुँह भून डालेगा, बुरा है उन का मशरूब और बुरी है (उन की) आराम गाह (जहन्नम) (29) 

बेशक जो लोग ईमान लाए और उन्हों ने अमल किए नेक, यकीनन हम उस का अजर जाया नहीं करेंगे जिस ने अच्छा अमल किया। (30) 

यही लोग हैं उन के लिए हमेशगी के बागात हैं, बहती हैं उन के । नीचे नहरें, उस में उन्हें सोने के कंगन पहनाए जाएंगे, और वह कपड़े पहनेंगे सब्ज़ बारीक रेशम के और दबीज़ रेशम के, उस में वह मसहरियों पर तकिया लगाए हुए होंगे, अच्छा बदला और खूब है आराम गाह। (31) 

और आप (स) उन के लिए दो आदमियों का हाल बयान करें, हम ने उन में से एक के लिए दो (2) बाग बनाए अंगूरों के, और हम ने उन्हें खजूरों के दरखतों (की बाड़) से घेर लिया, और उन के दरमियान खेती रखी। (32) 

दोनों बाग अपने फल लाए, और उस (पैदावार) में कुछ कमी न करते थे, और हम ने उन दोनों के दरमियान में एक नहर जारी कर दी। (33) 

और उस के लिए (बहुत) फल था तो वह अपने साथी से बोला, मैं माल में तुझ से ज़ियादा तर हूँ, और आदमियों (जत्थे) के लिहाज़ से ज़ियादा बाइज्जत हूँ। (34)

और वह अपने बाग में दाखिल हुआ (इस हाल में कि) वह अपनी जान पर जुल्म कर रहा था, वह बोला मैं गुमान नहीं करता कि यह कभी बरबाद होगा। (35)

और मैं गुमान नहीं करता कि कियामत बरपा होने वाली है, और अगर मैं अपने रब की तरफ़ लौटाया गया तो मैं ज़रूर इस से बेहतर लौटने की जगह पाऊंगा। (36) 

उस के साथी ने उस से कहा और वह उस से बातें कर रहा था, क्या तू उस के साथ कुफ़ करता है? जिस ने तुझे मिट्टी से पैदा किया, फिर नुत्फ़े से, फिर उस ने तुझे बनाया (पूरा) मर्द। (37) 

लेकिन मैं (कहता हूँ। वही अल्लाह मेरा रब है, और मैं अपने रब के साथ किसी को शरीक नहीं करता। (38)

और क्यों न जब तू दाखिल हुआ अपने बाग में, तू ने कहा “माशा अल्लाह” (जो अल्लाह चाहे वही होता है। कोई कुव्वत नहीं मगर अल्लाह की (दी हुई) अगर तू मुझे अपने से कम तर देखता है माल में और औलाद में, (39) 

तो करीब है कि मेरा रब मुझे तेरे बाग से बेहतर दे और उस (तेरे बाग) पर आफत भेजे आस्मान से, फिर वह मिट्टी का चटयल मैदान हो कर रह जाए। (40) 

या उस का पानी खुश्क हो जाए, और तू हरगिज़ न कर सके उस को तलाश] (41) 

और उस के फल (अज़ाब में) घेर लिए गए और उस में जो उस ने खर्च किया था, वह उस पर अपना हाथ मलता रह गया और वह (बाग) अपनी छतरियों पर गिरा हुआ था और वह कहने लगा ऐ काश, मैं अपने रब के साथ किसी को शरीक न करता। (42)

और उस के लिए कोई जमाअत न हुई कि अल्लाह के सिवा उस की मदद करती, और वह बदला लेने के काबिल न था। (43) 

यहां इखतियार अल्लाह बरहक़ के लिए है, वही बेहतर है सवाब देने में, और बेहतर है बदला देने में। (44) 

और आप (स) उन के लिए बयान करें दुनिया की मिसाल (वह ऐसे है। जैसे हम ने आस्मान से पानी उतारा, फिर उस के जरीए जमीन का सब्ज़ा मिल जुल गया (खूब घना उगा) फिर वह चूरा चूरा हो गया कि उस को हवाएं उड़ाती हैं, और अल्लाह हर शै पर बड़ी कुदरत रखने वाला है। (45) 

माल और बेटे दुनिया की जिन्दगी की जीनत हैं, और बाकी रहने वाली नेकियां तेरे रब के नजदीक बेहतर है सवाब में, और बेहतर है आर्जू में| (46) 

और जिस दिन हम पहाड़ चलाएंगे, और तू ज़मीन को साफ़ मैदान देखेगा, और हम उन्हें जमा कर लेंगे, फिर हम उन में से किसी को न छोड़ेंगे| (47) 

और वह तेरे रब के सामने सफ़ बस्ता पेश किए जाएंगे, (आखिर) अलबत्ता तुम हमारे सामने आ गए जैसे हम ने तुम्हें पहली बार पैदा किया था, जबकि तुम समझते थे कि हम तुम्हारे लिए हरगिज़ कोई वक्ते मौऊद न ठहराएंगे। (48) 

और रखी जाएगी किताब, जो उस में (लिखा होगा) सो तुम मुजरिमों को उस से डरते हुए देखोगे, और वह कहेंगे हाए हमारी शामते आमाल! कैसी है यह तहरीर! यह नहीं छोड़ती छोटी सी बात और न बड़ी बात मगर उसे कलम बन्द किए हुए है, और वह पा लेंगे जो कुछ उन्हों ने किया (अपने) सामने, और तुम्हारा रब किसी पर जुल्म नहीं करेगा। (49) 

और (याद करो) जब हम ने फ़रिश्तों से कहा तुम सिजदा करो आदम (अ) को तो (उन) सब ने सिजदा किया सिवाए इब्लीस के, वह (कौमे) जिन से था, और वह अपने रब के हुक्म से बाहर निकल गया, सो क्या। तुम उस को और उस की औलाद को मेरे सिवाए दोस्त बनाते हो? और वह तुम्हारे दुश्मन हैं, बुरा है जालिमों के लिए बदल| (50)


मैं ने उन्हें न आस्मानों और जमीन के पैदा करने (के वक्त) हाज़िर किया (बुलाया) और न खुद उन के पैदा करते (वक्त), और मैं गुमराह करने वालों को (दस्त ओ) बाजू बनाने वाला नहीं हूँ। (51) 

और जिस दिन वह (अल्लाह) फ़रमाएगा कि बुलाओ मेरे शरीकों को जिन्हें तुम ने (माबूद) गुमान किया था, पर वह उन्हें पुकारेंगे तो वह जवाब न देंगे, और हम उन के दरमियान हलाकत की जगह बना देंगे। (52) 

और देखेंगे मुमि आग, तो वह समझ जाएंगे कि वह उस में गिरने वाले हैं, और वह उस से (बच निकलने की) कोई राह न पाएंगे। (53) 

और हम ने अलबत्ता इस कुरआन में लोगों के लिए फेर फेर कर हर किस्म की मिसालें बयान की हैं, और इन्सान हर शै से ज़ियादा झगड़ालू है। (54) 

और लोगों को किसी बात ने) नहीं रोका कि वह ईमान ले आएं जब कि उन के पास हिदायत आ गई और वह अपने रब से बख्शिश मांगें, सिवाए इस के कि उन के पास पहलों की रविश आए या उन के पास आए सामने का अजाब। (55) 

और हम रसूल नहीं भेजते मगर खुशखबरी देने वाले और डर सुनाने वाले, और झगड़ा करते हैं काफ़िर नाहक़ बातों के साथ, ताकि वह उस से हक़ (बात) को फुसला दें, और उन्हों ने बनाया मेरी आयतों को और जिस से वह डराए गए एक मज़ाक़| (56) 

और उस से बड़ा ज़ालिम कौन जिसे उस के रब की आयतों से समझाया गया तो उस ने उस से मुंह फेर लिया, और भूल गया जो उस के दोनों हाथों ने (उस ने) आगे भेजा है, बेशक हम ने उन के दिलों पर पर्दै डाल दिए हैं कि वह इस कुरआन को समझ सकें और उन के कानों में गिरानी है (बहरे हैं) और अगर तुम उन्हें हिदायत की तरफ़ बुलाओ तो जब भी वह हरगिज़ हिदायत न पाएंगे कभी भी। (57)

और तुम्हारा रब बख्शने वाला, रहमत वाला है। अगर उन के किए पर वह उन का मुआवजा करे तो वह जल्द भेज दे उन के लिए अजाब, बल्कि उन के लिए एक वक्त मुकर्रर है और वह हरगिज़ उस के वरे पनाह की जगह न पाएंगे। (58) 

और उन बस्तियों को जब उन्हों ने जुल्म किया हम ने हलाक कर दिया, और हम ने उन की तबाही के लिए एक वक्त मुकर्रर किया। (59) 

और (याद करो) जब मूसा (अ) ने अपने शागिर्द से कहा मैं हटूंगा नहीं (चलता रहूँगा) यहां तक कि पहुंच जाऊँ दो (2) दर्याओं के मिलने । की जगह (संगम पर) या मैं मुद्दते दराज़ चलता रहूंगा। (60) 

फिर जब वह दोनों (दर्याओं) के संगम पर पहुंचे तो वह अपनी मछली भूल गए तो उस (मछली) ने अपना रास्ता बना लिया दर्या में सुरंग की तरह। (61) 

फिर जब वह आगे चले तो मूसा (अ) ने अपने शागिर्द को कहा हमारे लिए सुबह का खाना लाओ, अलबत्ता हम ने अपने इस सफ़र से बहुत (तकलीफ़) थकान पाई है। (62) 

उस ने कहा क्या आप ने देखा? जब हम पत्थर के पास ठहरे तो बेशक मैं मछली भूल गया और मुझे नहीं भुलाया मगर शैतान ने, कि मैं (आप से) उस का जिक्र करूं, और उस ने बना लिया अपना रास्ता दर्या में अजीब तरह से| (63) 

मूसा (अ) ने कहा यही है (वह मुकाम) जो हम चाहते थे, फिर वह दोनों लौटे अपने निशानाते कदम पर देखते हुए। (64) 

फिर उन्हों ने हमारे बन्दों में से एक बन्दा (खिज़ अ) को पाया, उसे हम ने अपने पास से रहमत दी, और हम ने उसे अपने पास से इल्म दिया। (65) 

मूसा (अ) ने उस से कहा क्या मैं तुम्हारे साथ चलूँ? इस (बात) पर कि तुम मुझे सिखा दो इस भली राह में से जो तुम्हें सिखाई गई है। (66) 

उस (खिज़ अ) ने कहा बेशक तू मेरे साथ हरगिज़ सब न कर सकेगा। (67) 

और तू उस पर कैसे सबर कर सकेगा जिस का तू ने वाकिफ़ियत से अहाता नहीं किया (जिस से तू वाकिफ़ नहीं। (68) 

मूसा (अ) ने कहा अगर अल्लाह ने चाहा तो तुम जल्द मुझे पाओगे सब करने वाला, और मैं तुम्हारी किसी बात की नाफरमानी न करूंगा। (69) 

खिज (अ) ने कहा पर अगर तुझे मेरे साथ चलना है तो मुझ से न पूछना किसी चीज़ से मुतअश्विक, यहां तक कि मैं खुद तुझ से जिक्र करूँ। (70) 

फिर वह दोनों चले यहां तक कि जब वह दोनों कश्ती में सवार हुए, उस (खिज अ) ने उस में सुराख कर दिया, मूसा (अ) ने कहा तुम ने उस में सुराख कर दिया ताकि तुम उस के सवारों को गर्क कर दो, अलबत्ता तुम ने एक भारी (खतरे की) बात की है। (71)

खिज़ (अ) ने कहा क्या मैं ने नहीं कहा था? कि तू मेरे साथ हरगिज़ सब न कर सकेगा। (72) 

मूसा (अ) ने कहा आप उस पर मेरा मुआखजा न करें जो मैं भूल गया और मेरे मामले में मुझ पर मुश्किल न डालें। (73) 

फिर वह दोनों चले यहां तक कि वह एक लड़के को मिले तो उस (खिज़ अ) ने उसे क़त्ल कर दिया। मूसा (अ) ने कहा क्या तुम ने एक पाक जान को जान (के बदले के) बगैर कत्ल कर दिया, अलबत्ता तुम ने एक नापसन्दीदा काम किया। (74) 

खिज (अ) ने कहा कि क्या मैं ने तुझ से नहीं कहा था कि तू मेरे साथ हरगिज़ सबर न कर सकेगा? (75) 

मूसा (अ) ने कहा अगर इस के बाद मैं तुम से किसी चीज से (मुतअखिक) पूडूं तो मुझे अपने साथ न रखना, अलबत्ता तुम मेरी तरफ़ से पहुंच गए हो (हदे) उज़र को| (76) 

फ़िर वह दोनों चले यहां तक कि एक गावे वालों के पास आए, उन्हों ने उस के बाशिन्दों से खाना मांगा तो उन्हों ने इन्कार कर दिया उन की जियाफत करने से, फिर उन्हों ने वहां एक दीवार देखी जो गिरा चाहती थी तो खिज़ (अ) ने उसे सीधा कर दिया, मूसा (अ) ने कहा अगर तम चाहते तो उस पर तम उजरत ले लते। (77) 

उस ने कहा यह मेरे और तुम्हारे दरमियान जुदाई है! अब मैं तुम्हें ताबीर (हक़ीक़ते हाल) बताए देता हूँ जिस पर तुम सब न कर सके| (78) 

रही कश्ती! सो वह चन्द गरीब लोगों की थी जो दर्या में काम (मेहनत मजदूरी) करते थे और उन के आगे एक बादशाह था जो हर (अच्छी) कश्ती को जबरदस्ती पकड़ लेता (छीन लेता) था, सो मैं ने चाहा कि उसे ऐबदार कर दूं। (79) 

और रहा लड़का! तो उस के माँ बाप दोनों मोमिन थे, सो हमें अन्देशा हुआ कि वह उन्हें सरकशी और कुफ़ में न फंसादे| (80) 

बस हम ने इरादा किया कि उन दोनों को उन का रब बदला दे (जो पाकीज़गी) में उस से बेहतर और शफ़क़त में बहुत जियादा करीब हो। (81)

और रही दीवार! सो वह थी शहर के दो (2) यतीम बच्चों की, और उस के नीचे उन दोनों के लिए। खजाना है, और उन का बाप नेक था, सो तुम्हारे रब ने चाहा कि वह अपनी जवानी को पहुँचें तो वह दोनों तुम्हारे रब की रहमत से अपना खज़ाना निकालें, और यह मैं ने नहीं किया अपनी मरजी से, यह है (वह) हक़ीक़त! जिस पर तुम सब न कर सके| (82) 

और वह आप (स) से पूछते हैं जुलकरनैन की बाबत, फ़रमा दें, मैं तुम्हारे सामने अभी उस का कुछ हाल पढ़ता (बयान करता हूँ। (83) 

बेशक हम ने उस को जमीन में कुदरत दी और हम ने उसे हर शै का सामान दिया था। (84) 

सो वह एक सामान के पीछे पड़ा, (85) 

यहां तक कि वह सूरज के गुरूब होने के मुकाम पर पहुंचा, उस ने उसे पाया (देखा) कि वह दलदल की नदी में डूब रहा है, और उस के नजदीक उस ने एक कौम पाई, हम ने कहा ऐ जुलकरनैन! (तुझे इखतियार है, चाहे तू सजा दे, चाहे उन से कोई भलाई इतियार करे। (86) 

उस ने कहा, अच्छा! जिस ने जुल्म । किया तो जल्द हम उसे सजा देंगे, फिर वह अपने रब की तरफ़ लौटाया जाएगा तो वह उसे सख्त अज़ाब देगा। (87) 

और अच्छा! जो ईमान लाया और उस ने अमल किए नेक, तो उस के लिए बदला है भलाई, और अनकरीब हम उस के लिए अपने काम में आसानी (की बात) कहेंगे| (88) 

फिर वह एक (और) सामान के पीछे पड़ा। (89) 

यहां तक कि जब वह सूरज के तुलूअ होने के मुकाम पर पहुंचा तो उस को पाया (देखा) कि वह एक ऐसी कौम पर तुलूअ हो रहा है जिन के लिए हम ने उस (सूरज) के आगे नहीं बनाया था कोई पर्दा (ओट)। (90) 

यह है (हकीक़त) और जो कुछ उस के पास था उसकी ख़बर हमारे अहाता-ए-(इल्म) में है। (91) फिर वह (एक और सामान के पीछे पड़ा। (92) 

याहं तक कि जब वह पहुंचा दो पहाड़ों के दरमियान, उस ने उन दोनों के बीच में एक कौम पाई, वह लगते न थे कि कोई बात समझें। (93) 

अन्हों ने कहा ऐ जुलकरनैन! बेशक याजूज और माजूज ज़मीन में फ़सादी हैं तो क्या हम तेरे लिए (जमा) कर दें कुछ माल? ता कि हमारे और उन के दरमियान एक दीवार बना दे| (94) 

उस ने कहा जिस पर मुझे मेरे रब ने कुदरत दी वह बेहतर है, पर तुम मेरी मदद करो कुव्वते (बाजू) से, मैं तुम्हारे और उन के दरमियान एक आड़ बना दूंगा| (95) 

मझे लोहे के तखते ला दो, यहां तक कि जब उस ने बराबर कर दिया दोनों पहाड़ों के दरमियान, उस ने कहा (अब) धोंको, यहां तक कि जब (धोंक कर) उसे आग कर दिया, उस ने कहा मेरे पास लाओ कि मैं उस पर पिघला हुआ तांबा डालूँ, (96) 

फिर वह (याजूज माजूज) न उस पर चढ़ सकेंगे, और न उस पर नकब लगा सकेंगे। (97) 

उस ने कहा यह मेरे रब की (तरफ़) से रहमत है, पर जब आएगा मेरे रब का वादा (मकरैरा वक्त) वह उस को हमवार कर देगा और मेरे रब का वादा सच्चा है। (98) 

और हम छोड़ देंगे उन के बाज़ को उस दिन रेला मारते हुए एक दूसरे के अन्दर, और सूर फूंका जाएगा, फिर हम उन सब को जमा करेगें| (99) 

और हम उस दिन जहन्नम सामने कर देंगे काफ़िरों के बिलकुल सामने| (100)

और मेरे जिक्र से जिन की आँखें पर्दा-ए-(गफलत) में थीं, वह सुनने की ताक़त न रखते थे (सुन न सकते थे)। (101) 

जिन लोगों ने कुफ़ किया, क्या वह गुमान करते हैं? कि वह मेरे बन्दों को बना लेंगे मेरे सिवा कारसाज़ | बेशक हम ने तैयार किया जहन्नम को काफिरों की जियाफ़त के लिए। (102) 

फ़रमा दें क्या हम तुम्हें बतलाएं आमाल के लिहाज से बदतरीन घाटे में (कौन हैं)! (103) 

वह लोग जिन की बरबाद हो गई कोशिश दुनिया की जिन्दगी में, और वह खयाल करते हैं कि वह अच्छे काम कर रहे हैं। (104) 

यही लोग हैं जन्हों ने इन्कार किया अपने रब की आयतों का और उस की मुलाकात का, पर अकारत गए उन के अमल, पर कियामत के दिन उन के लिए कोई वज़न काइम न करेंगे (उन के अमल बे वजन होंगे)। (105) 

यह उन का बदला है जहन्नम, इस लिए कि उन्हों ने कुफ़ किया और मेरी आयतों को और मेरे रसूलों को हँसी मज़ाक़ ठहराया। (106) 

बेशक जो लोग ईमान लाए और उन्हों ने नेक अमल किए उन के लिए जियाफ़त है फिरदौस (बहिशत) के बागात। (107) 

उन में हमेशा रहेगें, वह वहां से जगह बदलना न चाहेंगे| (108) 

फ़रमा दें अगर समन्दर मेरे रब की बातें (लिखने के लिए) रोशनाई बन जाए तो समन्दर (का पानी) ख़तम हो जाएगा उस से पहले कि मेरे रब की बातें ख़तम हों अगरचे हम उस की मदद को उस जैसा (और समन्दर भी) ले आएं। (109) 

आप (स) फ़रमा दें कि मैं तुम जैसा बशर हूँ (अलबत्ता) मेरी तरफ़ वहि की जाती है, तुम्हारा माबूद माबूदे वाहिद है, सो जो अपने रब की मुलाकात की उम्मीद रखता है उसे चाहिए कि वह अच्छे अमल करे और वह अपने रब की इबादत में किसी को शरीक न करे। (110)

***

18. THE CAVE

(al-Kahf)

In the name of God, the Gracious, the Merciful.

1. Praise be to God, who revealed the Book to His servant, and allowed in it no distortion.


2. Valuable—to warn of severe punishment from Himself; and to deliver good news to the believers who do righteous deeds, that they will have an excellent reward.


3. In which they will abide forever.


4. And to warn those who say, “God has begotten a son.”


5. They have no knowledge of this, nor did their forefathers. Grave is the word that comes out of their mouths. They say nothing but a lie.


6. Perhaps you may destroy yourself with grief, chasing after them, if they do not believe in this information.


7. We made what is upon the earth an ornament for it, to test them as to which of them is best in conduct.


8. And We will turn what is on it into barren waste.


9. Did you know that the People of the Cave and the Inscription were of Our wondrous signs?


10. When the youths took shelter in the cave, they said, “Our Lord, give us mercy from Yourself, and bless our affair with guidance.”


11. Then We sealed their ears in the cave for a number of years.


12. Then We awakened them to know which of the two groups could better calculate the length of their stay.


13. We relate to you their story in truth. They were youths who believed in their Lord, and We increased them in guidance.


14. And We strengthened their hearts, when they stood up and said, “Our Lord is the Lord of the heavens and the earth; we will not call on any god besides Him, for then we would have spoken an outrage.”


15. “These people, our people, have taken to themselves gods other than Him. Why do they not bring a clear proof concerning them? Who, then, does greater wrong than he who invents lies and attributes them to God?” 16. “Now that you have withdrawn from them, and from what they worship besides God, take shelter in the cave. And your Lord will unfold His mercy for you, and will set your affair towards ease.”


17. You would have seen the sun, when it rose, veering away from their cave towards the right, and when it sets, moving away from them to the left, as they lay in the midst of the cave. That was one of God’s wonders. He whom God guides is truly guided; but He whom God misguides, for him you will find no directing friend.


18. You would think them awake, although they were asleep. And We turned them over to the right, and to the left, with their dog stretching its paws across the threshold. Had you looked at them, you would have turned away from them in flight, and been filled with fear of them.


19. Even so, We awakened them, so that they may ask one another. A speaker among them said, “How long have you stayed?” They said, “We have stayed a day, or part of a day.” They said, “Your Lord knows best how long you have stayed.” “Send one of you to the city, with this money of yours, and let him see which food is most suitable, and let him bring you some provision thereof. And let him be gentle, and let no one become aware of you.”


20. “If they discover you, they will stone you, or force you back into their religion; then you will never be saved.”


21. So it was, that We caused them to be discovered, that they would know that the promise of God is true, and that of the Hour there is no doubt. As they were disputing their case among themselves, they said, “Build over them a building.” Their Lord knows best about them. Those who prevailed over their case said, “We will set up over them a place of worship.”


22. They will say, “Three, and their fourth being their dog.” And they will say, “Five, and their sixth being their dog,” guessing at the unknown. And they will say, “Seven, and their eighth being their dog.” Say, “My Lord knows best their number.” None knows them except a few. So do not argue concerning them except with an obvious argument, and do not consult any of them about them.


23. And never say about anything, “I will do that tomorrow.”


24. Without saying, “If God wills.” And remember your Lord if you forget, and say, “Perhaps my Lord will guide me to nearer than this in integrity.”


25. And they stayed in their cave for three hundred years, adding nine.


26. Say, “God knows best how long they stayed.” His is the mystery of the heavens and the earth. By Him you see and hear. They have no Guardian apart from Him, and He shares His Sovereignty with no one.


27. And recite what was revealed to you from the Book of your Lord. There is no changing His words, and you will find no refuge except in Him.


28. And content yourself with those who pray to their Lord morning and evening, desiring His Presence. And do not turn your eyes away from them, desiring the glitter of this world. And do not obey him whose heart We have made heedless of Our remembrance—so he follows his own desires—and his priorities are confused.


29. And say, “The truth is from your Lord. Whoever wills—let him believe. And whoever wills—let him disbelieve. We have prepared for the unjust a Fire, whose curtains will hem them in. And when they cry for relief, they will be relieved with water like molten brass, which scalds the faces. What a miserable drink, and what a terrible place.


30. As for those who believe and lead a righteous life—We will not waste the reward of those who work righteousness.


31. These will have the Gardens of Eden, beneath which rivers flow. Reclining on comfortable furnishings, they will be adorned with bracelets of gold, and will wear green garments of silk and brocade. What a wonderful reward, and what an excellent resting-place.


32. And cite for them the parable of two men. To one of them We gave two gardens of vine, and We surrounded them with palms-trees, and We placed between them crops.


33. Both gardens produced their harvest in full, and suffered no loss. And We made a river flow through them.


34. And thus he had abundant fruits. He said to his friend, as he conversed with him, “I am wealthier than you, and greater in manpower.”


35. And he entered his garden, wronging himself. He said, “I do not think this will ever perish.”


36. “And I do not think the Hour is coming. And even if I am returned to my Lord, I will find something better than this in return.”


37. His friend said to him, as he conversed with him, “Are you being ungrateful to Him who created you from dust, then from a sperm-drop, then evolved you into a man?


38. But as for me, He is God, my Lord, and I never associate with my Lord anyone.


39. When you entered your garden, why did you not say, “As God wills; there is no power except through God”? Although you see me inferior to you in wealth and children.


40. Perhaps my Lord will give me something better than your garden, and release upon it thunderbolts from the sky, so it becomes barren waste.


41. Or its water will sink into the ground, and you will be unable to draw it.”


42. And ruin closed in on his crops, and so he began wringing his hands over what he had invested in it, as it lays fallen upon its trellises. And he was saying, “I wish I never associated anyone with my Lord.”


43. He had no faction to help him besides God, and he was helpless.


44. That is because authority belongs to God, the True. He is Best in rewarding, and Best in requiting.


45. And cite for them the parable of the present life: it is like water that We send down from the sky; the plants of the earth absorb it; but then it becomes debris, scattered by the wind. God has absolute power over everything.


46. Wealth and children are the adornments of the present life; but the things that last, the virtuous deeds, are better with your Lord for reward, and better for hope.


47. On the Day when We set the mountains in motion; and you see the earth emerging; and We gather them together, and leave none of them behind.


48. They will be presented before your Lord in a row. “You have come to Us as We created you the first time. Although you claimed We would not set a meeting for you.”


49. And the book will be placed, and you will see the sinners fearful of its contents. And they will say, “Woe to us! What is with this book that leaves nothing, small or big, but it has enumerated it?” They will find everything they had done present. Your Lord does not wrong anyone.


50. We said to the angels, “Bow down to Adam.” So they bowed down, except for Satan. He was of the jinn, and he defied the command of his Lord. Will you take him and his offspring as lords instead of Me, when they are an enemy to you? Evil is the exchange for the wrongdoers.


51. I did not call them to witness the creation of the heavens and the earth, nor their own creation; and I do not take the misleaders for assistants.


52. On the Day when He will say, “Call on My partners whom you have claimed.” They will call on them, but they will not answer them. And We will place between them a barrier.


53. And the sinners will see the Fire, and will realize that they will tumble into it. They will find no deliverance from it.


54. We have elaborated in this Quran for the people every kind of example, but the human being is a most argumentative being.


55. What prevented people from accepting faith, when guidance has come to them, and from seeking their Lord’s forgiveness? Unless they are waiting for the precedent of the ancients to befall them, or to have the punishment come upon them face to face.


56. We send the messengers only as deliverers of good news and warners. Those who disbelieve argue with false argument, in order to defeat the truth thereby. They take My Verses, and the warnings, for a joke.


57. Who does greater wrong than he, who, when reminded of his Lord’s revelations, turns away from them, and forgets what his hands have put forward? We have placed coverings over their hearts, lest they understand it, and heaviness in their ears. And if you call them to guidance, they will not be guided, ever.


58. Your Lord is the Forgiver, Possessor of Mercy. Were He to call them to account for what they have earned, He would have hastened the punishment for them. But they have an appointment from which they will find no escape.


59. And these towns—We destroyed them when they committed injustices, and We set for their destruction an appointed time.


60. Recall when Moses said to his servant, “I will not give up until I reach the junction of the two rivers, even if it takes me years.”


61. Then, when they reached the junction between them, they forgot about their fish. It found its way into the river, slipping away.


62. When they went further, he said to his servant, “Bring us our lunch; we were exposed in our travel to much fatigue.”


63. He said, “Do you remember when we rested by the rock? I forgot about the fish. It was only the devil who made me forget it. And so it found its way to the river, amazingly.”


64. He said, “This is what we were seeking.” And so they turned back retracing their steps.


65. Then they came upon a servant of Ours, whom We had blessed with mercy from Us, and had taught him knowledge from Our own.


66. Moses said to him, “May I follow you, so that you may teach me some of the guidance you were taught?”


67. He said, “You will not be able to endure with me.


68. And how will you endure what you have no knowledge of?”


69. He said, “You will find me, God willing, patient; and I will not disobey you in any order of yours.”


70. He said, “If you follow me, do not ask me about anything, until I myself make mention of it to you.”


71. So they set out. Until, when they had boarded the boat, he holed it. He said, “Did you hole it, to drown its passengers? You have done something awful.”


72. He said, “Did I not tell you that you will not be able to endure with me?”


73. He said, “Do not rebuke me for forgetting, and do not make my course difficult for me.”


74. Then they set out. Until, when they encountered a boy, he killed him. He said, “Did you kill a pure soul, who killed no one? You have done something terrible.”


75. He said, “Did I not tell you that you will not be able to endure with me?”


76. He said, “If I ask you about anything after this, then do not keep company with me. You have received excuses from me.”


77. So they set out. Until, when they reached the people of a town, they asked them for food, but they refused to offer them hospitality. There they found a wall about to collapse, and he repaired it. He said, “If you wanted, you could have obtained a payment for it.”


78. He said, “This is the parting between you and me. I will tell you the interpretation of what you were unable to endure.


79. As for the boat, it belonged to paupers working at sea. I wanted to damage it because there was a king coming after them seizing every boat by force.


80. As for the boy, his parents were believers, and we feared he would overwhelm them with oppression and disbelief.


81. So we wanted their Lord to replace him with someone better in purity, and closer to mercy.


82. And as for the wall, it belonged to two orphaned boys in the town. Beneath it was a treasure that belonged to them. Their father was a righteous man. Your Lord wanted them to reach their maturity, and then extract their treasure—as a mercy from your Lord. I did not do it of my own accord. This is the interpretation of what you were unable to endure.”


83. And they ask you about Zul-Qarnain. Say, “I will tell you something about him.”


84. We established him on earth, and gave him all kinds of means.


85. He pursued a certain course.


86. Until, when he reached the setting of the sun, he found it setting in a murky spring, and found a people in its vicinity. We said, “O Zul-Qarnain, you may either inflict a penalty, or else treat them kindly.”


87. He said, “As for him who does wrong, we will penalize him; then he will be returned to his Lord, and He will punish him with an unheard-of torment.


88. “But as for him who believes and acts righteously, he will have the finest reward, and We will speak to him of Our command with ease.”


89. Then he pursued a course.


90. Until, when he reached the rising of the sun, he found it rising on a people for whom We had provided no shelter from it.


91. And so it was. We had full knowledge of what he had. 


92. Then he pursued a course.


93. Until, when he reached the point separating the two barriers, he found beside them a people who could barely understand what is said.


94. They said, “O Zul-Qarnain, the Gog and Magog are spreading chaos in the land. Can we pay you, to build between us and them a wall?”


95. He said, “What my Lord has empowered me with is better. But assist me with strength, and I will build between you and them a dam.”


96. “Bring me blocks of iron.” So that, when he had leveled up between the two cliffs, he said, “Blow.” And having turned it into a fire, he said, “Bring me tar to pour over it.”


97. So they were unable to climb it, and they could not penetrate it.


98. He said, “This is a mercy from my Lord. But when the promise of my Lord comes true, He will turn it into rubble, and the promise of my Lord is always true.”


99. On that Day, We will leave them surging upon one another. And the Trumpet will be blown, and We will gather them together.


100. On that Day, We will present the disbelievers to Hell, all displayed.


101. Those whose eyes were screened to My message, and were unable to hear.


102. Do those who disbelieve think that they can take My servants for masters instead of Me? We have prepared Hell for the hospitality of the faithless.


103. Say, “Shall We inform you of the greatest losers in their works?”


104. “Those whose efforts in this world are misguided, while they assume that they are doing well.”


105. It is they who rejected the communications of their Lord, and the encounter with Him. So their works are in vain. And on the Day of Resurrection, We will consider them of no weight.


106. That is their requital—Hell—on account of their disbelief, and their taking My revelations and My messengers in mockery.


107. As for those who believe and do righteous deeds, they will have the Gardens of Paradise for hospitality.


108. Abiding therein forever, without desiring any change therefrom.


109. Say, “If the ocean were ink for the words of my Lord, the ocean would run out, before the words of my Lord run out,” even if We were to bring the like of it in addition to it.


110. Say, “I am only a human being like you, being inspired that your god is One God. Whoever hopes to meet his Lord, let him work righteousness, and never associate anyone with the service of his Lord.”     

0 comments:

Post a Comment